Indore News: डांसिंग कॉप रंजीत सिंह ICU में भर्ती, क्या निलंबन का सदमा नहीं सह पाए?
Indore News: इंदौर के प्रसिद्ध 'डांसिंग कॉप' रंजीत सिंह को शुक्रवार शाम सीने में दर्द की शिकायत के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उनकी तबीयत निलंबन के मामले में वरिष्ठ अधिकारियों से मिलने के बाद बिगड़ी।

विस्तार
इंदौर के ट्रैफिक को नियंत्रित करने के अपने अनूठे अंदाज के लिए मशहूर 'डांसिंग कॉप' रंजीत सिंह को शुक्रवार को सीने में दर्द की शिकायत के बाद शहर के शेल्बी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यह घटनाक्रम उनके निलंबन और एक महिला से जुड़े विवाद के बीच हुआ है।

अफसरों से मुलाकात के बाद बिगड़ी हालत
जानकारी के मुताबिक, रंजीत सिंह शुक्रवार को अपने खिलाफ हुए निलंबन के मामले में सफाई देने के लिए वरिष्ठ अधिकारियों से मिलने गए थे। वहां से लौटने के कुछ देर बाद ही उन्होंने सीने में तेज दर्द की शिकायत की, जिसके बाद उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया।
क्या है निलंबन का पूरा मामला?
हाल ही में, एक युवती ने दो वीडियो वायरल कर ट्रैफिक कांस्टेबल रंजीत सिंह पर कुछ गंभीर आरोप लगाए थे। इन वीडियो के सामने आने के बाद विभाग ने मामले को गंभीरता से लिया। शुरुआती कार्रवाई के तौर पर रंजीत को पहले लाइन अटैच किया गया और बाद में जांच के चलते उन्हें सस्पेंड कर दिया गया। विभागीय अफसर रंजीत के इस व्यवहार को पुलिस की छवि खराब करने वाला मान रहे थे।
अब युवती के खिलाफ दर्ज हो सकता है केस
इस मामले में अब एक नया मोड़ आ सकता है। सूत्रों के अनुसार, रंजीत सिंह की शिकायत के आधार पर अब वीडियो वायरल करने वाली युवती के खिलाफ केस दर्ज करने की तैयारी की जा रही है। रंजीत लगातार अपने ऊपर लगे आरोपों को निराधार बताते रहे हैं।