{"_id":"681b74673955b8370b052601","slug":"indore-mayor-discusses-operation-sindoor-and-emergency-preparedness-in-citywide-mock-drill-2025-05-07","type":"story","status":"publish","title_hn":"Indore News: इंदौर ने ली सीख, हर वार्ड में तैयार होंगे 10 वालेंटियर, आपात स्थिति में नागरिकों की मदद करेंगे","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Indore News: इंदौर ने ली सीख, हर वार्ड में तैयार होंगे 10 वालेंटियर, आपात स्थिति में नागरिकों की मदद करेंगे
अमर उजाला, डिजिटल डेस्क, इंदौर
Published by: अर्जुन रिछारिया
Updated Wed, 07 May 2025 08:25 PM IST
विज्ञापन
सार
Indore News: महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने आंतरिक सुरक्षा के लिए मॉक ड्रिल की तैयारियों पर जोर देते हुए वालंटियर्स की सूची बनाने और जनजागरूकता फैलाने पर विशेष बल दिया गया। बैठक में अलर्ट सिस्टम और सोशल मीडिया निगरानी जैसे मुद्दों पर भी चर्चा हुई।

बैठक लेते मेयर
- फोटो : अमर उजाला, डिजिटल डेस्क, इंदौर

Trending Videos
विस्तार
महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने बुधवार को सिटी बस कार्यालय में पार्षदों के साथ एक विशेष बैठक का आयोजन किया। इस बैठक के दौरान उन्होंने भारतीय सेना की वीरता की सराहना करते हुए 'ऑपरेशन सिंदूर' का उल्लेख किया। महापौर ने कहा कि पहलगाम में देश के नागरिकों की हत्या और बहनों के सिंदूर को अपवित्र करने वाले आतंकियों को भारतीय सेना ने करारा जवाब दिया है। ऑपरेशन सिंदूर के माध्यम से दी गई इस सैन्य कार्रवाई ने न केवल आतंकियों को सबक सिखाया, बल्कि पूरी दुनिया को यह स्पष्ट संदेश भी दिया कि भारत की ओर उठने वाली हर गलत निगाह का सख्ती से जवाब दिया जाएगा।
विज्ञापन
Trending Videos
महापौर ने आंतरिक सुरक्षा को लेकर जताई सजगता की आवश्यकता
महापौर भार्गव ने कहा कि हमारे सैनिक सीमाओं पर सजग हैं, लेकिन आंतरिक सुरक्षा के लिए नागरिकों को भी सतर्क रहना होगा। उन्होंने संभावित आपातकालीन परिस्थितियों को देखते हुए सिविल डिफेंस की तैयारी पर विशेष बल दिया। भारत सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के अनुसार आमजन को आपदा की स्थिति में सतर्क रहने, सुरक्षित रहने और एक-दूसरे की मदद करने के लिए जागरूक किया जा रहा है। इसी कड़ी में होटल मालिकों और अस्पताल संचालकों के साथ बैठकें की गई हैं। महापौर ने बताया कि आगामी दिनों में मॉक ड्रिल का आयोजन कर लोगों को आवश्यक सुरक्षा क्रियाविधियों का अभ्यास भी कराया जाएगा। साथ ही यह जानकारी भी साझा की गई कि किस स्थान पर सायरन बजेगा और किस दिशा से अलर्ट जारी होगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
वार्ड स्तर पर वालंटियर्स की सूची तैयार करने के निर्देश
महापौर ने बैठक में उपस्थित सभी पार्षदों से अपील की कि वे अपने-अपने वार्ड में कम से कम 10 वालंटियर्स की सूची तैयार रखें, ताकि किसी भी आपात स्थिति में तत्काल सहायता प्रदान की जा सके। उन्होंने कहा कि यह व्यवस्था नागरिक सुरक्षा की दृष्टि से अत्यंत महत्वपूर्ण है। साथ ही उन्होंने यह भी आग्रह किया कि सूचना प्रबंधन को प्रभावी बनाने के लिए सोशल मीडिया पर गलत या भ्रामक संदेशों के प्रसार को रोकने हेतु जनजागरूकता अभियान चलाया जाए। उनका मानना है कि अफवाहों से बचने और सही जानकारी समय पर प्रसारित करने के लिए संगठित प्रयास जरूरी हैं।
नगर निगम आयुक्त और पार्षदों की रही सक्रिय सहभागिता
बैठक में नगर निगम आयुक्त शिवम वर्मा सहित सभी पार्षद सक्रिय रूप से उपस्थित रहे। उन्होंने महापौर की योजनाओं और सुझावों का समर्थन करते हुए इस प्रकार की तैयारियों को समय की मांग बताया। बैठक के दौरान विभिन्न विषयों पर गंभीरता से चर्चा की गई और आपदा प्रबंधन से लेकर आतंरिक सुरक्षा तक के मुद्दों पर ठोस निर्णय लिए गए। इस मौके पर सभी ने एकमत होकर यह संकल्प लिया कि शहरवासियों की सुरक्षा एवं सुविधा के लिए हरसंभव कदम उठाए जाएंगे।