{"_id":"68a080aca5a16e0c8b03dc10","slug":"kamal-nath-dominated-the-appointment-of-city-and-rural-president-in-mahakoshal-region-jabalpur-news-c-1-1-noi1229-3289759-2025-08-16","type":"story","status":"publish","title_hn":"Jabalpur News: महाकौशल क्षेत्र में नगर तथा ग्रामीण अध्यक्ष की नियुक्ति में रहा कमलनाथ का दबदबा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Jabalpur News: महाकौशल क्षेत्र में नगर तथा ग्रामीण अध्यक्ष की नियुक्ति में रहा कमलनाथ का दबदबा
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, जबलपुर
Published by: जबलपुर ब्यूरो
Updated Sun, 17 Aug 2025 01:25 PM IST
विज्ञापन
सार
महाकौशल में कांग्रेस संगठनात्मक नियुक्तियों में कमलनाथ गुट का दबदबा दिखा। जबलपुर में सौरभ नाटी शर्मा व संजय यादव, मंडला में डॉ. अशोक मर्सकोले, बालाघाट में संजय उइके, डिंडौरी में ओमकार सिंह मरकाम सहित कई जिलों में उनके समर्थकों को जिम्मेदारी मिली।

पूर्व सीएम कमलनाथ
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
नगर और ग्रामीण कांग्रेस अध्यक्ष की नियुक्तियों में महाकौशल क्षेत्र में पार्टी के वरिष्ठ नेता कमलनाथ का दबदबा बरकरार रहा। उनके गुट के अधिकांश नेताओं को संगठन का दायित्व सौंपा गया है। इनमें से अधिकांश वर्तमान और पूर्व विधायकों को संगठन की जिम्मेदारी दी गई है।

Trending Videos
महाकौशल क्षेत्र के सबसे प्रमुख शहर जबलपुर में नगर कांग्रेस अध्यक्ष की जिम्मेदारी पुनः सौरभ नाटी शर्मा को सौंपी गई है। सौरभ नाटी शर्मा की छवि जुझारू नेता की है। उन्होंने अपने पूर्व के कार्यकाल में जनहित की लड़ाई सड़कों से लेकर हाईकोर्ट तक लड़ी है। जबलपुर ग्रामीण कांग्रेस की जिम्मेदारी संजय यादव को दी गई है। वह साल 2018 में हुए विधानसभा चुनाव में बरगी विधानसभा सीट से विधायक निर्वाचित हुए थे। साल 2023 में हुए विधानसभा चुनाव में उन्हें हार का सामना करना पड़ा था। दोनों नेता पार्टी के वरिष्ठ नेता कमलनाथ के समर्थक हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
आदिवासी बहुल मंडला जिला की जिम्मेदारी डॉ. अशोक मर्सकोले को सौंपी गई है। डॉ. मर्सकोले ने साल 2018 में हुए विधानसभा चुनाव में निवास विधानसभा सीट से तत्कालीन केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते के भाई को हराया था। साल 2023 में उन्हें मंडला विधानसभा सीट से पार्टी ने चुनाव मैदान में उतारा था, लेकिन उन्हें हार का सामना करना पड़ा था। बालाघाट नगर कांग्रेस अध्यक्ष की जिम्मेदारी बैहर सीट से पार्टी विधायक संजय उइके को दी गई है। बालाघाट में कांग्रेस पार्टी स्थानीय गुटों में विभाजित है, जिनमें आपसी समंजस्य स्थापित कराना उनके लिए बड़ी चुनौती होगी। ये दोनों नेता भी कमलनाथ गुट के माने जाते हैं।
ये भी पढ़ें: 45 दिन में ही खुशियां दफन, युवक ने की आत्महत्या, पत्नी के किसी और से संबंध का संदेह; वह बोली- पति शारीरिक...
डिंडौरी विधानसभा सीट से तीन बार के विधायक ओमकार सिंह मरकाम को नगर अध्यक्ष का दायित्व सौंपा गया है। पार्टी में उनकी छवि तेजतर्रार आदिवासी नेता के रूप में है। इसके अलावा वह कमलनाथ के साथ-साथ राहुल गांधी के भी खास माने जाते हैं। सिवनी से कमलनाथ के समर्थक नरेश मरावी तथा छिंदवाड़ा से विश्वनाथ ओटके को नगर अध्यक्ष की जिम्मेदारी दी गई है। कटनी जिला अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी अमित कुमार शुक्ला और ग्रामीण कांग्रेस अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी कुंवर सौरभ सिंह को दी गई है। सौरभ सिंह साल 2013 में बहोरीबंद विधानसभा से विधायक निर्वाचित हुए थे।
ये भी पढ़ें: 'मैंने उन्हें मार दिया', दो बेटियों का गला घोंट जेठानी से बोली मां, शरीर पर चोटों के निशान; आखिर क्यों ली जान?