{"_id":"67c6f639fb5ab2ea760554d2","slug":"a-youth-preparing-for-neet-attacked-his-teacher-parents-with-a-rod-jabalpur-news-c-1-1-noi1229-2690070-2025-03-04","type":"story","status":"publish","title_hn":"Balaghat News: NEET की तैयारी कर रहे युवक ने शिक्षक मां-बाप पर किया रॉड से हमला, इस वजह से था मानसिक दबाव में","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Balaghat News: NEET की तैयारी कर रहे युवक ने शिक्षक मां-बाप पर किया रॉड से हमला, इस वजह से था मानसिक दबाव में
न्यूूज डेस्क, अमर उजाला, बालाघाट
Published by: जबलपुर ब्यूरो
Updated Tue, 04 Mar 2025 06:39 PM IST
सार
नीट की तैयारी कर रहे युवक ने रॉड से अपने ही मां-बाप पर हमला कर दिया। बताया जा रहा है कि युवक पढ़ाई के चलते मानसिक दबाव में था।
विज्ञापन
युवक के मां-बाप
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
बालाघाट जिले में नीट की तैयारी कर रहे युवक ने अपने शिक्षक माता-पिता पर लोड की रॉड से हमला कर दिया, जिसके कारण माता-पिता को सिर में गंभीर चोट आई है। दोनों को उपचार के लिए गोंदिया स्थित निजी अस्पताल में भर्ती किया गया है। पुलिस ने आरोपी बेटे के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने युवक को अभिरक्षा में लिया है और उससे घटना के संबंध में पूछताछ जारी है।
Trending Videos
एसडीओपी वारासिवनी अभिषेक चौधरी से प्राप्त जानकारी के अनुसार, हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी निवासी किशोर कटरे तथा उनकी पत्नी प्रतिभा कटरे शासकीय स्कूल में शिक्षक हैं। उनका बेटा सत्यम उम्र 20 साल नीट की तैयारी कर रहा था। युवक नीट की तैयारी के लिए विगत साल मई से अगस्त तक कोटा (राजस्थान) में रहकर कोचिंग की थी। माता-पिता के स्कूल जाने के बाद युवक घर में रहकर पढ़ाई करता था। उसका कोई मित्र भी नहीं था और उसका अधिकांश समय पढ़ाई में गुजरता था।
विज्ञापन
विज्ञापन
युवक ने गत रात माता-पिता के सिर में लोहे की रॉड से हमला कर लहूलुहान कर दिया। इसके बाद घटना के संबंध में डायल 100 को घटना के संबंध में पुलिस को सूचित किया। रॉड के प्रहार से दंपती को सिर में गंभीर चोट आई थी। पुलिस ने युवक को अभिरक्षा में लेकर घायल दंपती को उपचार के लिए शासकीय अस्पताल वारासिवनी भिजवा दिया था।
हालत गंभीर होने के कारण घायल दंपती को उपचार के लिए गोदिंया भिजवा गया है। पुलिस युवक को अभिरक्षा में लेकर घटना के संबंध में पूछताछ कर रही है। प्रारंभिक जांच के अनुसार, युवक पढ़ाई के कारण मानसिक प्रेशर में था। माता-पिता भी उस पर पढ़ाई का लगातार दबाव बना रहे थे।

कमेंट
कमेंट X