{"_id":"695fd88fc39201b6780127f2","slug":"indore-news-two-road-accidents-in-kanadia-area-drunk-driver-rescued-from-car-trunk-after-hitting-electric-pol-2026-01-08","type":"story","status":"publish","title_hn":"Indore News: मौत को छूकर निकला युवक, कार बनी लोहे का ढेर, पुलिस ने ऐसे बचाई जान","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Indore News: मौत को छूकर निकला युवक, कार बनी लोहे का ढेर, पुलिस ने ऐसे बचाई जान
अमर उजाला, डिजिटल डेस्क, इंदौर
Published by: अर्जुन रिछारिया
Updated Thu, 08 Jan 2026 09:47 PM IST
विज्ञापन
सार
Indore News: इंदौर के कनाडिया क्षेत्र में देर रात दो अलग-अलग सड़क हादसों में हड़कंप मच गया। पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है।
कनाडिया से बंगाली चौराहे के बीच की घटना
- फोटो : अमर उजाला, डिजिटल डेस्क, इंदौर
विज्ञापन
विस्तार
इंदौर के कनाडिया थाना क्षेत्र में बुधवार देर रात दो भीषण सड़क दुर्घटनाएं सामने आईं। इन हादसों में कहीं लापरवाही तो कहीं शराब का नशा मुख्य कारण रहा। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए घायलों को अस्पताल पहुंचाया और स्थिति को नियंत्रित किया।
यह भी पढ़ें...
Indore: इंदौर में सौ करोड़ रुपये की बेशकीमती शासकीय भूमि अतिक्रमण मुक्त
नशे में धुत ड्राइवर पोल से टकराया
पहली घटना संचार नगर के पास बुधवार और गुरुवार की दरमियानी रात करीब 3 बजे की है। पुलिस रिपोर्ट के अनुसार अमन रघुवंशी नामक युवक एक ढाबे पर शराब पार्टी करने के बाद अपनी कार से घर लौट रहा था। अत्यधिक नशे के कारण कार अनियंत्रित होकर बिजली के खंभे से जा टकराई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि युवक कार के भीतर ही फंस गया। पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद कार की डिक्की के रास्ते अमन को सुरक्षित बाहर निकाला। गनीमत रही कि उसे कोई गंभीर चोट नहीं आई।
दो कारों की आमने-सामने भिड़ंत
दूसरी दुर्घटना कनाडिया से बंगाली चौराहे के बीच घटित हुई। यहां दो कारों के बीच हुई सीधी भिड़ंत में तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों की पहचान पल्केश, राज और मेहुल के रूप में हुई है। टक्कर के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई और राहगीरों की मदद से पुलिस ने घायलों को एमवाय अस्पताल पहुंचाया।
पुलिस की कार्रवाई और जांच जारी
दोनों ही मामलों में पुलिस ने वाहनों को क्रेन की मदद से सड़क से हटवाकर यातायात बहाल कराया। दूसरी कार में सवार युवक पुलिस के पहुंचने से पहले ही निजी अस्पताल चले गए थे जिनकी जानकारी जुटाई जा रही है। पुलिस ने नशे में गाड़ी चलाने और लापरवाही से वाहन चलाने के पहलुओं पर जांच शुरू कर दी है।
Trending Videos
यह भी पढ़ें...
Indore: इंदौर में सौ करोड़ रुपये की बेशकीमती शासकीय भूमि अतिक्रमण मुक्त
विज्ञापन
विज्ञापन
नशे में धुत ड्राइवर पोल से टकराया
पहली घटना संचार नगर के पास बुधवार और गुरुवार की दरमियानी रात करीब 3 बजे की है। पुलिस रिपोर्ट के अनुसार अमन रघुवंशी नामक युवक एक ढाबे पर शराब पार्टी करने के बाद अपनी कार से घर लौट रहा था। अत्यधिक नशे के कारण कार अनियंत्रित होकर बिजली के खंभे से जा टकराई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि युवक कार के भीतर ही फंस गया। पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद कार की डिक्की के रास्ते अमन को सुरक्षित बाहर निकाला। गनीमत रही कि उसे कोई गंभीर चोट नहीं आई।
दो कारों की आमने-सामने भिड़ंत
दूसरी दुर्घटना कनाडिया से बंगाली चौराहे के बीच घटित हुई। यहां दो कारों के बीच हुई सीधी भिड़ंत में तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों की पहचान पल्केश, राज और मेहुल के रूप में हुई है। टक्कर के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई और राहगीरों की मदद से पुलिस ने घायलों को एमवाय अस्पताल पहुंचाया।
पुलिस की कार्रवाई और जांच जारी
दोनों ही मामलों में पुलिस ने वाहनों को क्रेन की मदद से सड़क से हटवाकर यातायात बहाल कराया। दूसरी कार में सवार युवक पुलिस के पहुंचने से पहले ही निजी अस्पताल चले गए थे जिनकी जानकारी जुटाई जा रही है। पुलिस ने नशे में गाड़ी चलाने और लापरवाही से वाहन चलाने के पहलुओं पर जांच शुरू कर दी है।

कमेंट
कमेंट X