Indore: शुक्ला ब्रदर्स की बस ने मारी बाइक सवार को टक्कर, आक्रोशित भीड़ ने बस में आग लगाई
इंदौर में हादसे के बाद नाराज भीड़ ने बस को आग के हवाले कर दिया। आग ने बस को चपेट में ले लिया। सूचना मिलने के बाद मौके पर फायर ब्रिगेड की दमकलें पहुंची और बस में लगी आग को बुझाया। पुलिस चालक की तलाश कर रही है।
विस्तार
इंदौर में बेलगाम उपनगरीय बसें रोज हादसों की वजह बन रही है। बुधवार सुबह भाजपा विधायक गोलू शुक्ला के परिवार की ट्रेवर्ल्स एजेंसी की बस ने एक बाइक सवार को टक्कर मार दी। वह गंभीर रुप से घायल हुआ है। इसके बाद भीड़ ने बस को आग के हवाले कर दिया।
यह घटना राजकुमार ब्रिज के समीप बुधवार सुबह उस वक्त हुई, जब शुक्ला ब्रदर्स की उपनगरीय बस ब्रिज की तरफ बढ़ रही थी। बस की रफ्तार तेज थी और उसमें कुछ यात्री भी बैठे थे। बस ने एक बाइक सवार को टक्कर मार दी। टक्कर से युवक के हाथ पैर और पीठ में चोट लगी। लोगों ने बस को रोका और चालक के साथ हाथापाई की। चालक भीड़ से पीछा छुड़ाकर भाग निकला।
लोगों ने घायल युवक को एमवाय अस्पताल पहुंचाया। इस बीच नाराज लोगों ने बस को आग लगा दी। आग ने बस के अगले और पिछले हिस्से को चपेट में ले लिया। सूचना मिलने के बाद मौके पर फायर ब्रिगेड की दमकलें पहुंची और बस में लगी आग को बुझाया। उधर पुलिस चालक की तलाश कर रही है। शुक्ला ब्रदर्स की बस से चार माह में यह तीसरी घटना है। इससे पहले इंदौर-उज्जैन रोड पर बस की टक्कर से एक ही परिवार के चार लोगों की मौत हो गई थी। राजकुमार ब्रिज पर भी बस ने एक महिला अौर बेटी को टक्कर मारकर घायल कर दिया था।
पीथमपुर में बस ने ली बाइक सवार की जान
पीथमपुर के मनाल होटल चौराहे पर एक ट्रक ने बाइक सवार को रौंद दिया। उसकी मौके पर ही मौत हो गई। तेज गति से आ रहे ट्रक ने बाइक को पंद्रह फीट तक रौंदा। युवक का शव ट्रक के पहिए में ही फंसा रहा और उसने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया। पुलिस ने चालक को गिरफ्तार कर लिया है।

कमेंट
कमेंट X