{"_id":"68ada274dc47dec78b039a3c","slug":"old-lady-arrived-at-public-hearing-with-dozen-broken-locks-of-her-house-harda-news-c-1-1-noi1224-3329320-2025-08-26","type":"story","status":"publish","title_hn":"MP: 'भीख मांगकर लौटती हूं तो ताला टूटा मिलता है', महिला के घर 12 बार चोरी, अब तक टूटे ताले भी अफसरों को दिखाए","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
MP: 'भीख मांगकर लौटती हूं तो ताला टूटा मिलता है', महिला के घर 12 बार चोरी, अब तक टूटे ताले भी अफसरों को दिखाए
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, हरदा
Published by: हरदा ब्यूरो
Updated Tue, 26 Aug 2025 08:42 PM IST
विज्ञापन
सार
साहब! मेरे घर में 12 बार चोरी हो चुकी है। घर में डाला लगाकर भीख मांगने के लिए जाती हूं, वापस आने पर ताला टूटा मिलता है। घर में रखा आटा, भीख में मिले रुपये और दस्तावेज सब चोरी हो गया है। ये अनोखी गुहार एक बजुर्ग महिला की है।

घर के दर्जन भर टूटे ताले लेकर जनसुनवाई में पहुंची बुजुर्ग महिला।
विज्ञापन
विस्तार
मध्यप्रदेश के हरदा जिले में मंगलवार को हुई जनसुनवाई में एक बुजुर्ग महिला अनोखी शिकायत लेकर पहुंचीं। उन्होंने गुहार लगाते हुए अफसरों को बताया कि उनके घर के ताले कोई अज्ञात व्यक्ति बार-बार तोड़ देता है और घर में रखा आटा, भीख में मिले रुपये-पैसे और दस्तावेज चोरी कर ले जाता है।
दरअसल, हरदा कलेक्टर कार्यालय से महज 300 मीटर की दूरी पर स्थित दूध डेयरी इलाके की रहने वाली बुजुर्ग महिला पार्वती बाई ने जनसुनवाई में बताया कि वे भीख मांगकर अपना गुजर-बसर करती हैं। जो भी पैसे या सामान मिलता है, उसमें से थोड़ा-बहुत बचाकर घर पर रख देती हैं। रोजाना घर पर ताला लगाकर मांगने जाती हैं, लेकिन लौटने पर घर का ताला टूटा मिला है और घर का सामान भी चोरी हो जाता है। अब तक उनके लगभग 2 हजार रुपये, छत पर रखी 500 से अधिक ईंटें और अन्य सामान चोरी हो चुका है।
ये भी पढ़ें: जीतू पटवारी बोले- MP की महिलाएं पीती हैं सबसे ज्यादा शराब, CM यादव ने कहा, यह बहनों का अपमान
पार्वती बाई का कहना है कि दिन में जब वह खाने के लिए फेरी पर निकलती हैं, तब अज्ञात व्यक्ति घर में घुसकर ताले तोड़ देता है। इसी वजह से उनके पास दर्जनभर टूटे ताले जमा हो गए हैं। उन्होंने बताया कि घर में रखा 10 किलो आटा भी किसी ने खराब कर दिया और कई जरूरी कागजात व छत पर रखा अन्य सामान भी चोरी हो गया है। इस संबंध में उन्होंने कलेक्टर से शिकायत कर चोर को पकड़े की मांग की है।
ये भी पढ़ें: ऑपरेशन सिंदूर जारी है, हम शांतिवादी नहीं, तीनों सेना प्रमुख ने बताई भविष्य की तैयारियां

Trending Videos
दरअसल, हरदा कलेक्टर कार्यालय से महज 300 मीटर की दूरी पर स्थित दूध डेयरी इलाके की रहने वाली बुजुर्ग महिला पार्वती बाई ने जनसुनवाई में बताया कि वे भीख मांगकर अपना गुजर-बसर करती हैं। जो भी पैसे या सामान मिलता है, उसमें से थोड़ा-बहुत बचाकर घर पर रख देती हैं। रोजाना घर पर ताला लगाकर मांगने जाती हैं, लेकिन लौटने पर घर का ताला टूटा मिला है और घर का सामान भी चोरी हो जाता है। अब तक उनके लगभग 2 हजार रुपये, छत पर रखी 500 से अधिक ईंटें और अन्य सामान चोरी हो चुका है।
विज्ञापन
विज्ञापन
ये भी पढ़ें: जीतू पटवारी बोले- MP की महिलाएं पीती हैं सबसे ज्यादा शराब, CM यादव ने कहा, यह बहनों का अपमान
पार्वती बाई का कहना है कि दिन में जब वह खाने के लिए फेरी पर निकलती हैं, तब अज्ञात व्यक्ति घर में घुसकर ताले तोड़ देता है। इसी वजह से उनके पास दर्जनभर टूटे ताले जमा हो गए हैं। उन्होंने बताया कि घर में रखा 10 किलो आटा भी किसी ने खराब कर दिया और कई जरूरी कागजात व छत पर रखा अन्य सामान भी चोरी हो गया है। इस संबंध में उन्होंने कलेक्टर से शिकायत कर चोर को पकड़े की मांग की है।
ये भी पढ़ें: ऑपरेशन सिंदूर जारी है, हम शांतिवादी नहीं, तीनों सेना प्रमुख ने बताई भविष्य की तैयारियां