{"_id":"69463d7ef059917d120bb3aa","slug":"indore-news-chinese-manjha-supplier-arrested-with-banned-kite-string-2025-12-20","type":"story","status":"publish","title_hn":"Indore News: रोज पकड़ा रहे चाइनीज मांझा बेचने वाले, कोई बाइक तो कोई ऑटो में छुपाकर ले जा रहा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Indore News: रोज पकड़ा रहे चाइनीज मांझा बेचने वाले, कोई बाइक तो कोई ऑटो में छुपाकर ले जा रहा
अमर उजाला, डिजिटल डेस्क, इंदौर
Published by: अर्जुन रिछारिया
Updated Sun, 21 Dec 2025 07:05 AM IST
सार
Indore News: मकर संक्रांति से पहले इंदौर पुलिस ने चाइनीज मांझे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई शुरू कर दी है, हर दिन कोई न कोई मांझे के साथ पकड़ा रहा है।
विज्ञापन
शैलेष और नीषार्थ पकड़ाए
- फोटो : अमर उजाला, डिजिटल डेस्क, इंदौर
विज्ञापन
विस्तार
मकर संक्रांति के पर्व को देखते हुए इंदौर पुलिस ने प्रतिबंधित चाइनीज मांझे के अवैध कारोबार के खिलाफ अभियान तेज कर दिया है। त्योहारों के दौरान चाइनीज मांझा आम लोगों और पक्षियों के लिए जानलेवा साबित होता है, जिसे रोकने के लिए पुलिस लगातार सख्त कार्रवाई कर रही है। लगभग हर दिन कोई न कोई चाइनीज मांझा ले जाते हुए पकड़ा रहा है। कोई बाइक पर तो कोई रिक्शा में छुपाकर चाइनीज मांझा ले जाते हुए पकड़ा रहा है।
यह भी पढ़ें
हाईकोर्ट ने कहा कुत्तों की नसबंदी बड़ा घोटाला, सड़क पर निकलने में भी लगता है डर
मुखबिर की सूचना पर आरोपी गिरफ्तार
जोन-01 क्षेत्र अंतर्गत थाना एरोड्रम पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर 18 दिसंबर 2025 को छोटा बांगड़दा इलाके में घेराबंदी की। इस दौरान आरोपी नीषार्थ सिसौदिया उम्र 18 वर्ष को रंगे हाथों पकड़ा गया, जो प्रतिबंधित चाइनीज मांझे की सप्लाई करने की तैयारी में था।
भारी मात्रा में चाइनीज मांझा जप्त
पुलिस ने आरोपी के कब्जे से प्रतिबंधित चाइनीज मांझे के कुल 10 बड़े गट्टे (रिल) जप्त किए। आरोपी के खिलाफ थाना एरोड्रम में अपराध क्रमांक 885/2025 धारा 223(A) BNS के तहत मामला दर्ज कर उसे जेल भेज दिया गया है। वहीं रिक्शा में चायनीज मांझा ले जा रहे एक व्यक्ति को पुलिस ने चेकिंग के दौरान में पकड़ लिया। उसके पास से 20 रोल चायनीज मांझे के मिले हैं, जिनकी कीमत 6 हजार रुपए है। परदेशीपुरा टीआई आरडी कानवा ने बताया कि चेकिंग के दौरान एक सवारी रिक्शा को रोका। जिसमें शैलेष पिता भैंसालाल खंडेलवाल निवासी छोटी खजरानी मिला। उसके पास रखे सामान को चेक किया गया तो, उसमें 20 रोल चायनीज मांझा मिला। टीम ने तुरंत चायनीज मांझा जब्त कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
जानलेवा है चाइनीज मांझा
इंदौर पुलिस ने स्पष्ट किया है कि चाइनीज मांझा सूती नहीं बल्कि प्लास्टिक और धात्विक कणों से बना होता है, जो बेहद धारदार और घातक होता है। इससे लोगों और पक्षियों की जान को गंभीर खतरा रहता है। इंदौर पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि पतंगबाजी के लिए केवल पारंपरिक सूती धागे का ही उपयोग करें और प्रतिबंधित मांझे का न तो उपयोग करें और न ही उसका भंडारण या बिक्री करें।
