{"_id":"687665f1f89c73f3e6068d96","slug":"gwalior-woman-living-in-live-in-relationship-died-youth-arrested-for-admitting-her-to-hospital-on-fake-id-2025-07-15","type":"story","status":"publish","title_hn":"Gwalior: लिव-इन में रह रही बिहार की महिला की मौत, फर्जी नाम-पते पर अस्पताल में भर्ती कर फरार हुआ युवक गिरफ्तार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Gwalior: लिव-इन में रह रही बिहार की महिला की मौत, फर्जी नाम-पते पर अस्पताल में भर्ती कर फरार हुआ युवक गिरफ्तार
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, ग्वालियर
Published by: हिमांशु प्रियदर्शी
Updated Tue, 15 Jul 2025 08:00 PM IST
विज्ञापन
सार
Gwalior News: ग्वालियर एसपी धर्मवीर सिंह ने बताया कि महिला को अस्पताल में छोड़कर भागने वाले युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है। पूछताछ में उसने बताया कि वह महिला के साथ तीन साल से लिव-इन में रह रहा था। पढ़ें पूरी खबर...।

फरार युवक को पुलिस ने किया गिरफ्तार (सांकेतिक)
- फोटो : AI Image- Freepik
विज्ञापन
विस्तार
ग्वालियर जिले के मुरार स्थित जिला अस्पताल में उस समय सनसनी फैल गई, जब एक गंभीर हालत में लाई गई महिला की इलाज के दौरान मौत हो गई और उसे भर्ती कराने वाला व्यक्ति अस्पताल से फर्जी नाम-पते देकर भाग गया।

Trending Videos
इस पूरे मामले का खुलासा अस्पताल में लगे CCTV कैमरे और ऑटो के नंबर की मदद से हुआ। जांच में जो तथ्य सामने आए, वह चौंकाने वाले हैं। बताया जा रहा है कि मृतका महिला पिछले तीन वर्षों से युवक के साथ लिव-इन रिलेशनशिप में रह रही थी और उसकी कोई पहचान न होने के चलते युवक डर गया था कि कहीं पुलिस कार्रवाई न कर दे, इसलिए वह महिला को अस्पताल में छोड़कर भाग गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
यह भी पढ़ें- Sehore News: उमा भारती का लव जिहाद पर बड़ा बयान, बोलीं- सिर्फ कानून नहीं, बच्चों को संस्कार देना जरूरी
तीन साल से बिना शादी रह रहे थे साथ
पुलिस की पूछताछ में पता चला है कि मृतका महिला का नाम सोनी था, जो बिहार राज्य की रहने वाली थी। आरोपी युवक, भिंड जिले के मालनपुर का निवासी है। उसने बताया कि वह तीन साल पहले ग्वालियर रेलवे स्टेशन पर महिला से मिला था। धीरे-धीरे दोनों के बीच संबंध बने और वे पति-पत्नी की तरह एक किराए के मकान में साथ रहने लगे। लेकिन उनके बीच कोई कानूनी विवाह नहीं हुआ था, न ही महिला के पास कोई पहचान पत्र था।
कीड़े ने काटा, हालत बिगड़ने पर पहुंचाया अस्पताल
घटना के दिन सुबह किसी जहरीले कीड़े के काटने से महिला की तबीयत बिगड़ गई। घबराए युवक ने मकान मालिक और एक ऑटो चालक की मदद से महिला को मुरार जिला अस्पताल पहुंचाया। चूंकि महिला की कोई पहचान नहीं थी और दोनों बिना विवाह साथ रह रहे थे, युवक को डर हुआ कि कहीं यह मामला पुलिस केस में न बदल जाए। इसी डर में उसने अस्पताल में महिला को फर्जी नाम और मोबाइल नंबर के साथ भर्ती कराया और मौके से फरार हो गया।
CCTV और ऑटो नंबर ने खोली सच्चाई
अस्पताल प्रशासन ने जब महिला की गंभीर हालत देखी और पूछताछ शुरू की तो कोई सही जानकारी नहीं मिली। इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई, जिसके बाद पुलिस ने CCTV फुटेज खंगाले और महिला को लाने वाले ऑटो का नंबर ट्रेस किया। इसी कड़ी में पुलिस आरोपी युवक तक पहुंच गई और उसे गिरफ्तार कर लिया।
यह भी पढ़ें- Sagar News: यूरिया की किल्लत से जूझते किसान, बारिश में भीगते दिन भर लाइन लगाने के बाद भी नहीं मिल रहा खाद
ग्वालियर एसपी धर्मवीर सिंह ने बताया कि महिला को अस्पताल में छोड़कर भागने वाले युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है। पूछताछ में उसने बताया कि वह महिला के साथ तीन साल से लिव-इन में रह रहा था। लेकिन उनके पास शादी का कोई प्रमाण नहीं है। उन्होंने कहा कि मृतक महिला की मौत किस कारण से हुई, यह स्पष्ट करने के लिए पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है। साथ ही यह भी जांच की जा रही है कि क्या महिला को समय रहते अस्पताल लाया गया था या नहीं। साथ ही यह भी देखा जाएगा कि कहीं इस संबंध में कोई और साजिश तो नहीं थी।