सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Madhya Pradesh ›   Balaghat News ›   A farmer lost his life while saving his oxen after his cart fell into a canal

Balaghat News: बैलगाड़ी सहित नहर में गिरे किसान ने बैलों को बचाकर गंवाई जान, डूबते हुए भी खोल दी थी रस्सी

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, बालाघाट Published by: जबलपुर ब्यूरो Updated Sun, 10 Aug 2025 10:15 PM IST
विज्ञापन
सार

मध्यप्रदेश के ग्राम दैतबर्रा में 65 वर्षीय किसान धनसिंह बैलों सहित बैलगाड़ी से नहर में गिर गए। उन्होंने बैलों को बचा लिया, पर खुद डूब गए। तीन घंटे के रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद शव निकाला गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की है। 

A farmer lost his life while saving his oxen after his cart fell into a canal
बैलगाडी सहित नहर में गिरे किसान ने बैलों को बचाकर गंवाई जान
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

बैलगाड़ी सहित किसान बैल बिदकने के कारण नहर में गिर गए। बैलगाड़ी के नहर में गिरने के बाद किसान ने जान जोखिम में डालते हुए बैलों को खोल दिया। बैलगाड़ी से खुलने के बाद बैल तो किनारे लग गए, परंतु किसान की नहर में डूबने से मौत हो गई। तीन घंटे चले रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद किसान के शव को बाहर निकाला गया।  

loader
Trending Videos


ये भी पढ़ें-दो दोस्त डूबे, एक का शव मिला, दूसरे की तलाश जारी, सहस्त्रधारा में पिकनिक बनी खौफनाक
विज्ञापन
विज्ञापन


एसडीओपी वारासिवनी अभिषेक चौधरी के अनुसार रामपायली थानान्तर्गत ग्राम दैतबर्रा निवासी 65 वर्षीय वृद्ध किसान धनसिंह पिता दशरथ मसराम रविवार सुबह घर से बैलगाड़ी में दो बोरी खाद रखकर खेत जा रहे थे। गर्राबोड़ी से चिखलाबांध की ओर जाने वाली राजीव सागर नहर की साइड रोड जाने के दौरान किन्ही कारणों वश अचानक बैल बिदक गए और सीधे करीब 40 फीट गहरी नहर में बैलगाड़ी सहित गिर गए। वृद्ध किसान ने नहर में गिरने के बावजूद भी जान जोखिम में डालते हुए बैलगाड़ी में सवार में बंधे बैलों गले से फंदे को खोल दिया। फंदा खुलने के बाद दोनों बैल नहर के बाहर निकल आए। वृद्ध किसान ने नहर से बाहर निकलने का प्रयास किया परंतु गहरे पानी में डूब गया।

ये भी पढ़ें-भोपाल समेत 7 जिलों में हुई बारिश, दमोह में 1 इंच ज्यादा गिरा पानी, खजुराहो का पारा 35 डिग्री पार

परिजनों व गांव वालों ने घटना की जानकारी मिलने पर परिजनों द्वारा रामपायली पुलिस को सूचित किया गया। नहर में अधिक पानी होने के कारण रेस्क्यू ऑपरेशन के लिए होमगार्ड एवं एसडीआरएफ टीम बुलाई गई। टीम के पहुंचने के बाद पूर्वान्ह 11 बजे ऑपरेशन प्रारंभ किया था। तीन घंटे की कड़ी मेहनत से टीम ने शव को नहर से बाहर निकाला। पुलिस ने पंचनामा कार्यवाही के बाद शव को पोसटमार्टम के लिए भिजवाने के बाद मर्ग कायम कर प्रकरण को विवेचना में लिया है। 

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed