{"_id":"68ff3b0f066723bce90f4262","slug":"indore-news-wanted-criminal-raja-hashmi-with-10k-reward-arrested-for-harassing-transgender-community-2025-10-27","type":"story","status":"publish","title_hn":"Indore News: किन्नर कांड का मुख्य आरोपी राजा हाशमी गिरफ्तार, 24 किन्नरों ने पीया था फिनाइल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Indore News: किन्नर कांड का मुख्य आरोपी राजा हाशमी गिरफ्तार, 24 किन्नरों ने पीया था फिनाइल
अमर उजाला, डिजिटल डेस्क, इंदौर
Published by: अर्जुन रिछारिया
Updated Mon, 27 Oct 2025 03:12 PM IST
विज्ञापन
सार
Indore News: हाशमी पर इंदौर और जबलपुर में 7 अपराध दर्ज हैं और वह किन्नरों को प्रताड़ित करने के एक सनसनीखेज मामले में फरार था, जिसमें 24 किन्नरों ने कथित तौर पर फिनाइल पी लिया था।
INDORE NEWS
- फोटो : अमर उजाला, डिजिटल डेस्क, इंदौर
विज्ञापन
विस्तार
इंदौर की पंढरीनाथ थाना पुलिस ने 10,000 रुपये के इनामी बदमाश को पकड़ने में बड़ी सफलता हासिल की है। आरोपी राजा हाशमी पर इंदौर और जबलपुर में कई गंभीर अपराध दर्ज हैं। यह कार्रवाई एक सनसनीखेज मामले में की गई है, जिसमें 24 किन्नरों द्वारा फिनाइल पीकर आत्महत्या का प्रयास किया गया था।
क्या है पूरा मामला?
पुलिस थाना पंढरीनाथ में 16 अक्टूबर 2025 को महामंडलेश्वर सोना मंगला गौरी नंदगिरि ने एक रिपोर्ट दर्ज कराई थी। उन्होंने आरोप लगाया कि आरोपी सपना हाजी, राजा हाशमी, अक्षय कुमांयु और पंकज जैन द्वारा उन्हें और अन्य किन्नरों को लगातार परेशान किया जा रहा था और धमकियाँ दी जा रही थीं। इसी प्रताड़ना से तंग आकर 15 अक्टूबर 2025 की रात लगभग 8 बजे, महामंडलेश्वर की अनुपस्थिति में उनके 24 किन्नर साथियों ने फिनाइल पी लिया था। इस घटना के संबंध में पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता (BNS) की विभिन्न धाराओं के तहत अपराध क्रमांक 97/2025 दर्ज कर जांच शुरू की थी।
नरसिंहपुर से हुई गिरफ्तारी
मामले की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में एक विशेष टीम का गठन किया गया। मुख्य आरोपी राजा हाशमी (उम्र 39 वर्ष), जो मूल रूप से जबलपुर के आधारताल थाना क्षेत्र का रहने वाला है, लगातार फरार चल रहा था। पुलिस टीमों ने उसकी तलाश में कई जिलों में दबिश दी। आरोपी की गिरफ्तारी हेतु पुलिस उपायुक्त (जोन-4) द्वारा 10,000 रुपये का इनाम भी घोषित किया गया था।
पुलिस के अथक प्रयासों के बाद 26 अक्टूबर 2025 को सूचना मिली कि आरोपी राजा हाशमी अपने बहनोई के घर ग्राम बगासपुर (थाना गोटेगांव, जिला नरसिंहपुर) में छिपा है। पुलिस टीम ने तत्काल मौके पर दबिश दी। पुलिस को देखकर हाशमी ने भागने का प्रयास किया, लेकिन टीम ने घेराबंदी कर उसे दबोच लिया।
आरोपी का है आपराधिक रिकॉर्ड
पुलिस टीम आरोपी को हिरासत में लेकर इंदौर आई। पूछताछ में आरोपी ने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया, जिसके बाद उसे विधिवत गिरफ्तार किया गया। पुलिस के अनुसार, राजा हाशमी एक आपराधिक प्रवृत्ति का व्यक्ति है, जिसके खिलाफ इंदौर और जबलपुर में मारपीट, अड़ीबाजी (जबरन वसूली) और जान से मारने की धमकी देने जैसे कुल 07 अपराध पहले से ही पंजीबद्ध हैं। पुलिस प्रकरण में अग्रिम वैधानिक कार्यवाही कर रही है।
क्या है पूरा मामला?
पुलिस थाना पंढरीनाथ में 16 अक्टूबर 2025 को महामंडलेश्वर सोना मंगला गौरी नंदगिरि ने एक रिपोर्ट दर्ज कराई थी। उन्होंने आरोप लगाया कि आरोपी सपना हाजी, राजा हाशमी, अक्षय कुमांयु और पंकज जैन द्वारा उन्हें और अन्य किन्नरों को लगातार परेशान किया जा रहा था और धमकियाँ दी जा रही थीं। इसी प्रताड़ना से तंग आकर 15 अक्टूबर 2025 की रात लगभग 8 बजे, महामंडलेश्वर की अनुपस्थिति में उनके 24 किन्नर साथियों ने फिनाइल पी लिया था। इस घटना के संबंध में पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता (BNS) की विभिन्न धाराओं के तहत अपराध क्रमांक 97/2025 दर्ज कर जांच शुरू की थी।
विज्ञापन
विज्ञापन
नरसिंहपुर से हुई गिरफ्तारी
मामले की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में एक विशेष टीम का गठन किया गया। मुख्य आरोपी राजा हाशमी (उम्र 39 वर्ष), जो मूल रूप से जबलपुर के आधारताल थाना क्षेत्र का रहने वाला है, लगातार फरार चल रहा था। पुलिस टीमों ने उसकी तलाश में कई जिलों में दबिश दी। आरोपी की गिरफ्तारी हेतु पुलिस उपायुक्त (जोन-4) द्वारा 10,000 रुपये का इनाम भी घोषित किया गया था।
पुलिस के अथक प्रयासों के बाद 26 अक्टूबर 2025 को सूचना मिली कि आरोपी राजा हाशमी अपने बहनोई के घर ग्राम बगासपुर (थाना गोटेगांव, जिला नरसिंहपुर) में छिपा है। पुलिस टीम ने तत्काल मौके पर दबिश दी। पुलिस को देखकर हाशमी ने भागने का प्रयास किया, लेकिन टीम ने घेराबंदी कर उसे दबोच लिया।
आरोपी का है आपराधिक रिकॉर्ड
पुलिस टीम आरोपी को हिरासत में लेकर इंदौर आई। पूछताछ में आरोपी ने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया, जिसके बाद उसे विधिवत गिरफ्तार किया गया। पुलिस के अनुसार, राजा हाशमी एक आपराधिक प्रवृत्ति का व्यक्ति है, जिसके खिलाफ इंदौर और जबलपुर में मारपीट, अड़ीबाजी (जबरन वसूली) और जान से मारने की धमकी देने जैसे कुल 07 अपराध पहले से ही पंजीबद्ध हैं। पुलिस प्रकरण में अग्रिम वैधानिक कार्यवाही कर रही है।