Indore: भागीरथपुरा में 25 वीं मौत की वजह स्वास्थ्य विभाग मान रहा कैंसर से
इंदौर के भागीरथपुरा में अब तक गंदे पानी से 25 मौतें हो चुकी है,लेकिन हेमंत पिता गोविंद की मौत की वजह स्वास्थ्य विभाग ने कैंसर बताई है। अब जो भी मरीज भर्ती है। वे भी दूसरी बीमारियों से ग्रस्त है। अफसरों का दावा है कि अब नए मरीज न के बराबर है।
विस्तार
इंदौर के भागीरथपुरा क्षेत्र में दूषित पानी से हुई 25 वीं मौत की वजह स्वास्थ्य विभाग ने डायरिया नहीं कैंसर बताई है। अफसरों ने कहा कि डायरिया से प्रभावित कोई भी मरीज गंभीर स्थिति में नहीं है। सभी मरीज डायरिया से स्वस्थ हो चुके हैं। अभी अस्पतालों मे वही मरीज भर्ती है जो पूर्व से अन्य गंभीर बीमारियों से ग्रसित है। प्रशासन द्वारा इनका अन्य बीमारियों का इलाज कराया जा रहा है।
ये खबर भी पढ़ें: विजयवर्गीय इस बार नहीं जाएंगे गणतंत्र दिवस पर धार, पारिवारिक सदस्य के निधन के बाद दस दिन छुट्टी परhttps://www.amarujala.com/madhya-pradesh/indore/indore-minister-vijayvargiya-will-not-go-to-dhar-on-republic-day-this-time-on-ten-day-leave-after-the-death-2026-01-22
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. माधव हासानी ने बताया कि हेमंत पिता गोविन्द की मौत डायरिया से बतायी जा रही है, लेकिन उसकी मृत्यु कार्डियो पल्मोनरी अरेस्ट से हुई है। हेमंत कैंसर से ग्रसित होकर अस्पताल में भर्ती थे। हसानी ने कहा कि फिलहाल भागीरथपुरा प्रभावित क्षेत्र के जो भी सक्रिय मरीज विभिन्न चिकित्सालयों में भर्ती है। वे डायरिया से तो ठीक हो चुके है, लेकिन वे उन्हें दूसरी बीमारियां भी है।
अब उसका उपचार चल रहा है।अपोलो हॉस्पिटल में 58 वर्षीय पुरुष का पैर में गंभीर संक्रमण एवं किडनी की बीमारी का इलाज जारी है। केयर सीएचएल चिकित्सालय में 23 वर्षीय महिला हाईड्रोसिफेलस बीमारी से पीड़ित हैं। अरविन्दों में 63 साल के रोगी, उच्च रक्तचाप, वायरल हैपेटाईटिस से पीड़ित हैं। इसके अलावा 66 वर्षीय महिला लीवर में सूजन एवं संक्रमण से पीड़ित हैं। 70 वर्षीय पुरुष गंभीर चोटों के कारण से पीड़ित हैं।
दो अन्य मरीज जो कि वार्ड में भर्ती हैं, डायरिया से पूर्ण स्वस्थ होकर डिस्चार्ज होने की प्रक्रिया में हैं। बॉम्बे हॉस्पिटल में 65 वर्षीय पुरुष मल्टी ऑर्गन डिस्फंक्शन सिंड्रोम व इनसेफेलोपैथी से पीड़ित हैं। 65 वर्षीय महिला एवं 72 वर्षीय पुरुष सेंसरी मोटर पॉलीन्यूरोपैथी से पीड़ित है। 67 वर्षीय महिला मस्तिष्क में ऑक्सीजन की कमी के कारण हुई अस्वस्थता से पीड़ित हैं।

कमेंट
कमेंट X