पुलिस आयुक्त के निर्देश में चला अभियान
पुलिस आयुक्त नगरीय इंदौर संतोष कुमार सिंह के निर्देशन में प्रतिबंधित चाइनीज मांझे के खिलाफ जागरूकता और कार्रवाई दोनों स्तरों पर काम किया जा रहा है। इसी क्रम में अतिरिक्त पुलिस आयुक्त अमित सिंह और पुलिस उपायुक्त जोन-01 श्रीकृष्ण लालचंदानी के मार्गदर्शन में विशेष अभियान चलाया जा रहा है।
सूचना देने की अपील
पुलिस ने कहा है कि यदि कहीं भी चाइनीज मांझे की अवैध बिक्री या भंडारण की जानकारी मिले तो तुरंत स्थानीय पुलिस या इंदौर पुलिस की क्राइम वॉच हेल्पलाइन 7049108283 पर सूचना दें। आपकी एक सूचना किसी की जान बचा सकती है।
Trending Videos
यह भी पढ़ें
हाईकोर्ट ने कहा कुत्तों की नसबंदी बड़ा घोटाला, सड़क पर निकलने में भी लगता है डर
विज्ञापन
विज्ञापन
मुखबिर की सूचना पर आरोपी गिरफ्तार
जोन-01 क्षेत्र अंतर्गत थाना एरोड्रम पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर 18 दिसंबर 2025 को छोटा बांगड़दा इलाके में घेराबंदी की। इस दौरान आरोपी नीषार्थ सिसौदिया उम्र 18 वर्ष को रंगे हाथों पकड़ा गया, जो प्रतिबंधित चाइनीज मांझे की सप्लाई करने की तैयारी में था।
भारी मात्रा में चाइनीज मांझा जप्त
पुलिस ने आरोपी के कब्जे से प्रतिबंधित चाइनीज मांझे के कुल 10 बड़े गट्टे (रिल) जप्त किए। आरोपी के खिलाफ थाना एरोड्रम में अपराध क्रमांक 885/2025 धारा 223(A) BNS के तहत मामला दर्ज कर उसे जेल भेज दिया गया है। वहीं रिक्शा में चायनीज मांझा ले जा रहे एक व्यक्ति को पुलिस ने चेकिंग के दौरान में पकड़ लिया। उसके पास से 20 रोल चायनीज मांझे के मिले हैं, जिनकी कीमत 6 हजार रुपए है। परदेशीपुरा टीआई आरडी कानवा ने बताया कि चेकिंग के दौरान एक सवारी रिक्शा को रोका। जिसमें शैलेष पिता भैंसालाल खंडेलवाल निवासी छोटी खजरानी मिला। उसके पास रखे सामान को चेक किया गया तो, उसमें 20 रोल चायनीज मांझा मिला। टीम ने तुरंत चायनीज मांझा जब्त कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
जानलेवा है चाइनीज मांझा
इंदौर पुलिस ने स्पष्ट किया है कि चाइनीज मांझा सूती नहीं बल्कि प्लास्टिक और धात्विक कणों से बना होता है, जो बेहद धारदार और घातक होता है। इससे लोगों और पक्षियों की जान को गंभीर खतरा रहता है। इंदौर पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि पतंगबाजी के लिए केवल पारंपरिक सूती धागे का ही उपयोग करें और प्रतिबंधित मांझे का न तो उपयोग करें और न ही उसका भंडारण या बिक्री करें।
पुलिस आयुक्त के निर्देश में चला अभियान
पुलिस आयुक्त नगरीय इंदौर संतोष कुमार सिंह के निर्देशन में प्रतिबंधित चाइनीज मांझे के खिलाफ जागरूकता और कार्रवाई दोनों स्तरों पर काम किया जा रहा है। इसी क्रम में अतिरिक्त पुलिस आयुक्त अमित सिंह और पुलिस उपायुक्त जोन-01 श्रीकृष्ण लालचंदानी के मार्गदर्शन में विशेष अभियान चलाया जा रहा है।
सूचना देने की अपील
पुलिस ने कहा है कि यदि कहीं भी चाइनीज मांझे की अवैध बिक्री या भंडारण की जानकारी मिले तो तुरंत स्थानीय पुलिस या इंदौर पुलिस की क्राइम वॉच हेल्पलाइन 7049108283 पर सूचना दें। आपकी एक सूचना किसी की जान बचा सकती है।

कमेंट
कमेंट X