सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Madhya Pradesh ›   Indore News ›   Indore: Mock drill started in Indore's Dental College, NCC cadets and fire brigade arrived with a blast

Indore: ब्लैक आउट में बंद हुए ट्रैफिक सिग्नल, राजवाड़ा पर लगे हिंदुस्तान जिंदाबाद के नारे

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, इंदौर Published by: अभिषेक चेंडके Updated Wed, 07 May 2025 08:16 PM IST
विज्ञापन
सार

दिन में माक ड्रिल हुई और पुलिस के साथ रहवासियों ने भी बचाव कार्यों का अभ्यास किया। शाम को ब्लैक आउट में पूरा शहर 12 मिनट तक अंधेर में रहा। 

Indore: Mock drill started in Indore's Dental College, NCC cadets and fire brigade arrived with a blast
इंदौर में माॅकड्रिल - फोटो : अमर उजाला
loader
Trending Videos

विस्तार
Follow Us

इंदौर में शाम चार बजे माॅकड्रिल की गई। शाम को ब्लैक आउट हुआ। इसमें भी पूरे शहर ने बढ़ चढ़कर भागीदारी दिखाई। सभी ने घरों की लाइटें बंद की और बाहर निकले लोग भी सड़कों पर एक सुरक्षित स्थान पर एकत्रित हुए।

Trending Videos


दोपहर में 4 बजे माकड्रिल की शुरुआत इंदौर के डेंटल काॅलेज से हुई। पहले धमाका किया गया। काॅलेज के मुख्य हिस्से में आग लगाई गई। कुछ ही देर बाद एनसीसी केडेट्स, फायरब्रिगेड अमला और पुलिस जवान पहुंचे।
विज्ञापन
विज्ञापन



इससे जुड़ी खबर पढ़ें: इंदौर में 12 स्थानों पर बजेंगे हवाई चेतावनी वाले सायरन, माॅकड्रिल की तैयारी

अस्पताल के स्टाॅफ और मरीजों को छत पर जाने के लिए कहा गया। बाद में उन्हें निकालने का अभ्यास हुआ। रस्सी की मदद से उन्हें नीचे लगाया गया। तब तक दस से ज्यादा एम्बुलैंस वहां आ चुकी थी। उसमें धमाके के घायल और मरीजों को ले जाया गया। इस दौरान स्पीकर से यह भी बताया जा रहा था कि क्या क्या करना है।

अभ्यास के दौरान फायरब्रिगेड की पांच दमकलों के अलावा नगर निगम के टैंकर, मेडिकल स्टाॅफ, होमगार्ड, एनडीआरएफ, नगर सुरक्षा समिति के सदस्यों को भी प्रशिक्षित किया गया। अस्पताल परिसर में पानी की बौछार करने वालेे वाहन वरुण और वज्र भी मौजूद थे। 

रस्सी से निकाला मरीजों को  
धमाके के बाद अस्पताल बिल्डिंग को खाली किया गया और लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया। इसके बाद फायरब्रिगेडकर्मी रस्सी की मदद से अस्पताल की उपरी मंजिल पर फंसे लोगों को नीचे लाने का अभ्यास करते नजर आए। इसके अलावा फायर ब्रिगेड ने पानी की बौछारें भी अस्पताल की बिल्डिंग पर मारी। करीब आधे घंटे तक अस्पताल में माॅकड्रिल हुई। उसे देखने के लिए परिसर में काफी लोगों की भीड़ जमा हो गई थी। अस्पताल परिसर में बैरिकेड भी लगाए गए थे। डेंटल काॅलेज के अलावा मेडिकल काॅलेज बायस होस्टल और रेसीडेंस क्षेत्र में माॅकड्रिल की गई।

गाड़ियों की लाइटें भी बंद की
शाम 7:30 बजते ही पूरे शहर की बिजली बंद कर दी गई और पूरा शहर अचानक अंधेरे में डूब गया। यह मॉक ड्रिल पूर्व नियोजित थी, जिसके तहत पहले से ही शहर के प्रमुख मार्गों और कॉलोनियों की बिजली चालू नहीं की गई थी। लोगों ने भी सहयोग करते हुए घरों के अंदर रहकर खुद ही अपने घरों की बिजली बंद कर दी। अस्पताल परिसर, होटल और मॉल की भी बिजली बंद रखी गई, जिससे एक आपातकालीन परिस्थिति का अभ्यास किया जा सके।

12 से 15 मिनट बाद रोशनी से जगमगाए घर, दुकान और वाहन
करीब 12 से 15 मिनट के बाद, तय समय के अनुसार लोगों ने अपने घरों, दुकानों और वाहनों की लाइटें एक-एक कर ऑन करना शुरू कर दीं। इस समन्वित प्रयास ने यह दर्शाया कि नागरिक प्रशासन के साथ इस अभ्यास में सक्रिय रूप से भाग ले रहे थे। पुलिस और प्रशासन ने इस पूरी प्रक्रिया की निगरानी के लिए ड्रोन कैमरों का भी इस्तेमाल किया और पूरी गतिविधि की वीडियो रिकॉर्डिंग कराई, ताकि बाद में उसका विश्लेषण किया जा सके।

पुलिस ने वाहनों को रोककर बुझवाई लाइटें, किया निगरानी कार्य
मॉक ड्रिल से पहले शाम 7:30 बजे पुलिस बल शहर की सड़कों पर तैनात हो गया था। उन्होंने मार्गों पर चल रहे वाहनों को रोक-रोककर उनकी लाइटें बंद कराईं, जिससे पूरे शहर में एक समान अंधेरा सुनिश्चित किया जा सके। ड्रिल को सफल बनाने के लिए पुलिस और प्रशासन ने आपसी समन्वय के साथ कार्य किया। ड्रोन कैमरे की मदद से ऊंचाई से हर क्षेत्र की निगरानी की गई ताकि किसी भी प्रकार की गड़बड़ी पर तुरंत कार्रवाई की जा सके।

वीडियो बनाने वालों को रोका गया, लगे देशभक्ति के नारे
हालांकि, मॉक ड्रिल के दौरान कुछ लोगों ने अंधेरे की स्थिति को अपने मोबाइल कैमरे में रिकॉर्ड करने की कोशिश की। राजवाड़ा क्षेत्र में पुलिस ने ऐसे लोगों को रोकते हुए वीडियो बनाने से मना किया। इस दौरान राजवाड़ा सहित अन्य क्षेत्रों में मौजूद लोगों ने ‘हिंदुस्तान जिंदाबाद’ और ‘पाकिस्तान मुर्दाबाद’ जैसे देशभक्ति के नारे भी लगाए। पूरे आयोजन के दौरान देशभक्ति का माहौल और नागरिकों की सजगता देखने को मिली।

 

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed