{"_id":"681649bbd69c8ca5480cfdc9","slug":"the-manager-beat-up-a-class-7-student-at-vedic-vidyapeetham-in-harda-2025-05-03","type":"story","status":"publish","title_hn":"Harda: वैदिक विद्यापीठम में कक्षा सात के छात्र को आम तोड़ने की मिली ऐसी सजा, दीवार पर फेंका, घसीटा...तोड़े हाथ","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Harda: वैदिक विद्यापीठम में कक्षा सात के छात्र को आम तोड़ने की मिली ऐसी सजा, दीवार पर फेंका, घसीटा...तोड़े हाथ
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, हरदा
Published by: शबाहत हुसैन
Updated Sat, 03 May 2025 10:22 PM IST
सार
Harda: पिता का आरोप है कि शिक्षक से राक्षस बने विद्यापीठ के प्रबंधक रामवीर व्यास इतने पर भी नहीं रुके और दर्द से कराह रहे उनके पुत्र का तीन दिन तक इलाज भी नहीं कराया गया। जब उनके पुत्र ने फोन कर ऊनसे मदद मांगी, और वे यहां पहुंचे। तब बालक का चेकअप कराया गया, तो उसके हाथ और पैर की हड्डियां इस मारपीट की वजह से टूटी निकलीं।
विज्ञापन
जांच में जुटी पुलिस
- फोटो : अमर उजाला डिजिटल
विज्ञापन
विस्तार
यूं तो प्राचीन समय के गुरुकुल की तर्ज पर बने वैदिक विद्या पीठम में मानवता, नैतिकता और अनुशासन का पाठ पढ़ाने का दावा किया जाता है। लेकिन इसके ठीक उलट मध्यप्रदेश के हरदा जिले में संचालित एक विद्यापीठ के प्रबंधक पर वहां पड़ने वाले छात्र के साथ मानवता और नैतिकता की सारी हदें पार कर, जमकर मारपीट करने के आरोप लगे हैं। कक्षा सात में पड़ने वाले इस बालक का आरोप है कि उसका कसूर सिर्फ इतना था कि, वह एक आम के पेड़ के नीचे खड़ा था। लेकिन पेड़ से आम तोड़ने की शंका मात्र के चलते, उस बालक को प्रबंधक ने बुलवाकर पहले दीवार पर फेंका। इतने से भी स्वामी तिलक वैदिक विद्या समिति के द्वारा संचालित, वैदिक विद्यापीठम के उस अमानवीय गुरु का जब मन न भरा, तो उसने छात्र को घसीटा और मोटे डंडे से उसकी जमकर पिटाई भी की।
मारपीट के बाद 3 दिन तक भी नहीं कराया इलाज
यही नहीं, छत्तीसगढ़ से आये छात्र के दिव्यांग पिता का आरोप है कि, शिक्षक से राक्षस बने विद्यापीठ के प्रबंधक रामवीर व्यास इतने पर भी नहीं रुके और दर्द से कराह रहे उनके पुत्र का तीन दिन तक इलाज भी नहीं कराया गया। जब उनके पुत्र ने फोन कर ऊनसे मदद मांगी, और वे यहां पहुंचे। तब बालक का चेकअप कराया गया, तो उसके हाथ और पैर की हड्डियां इस मारपीट की वजह से टूटी निकलीं। जिसके बाद उन्होंने ही उसका इलाज कराया। वहीं उनका कहना है कि, उनका पुत्र अब तक भी अपने साथ हुई उस मारपीट की घटना से बहुत डरा सहमा हुआ है और उन्हें अब उनके पुत्र के साथ इस विद्यापीछ में आगे और भी कुछ बुरा होने का अंदेशा है। जिसके चलते वे अब उसकी आगे की पढ़ाई किसी अन्य विद्यालय में पूरी करवाएंगे।
पढ़ें: पुरानी बाइक के चोरों की तलाश में निकली पुलिस को मिल गए साल भर पुराने मामलों के चोर, भेजा जेल
दबाव के चलते पुलिस भी नही कर रही सुनवाई
