Indore News: बिना हेलमेट इंदौर में नहीं चला सकेंगे वाहन, दो दिन में 4512 चालान कटे
Indore News: इंदौर में पुलिस ने बिना हेलमेट वाहन चालकों के खिलाफ सख्त अभियान शुरू किया है। पलासिया, विजयनगर, महू नाका और चाणक्यपुरी चौराहों पर दो दिन में 4512 चालान बनाए गए। पुलिस ने स्पष्ट किया है कि यह कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।
विस्तार
इंदौर में यातायात पुलिस ने बिना हेलमेट वाहन चलाने वालों के खिलाफ सख्त अभियान शुरू कर दिया है। समझाइश और हजारों मुफ्त हेलमेट बांटने के बाद अब पुलिस ने चालानी कार्रवाई तेज कर दी है।
यह भी पढ़ें
इंदौर में प्रदूषण फैला रहीं 243 फैक्ट्रियां, हाईकोर्ट की फटकार के बाद कटेगी बिजली
प्रमुख चौराहों पर विशेष अभियान
शहर के चार प्रमुख जोन के अंतर्गत विजयनगर, पलासिया, महू नाका और चाणक्यपुरी चौराहों पर विशेष टीमें तैनात की गई हैं। इन चौराहों से गुजरने वाले बिना हेलमेट वाहन चालकों पर लगातार कार्रवाई की जा रही है। यातायात पुलिस द्वारा दो दिन में बिना हेलमेट वाहन चालकों के कुल 4512 चालान बनाए गए हैं। परसों केवल पलासिया चौराहे पर दो घंटे की कार्रवाई में ही 2331 चालान काटे गए थे।
एक ही दिन में 2529 चालानी कार्रवाई
पुलिस ने बताया कि एक ही दिन में कुल 2529 चालान बनाए गए। इनमें बिना हेलमेट 2181, नंबर प्लेट के 66, रॉन्ग पार्किंग के 159, ब्लैक फिल्म के 14, सिग्नल जंप के 22, बिना लाइसेंस के 19, सीट बेल्ट के 16, वन-वे उल्लंघन के 9, मॉडिफाइड साइलेंसर के 5 और हूटर के 2 चालान शामिल हैं।
रसूख भी नहीं आया काम
कार्रवाई के दौरान कई वाहन चालक वैकल्पिक मार्गों से निकलने की कोशिश करते दिखे, लेकिन जो पकड़ में आए, उन्हें किसी तरह की रियायत नहीं दी गई। एडिशनल डीसीपी संतोष कुमार कौल ने बताया कि यह अभियान आगे भी लगातार जारी रहेगा और यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

कमेंट
कमेंट X