Indore: ब्लैक आउट होते ही इंदौर में रुक गई बारात, दूल्हा और बाराती अंधेरे में खड़े रहे 12 मिनिट
12 मिनिट तक मैरेज गार्डन की भी बिजली गुल रही।ब्लैक आउट खत्म होने के बाद बारात आगे बढ़ी और फिर दूल्हे नामेश ने गेट के तोरण पर कटार मारी।आईटीआई रोड के एक मैरेज गार्डन में महिला संगीत भी साढ़े सात बजे के बाद शुरू किया गया।


विस्तार
इंदौर में बुधवार को ब्लैक आउट के प्रोटाकाॅल का पालन वैवाहिक आयोजनों में भी हुआ। इंदौर के आलोक नगर में एक बारात सड़क पर थी। बाराती नाच रहे थे और बारात लाइटिंग वाले गमलों से रोशन थी, लेकिन जैसे ही साढ़े सात बजे सायरन बजे और ब्लैक आउट होने लगा तो बारात की लाइट भी बुझ गई। नाच रहे बाराती सड़क के एक तरफ खड़े हो गए। बैंड वालों ने भी गाड़ी एक तरफ लगा दी और ब्लैक आउट खत्म होने का इंतजार करते रहे।
इससे जुड़ी खबर पढ़ें: ब्लैक आउट में बंद हुए ट्रैफिक सिग्नल, राजवाड़ा पर लगे हिंदुस्तान जिंदाबाद के नारे
विद्या पैलेस निवासी नामेश सोलंकी का विवाह नेहा गोयल से हुआ है। विवाह का मुर्हूत बुधवार का निकाला था। तय समय पर बारात रवाना हुई, लेकिन ब्लैक आउट के समय बारात आगे नहीं बढ़ी, जबकि 200 मीटर दूरी पर ही मैरेज गार्डन था, जहां बारात जाना थी। मैरेज गार्डन में भी ब्लैक आउट प्रोटोकाल का पालन किया गया और साढ़े सात बजे के बाद ही भोजन शुरू हुआ।
12 मिनिट तक मैरेज गार्डन की भी बिजली गुल रही।ब्लैक आउट खत्म होने के बाद बारात आगे बढ़ी और फिर दूल्हे नामेश ने गेट के तोरण पर कटार मारी।आईटीआई रोड के एक मैरेज गार्डन में महिला संगीत भी साढ़े सात बजे के बाद शुरू किया गया। ब्लैक आउट के दौरान गार्डन की लाइट बंद रखी गई थी।
मंदिरों में साढ़े सात बजे से पहले आरती
ब्लैक आउट के कारण मंदिरों में आरती का समय आगे पीछे हुआ। शहर के प्राचीन महालक्ष्मी मंदिर में शाम की आरती पौने सात बजे शुरू कर दी गई थी और साढ़े सात बजे से पहले भक्तों ने कपूर आरती कर ली थी। बांके बिहारी मंदिर में भी आरती जल्दी शुरू कर दी गई थी। अन्य मंदिरों में भी ब्लैक आउट प्रोटोकाल का पालन किया गया।