{"_id":"694bbd1826bab6838c0df6b2","slug":"indore-news-fake-hsrp-number-plate-cars-fined-by-transport-department-2025-12-24","type":"story","status":"publish","title_hn":"Indore News: इंदौर में पकड़ा रही नकली नंबर प्लेट वाली कारें, नए साल पर विभाग रोज चलाएगा अभियान","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Indore News: इंदौर में पकड़ा रही नकली नंबर प्लेट वाली कारें, नए साल पर विभाग रोज चलाएगा अभियान
अमर उजाला, डिजिटल डेस्क, इंदौर
Published by: अर्जुन रिछारिया
Updated Tue, 30 Dec 2025 09:24 AM IST
सार
Indore News: इंदौर में परिवहन विभाग ने नकली और अमान्य एचएसआरपी के खिलाफ विशेष अभियान चलाकर कारों पर कार्रवाई की।
विज्ञापन
indore news
- फोटो : अमर उजाला, डिजिटल डेस्क, इंदौर
विज्ञापन
विस्तार
परिवहन विभाग द्वारा सभी वाहनों के लिए HSRP (हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट) को अनिवार्य किए जाने के बाद इंदौर में कुछ वाहन चालक नकली और अमान्य एचएसआरपी लगवाकर वाहन दौड़ा रहे हैं। इसे गंभीरता से लेते हुए परिवहन विभाग ने विशेष जांच अभियान शुरू कर दिया है। नए साल के दौरान विभाग रोज चेकिंग करेगा।
यह भी पढ़ें
इंदौर में फलबाग में तैयार हो रहा 18 करोड़ की लागत से टैंक, तीन करोड़ लीटर पानी होगा संग्रहित
विशेष जांच में 10 कारें पकड़ी गईं
अभियान के तहत पालदा क्षेत्र में वाहनों की जांच की गई। जांच के दौरान 10 कारों पर नकली एचएसआरपी लगी पाई गई। नियमों का उल्लंघन पाए जाने पर वाहन चालकों पर जुर्माना लगाया गया।
प्रदेशभर में चल रहा है अभियान
आरटीओ प्रदीप शर्मा ने बताया कि परिवहन आयुक्त विवेक शर्मा के निर्देश पर पूरे प्रदेश में नकली और अमान्य एचएसआरपी के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। वाहन चालकों को सख्त हिदायत दी गई है कि वे केवल असली नंबर प्लेट ही लगवाएं और उसे परिवहन विभाग के सिस्टम में अपडेट कराएं।
अधिकृत डीलर से ही लगवाएं नंबर प्लेट
परिवहन विभाग के अनुसार एचएसआरपी केवल अधिकृत डीलर या शोरूम से ही लगवाई जा सकती है। यह सभी वाहनों के लिए अनिवार्य है, जिससे वाहन की सही पहचान सुनिश्चित होती है और फर्जी नंबर प्लेट से जुड़े अपराधों पर रोक लगाई जा सके।
पुराने वाहनों के लिए अनिवार्य
1 अप्रैल 2019 से पहले पंजीकृत वाहनों पर अलग से एचएसआरपी लगवाना जरूरी है। इसके बाद पंजीकृत वाहनों पर निर्माता कंपनी द्वारा ही एचएसआरपी पहले से लगाकर दी जा रही है।
ऑनलाइन बुकिंग की सुविधा
वाहन मालिक बुक माय एचएसआरपी वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन नंबर प्लेट बुक कर सकते हैं। निर्माता कंपनी और नजदीकी डीलर का चयन कर भुगतान के बाद तय तिथि पर प्लेट लगवाई जा सकती है। कंपनी द्वारा घर पर प्लेट लगाने की सुविधा भी उपलब्ध है।
Trending Videos
यह भी पढ़ें
इंदौर में फलबाग में तैयार हो रहा 18 करोड़ की लागत से टैंक, तीन करोड़ लीटर पानी होगा संग्रहित
विज्ञापन
विज्ञापन
विशेष जांच में 10 कारें पकड़ी गईं
अभियान के तहत पालदा क्षेत्र में वाहनों की जांच की गई। जांच के दौरान 10 कारों पर नकली एचएसआरपी लगी पाई गई। नियमों का उल्लंघन पाए जाने पर वाहन चालकों पर जुर्माना लगाया गया।
प्रदेशभर में चल रहा है अभियान
आरटीओ प्रदीप शर्मा ने बताया कि परिवहन आयुक्त विवेक शर्मा के निर्देश पर पूरे प्रदेश में नकली और अमान्य एचएसआरपी के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। वाहन चालकों को सख्त हिदायत दी गई है कि वे केवल असली नंबर प्लेट ही लगवाएं और उसे परिवहन विभाग के सिस्टम में अपडेट कराएं।
अधिकृत डीलर से ही लगवाएं नंबर प्लेट
परिवहन विभाग के अनुसार एचएसआरपी केवल अधिकृत डीलर या शोरूम से ही लगवाई जा सकती है। यह सभी वाहनों के लिए अनिवार्य है, जिससे वाहन की सही पहचान सुनिश्चित होती है और फर्जी नंबर प्लेट से जुड़े अपराधों पर रोक लगाई जा सके।
पुराने वाहनों के लिए अनिवार्य
1 अप्रैल 2019 से पहले पंजीकृत वाहनों पर अलग से एचएसआरपी लगवाना जरूरी है। इसके बाद पंजीकृत वाहनों पर निर्माता कंपनी द्वारा ही एचएसआरपी पहले से लगाकर दी जा रही है।
ऑनलाइन बुकिंग की सुविधा
वाहन मालिक बुक माय एचएसआरपी वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन नंबर प्लेट बुक कर सकते हैं। निर्माता कंपनी और नजदीकी डीलर का चयन कर भुगतान के बाद तय तिथि पर प्लेट लगवाई जा सकती है। कंपनी द्वारा घर पर प्लेट लगाने की सुविधा भी उपलब्ध है।

कमेंट
कमेंट X