Indore: इंदौर में युवती ने बहुमंजिला इमारत की चौथी मंजिल से छलांग लगाकर दी जान, दोस्त से होगी पूछताछ
प्रमिता से रात को उसका दोस्त अक्सर मिलने आता था। गुरुवार रात को भी वह उससे मिलने आया और कुछ देर बाद चला गया। इसके बाद प्रतिमा चौथे माले की छत पर बैठी नजर आई।


विस्तार
इंदौर के एलआईजी क्षेत्र की एक बहुमंजिला इमारत की चौथी मंजिल से कूदकर एक युवती ने आत्महत्या कर ली। वह यहां एक फ्लैट में किराए से रहती थी और इंदौर की एक कंपनी में नौकरी करती थी, लेकिन कुछ दिनों पहले उसने जॉब छोड़ दी थी। आत्महत्या के एक घंटे पहले युवती से उसका दोस्त मिलने आया था। पुलिस उसकी तलाश कर रही है, ताकि आत्महत्या की वजह पता चल सके। बताते है कि आत्महत्या करने से पहले युवती ने शराब का सेवन भी किया था।
ये खबर भी पढ़ें:आपदा प्रबंधन के लिए इंदौर में बनेगी सेल, हर वार्ड में नियुक्त होंगे आपदा मित्र
एमआईजी थाने के पीछे जे-9 बिल्डिंग में प्रमिता गढवाल तीसरी मंजिल के फ्लैट में रहती थी। उसने तीन साल पहले यह फ्लैट किराए पर लिया था। प्रमिता से रात को उसका दोस्त अक्सर मिलने आता था। गुरुवार रात को भी वह उससे मिलने आया और कुछ देर बाद चला गया। इसके बाद प्रमिता चौथे माले की छत पर बैठी नजर आई। वह काफी देर तक वहां बैठी रही और फिर उसने छलांग लगा दी। इमारत के चौकीदार ने उसे गिरते हुए देखा और अन्य लोगों को जानकारी दी। युवती को इलाज के लिए निजी अस्पताल में ले गए, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। बाद में आत्महत्या की सूचना रहवासियों ने पुलिस को दी।
नहीं मिला सुसाइड नोट
पुलिस ने उसका फ्लैट की जांच भी की, लेकिन कोई सुसाइड नोट नहीं मिला। पुलिस ने प्रमिता का मोबाइल जांच के लिए जब्त किया है। उसके फ्लैट पर आने वाले दोस्त से भी पुलिस पूछताछ करेगी, ताकि आत्महत्या के कारणों का पता चल सके। आसपास के लोगों ने बताया कि नौकरी छूटने के बाद से ही वह तनाव में थी। वह इंदौर में पढ़ाई करने के लिए आई थी। बाद में वह यहां नौकरी करने लगी थी।