जिले में मक्का के लगातार गिरते दामों से परेशान किसानों ने कृषि उपज मंडी प्रांगण में जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। किसानों का कहना है कि अच्छी क्वालिटी की फसल होने के बावजूद व्यापारियों द्वारा मनमानी करते हुए मक्का का भाव मात्र 1000 रुपये प्रति क्विंटल दिया जा रहा है, जो लागत मूल्य से भी कम है।
किसान ने बताया कि उनकी मक्का बेहतरीन क्वालिटी की थी, फिर भी व्यापारियों ने सिर्फ 1000 रुपये प्रति क्विंटल का ही भाव दिया। वे 20 क्विंटल मक्का लेकर मंडी पहुंचे थे, जिसका किराया ही चार हजार रुपये देना पड़ा। किसानों का आरोप है कि व्यापारी अपनी मनमर्जी से भाव तय कर रहे हैं, जिससे उन्हें भारी आर्थिक नुकसान झेलना पड़ रहा है।
ये भी पढ़ें: टावर वैगन पटरी से उतरी, मुंबई–दिल्ली रूट डाउन ट्रैक बंद होने से 12 से अधिक ट्रेनें प्रभावित
किसानों के समर्थन में कांग्रेस नेता भी मंडी प्रांगण में धरने पर बैठ गए। प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। प्रदर्शन के चलते मंडी परिसर में आवागमन बाधित रहा।इधर मामले पर एसडीएम अशोक कुमार डेहरिया ने कहा कि मक्का का कम भाव मिलने को लेकर किसानों ने धरना प्रदर्शन किया है। किसानों की कुछ मांगें हैं, जिन्हें बैठकर सुलझाया जाएगा। मक्का की आवक ज्यादा होने से बाजार में दाम गिरे हैं। हम व्यापारियों और मंडी प्रबंधन से बात कर रहे हैं। जो भी उचित होगा, उसी अनुसार कार्रवाई की जाएगी