बता दें कि, हरदा जिले में ग्राम गोंदागाँव में गंगेश्री मठ का यह ख्याति प्राप्त वैदिक विद्यापीठम है। जहां विद्यार्थियों को संस्कृत भाषा मे वेदों की पढ़ाई कराई जाती है। यहां देश के कई राज्यों से छात्र पड़ने आते हैं, और यहीं रहकर पढ़ाई करते हैं। लेकिन यहां की चार दिवारी के भीतर की जा रही, इस तरह की गुरुओं की अमानवीयता पर पुलिस के द्वारा भी दबाव के चलते अब तक मामला दर्ज नहीं करे जाने के भी आरोप लगे है । जिसे लेकर अब पीड़ित छात्र के पिता अपने पुत्र के साथ जिले के एसपी ऑफिस पहुंचे थे और इस मामले में न्याय की गुहार लगाई। तो वहीं उनका कहना है कि, फिलहाल हरदा एसपी ने उन्हें दो दिनों में उचित कार्रवाई करने का भरोसा दिलाया है।
कांग्रेस सहित न्याय संगठनों ने की करवाई की मांग
वहीं इस मामले में स्थानीय कांग्रेस नेता केदार सिरोही ने भी वैदिक विद्यापीठम प्रबंधन पर कई सवाल उठाए हैं एवं उन्होंने प्रबंधक रामवीर व्यास पर कड़ी कार्रवाई किये जाने की बात कही है। इसके साथ ही इस मामले में न्याय सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष आनंद पटेल ने भी चेतावनी दी है कि अगर पुलिस प्रशासन कार्रवाई नही करता है, तो न्याय सेना सड़कों पर उतरकर विद्यार्थी को न्याय दिलाएगी।
Trending Videos
मारपीट के बाद 3 दिन तक भी नहीं कराया इलाज
यही नहीं, छत्तीसगढ़ से आये छात्र के दिव्यांग पिता का आरोप है कि, शिक्षक से राक्षस बने विद्यापीठ के प्रबंधक रामवीर व्यास इतने पर भी नहीं रुके और दर्द से कराह रहे उनके पुत्र का तीन दिन तक इलाज भी नहीं कराया गया। जब उनके पुत्र ने फोन कर ऊनसे मदद मांगी, और वे यहां पहुंचे। तब बालक का चेकअप कराया गया, तो उसके हाथ और पैर की हड्डियां इस मारपीट की वजह से टूटी निकलीं। जिसके बाद उन्होंने ही उसका इलाज कराया। वहीं उनका कहना है कि, उनका पुत्र अब तक भी अपने साथ हुई उस मारपीट की घटना से बहुत डरा सहमा हुआ है और उन्हें अब उनके पुत्र के साथ इस विद्यापीछ में आगे और भी कुछ बुरा होने का अंदेशा है। जिसके चलते वे अब उसकी आगे की पढ़ाई किसी अन्य विद्यालय में पूरी करवाएंगे।
विज्ञापन
विज्ञापन
पढ़ें: पुरानी बाइक के चोरों की तलाश में निकली पुलिस को मिल गए साल भर पुराने मामलों के चोर, भेजा जेल
दबाव के चलते पुलिस भी नही कर रही सुनवाई
बता दें कि, हरदा जिले में ग्राम गोंदागाँव में गंगेश्री मठ का यह ख्याति प्राप्त वैदिक विद्यापीठम है। जहां विद्यार्थियों को संस्कृत भाषा मे वेदों की पढ़ाई कराई जाती है। यहां देश के कई राज्यों से छात्र पड़ने आते हैं, और यहीं रहकर पढ़ाई करते हैं। लेकिन यहां की चार दिवारी के भीतर की जा रही, इस तरह की गुरुओं की अमानवीयता पर पुलिस के द्वारा भी दबाव के चलते अब तक मामला दर्ज नहीं करे जाने के भी आरोप लगे है । जिसे लेकर अब पीड़ित छात्र के पिता अपने पुत्र के साथ जिले के एसपी ऑफिस पहुंचे थे और इस मामले में न्याय की गुहार लगाई। तो वहीं उनका कहना है कि, फिलहाल हरदा एसपी ने उन्हें दो दिनों में उचित कार्रवाई करने का भरोसा दिलाया है।
कांग्रेस सहित न्याय संगठनों ने की करवाई की मांग
वहीं इस मामले में स्थानीय कांग्रेस नेता केदार सिरोही ने भी वैदिक विद्यापीठम प्रबंधन पर कई सवाल उठाए हैं एवं उन्होंने प्रबंधक रामवीर व्यास पर कड़ी कार्रवाई किये जाने की बात कही है। इसके साथ ही इस मामले में न्याय सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष आनंद पटेल ने भी चेतावनी दी है कि अगर पुलिस प्रशासन कार्रवाई नही करता है, तो न्याय सेना सड़कों पर उतरकर विद्यार्थी को न्याय दिलाएगी।

कमेंट
कमेंट X