{"_id":"686955cb7aeec601890d400e","slug":"the-lover-was-not-getting-married-the-aunt-used-to-taunt-jabalpur-news-c-1-1-noi1229-3136402-2025-07-05","type":"story","status":"publish","title_hn":"Jabalpur News: प्रेमी नहीं कर रहा था शादी तो चाची मारती थी ताने, युवती ने फांसी लगाकर कर ली आत्महत्या","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Jabalpur News: प्रेमी नहीं कर रहा था शादी तो चाची मारती थी ताने, युवती ने फांसी लगाकर कर ली आत्महत्या
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, जबलपुर
Published by: जबलपुर ब्यूरो
Updated Sun, 06 Jul 2025 10:13 PM IST
विज्ञापन
सार
सगाई के बाद शादी नहीं होने और चाची के तानों से परेशान होकर ग्वारीघाट निवासी 26 वर्षीय आकांक्षा चौधरी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस जांच में प्रेमी अभय जोशी और चाची माया चौधरी के खिलाफ आत्महत्या के लिए प्रेरित करने का मामला दर्ज किया गया है।

जबलपुर में युवती की आत्महत्या मामले में पुलिस ने चाची पर केस दर्ज किया है।
विस्तार
सगाई के बाद प्रेमी शादी नहीं कर रहा था। शादी कब होने के संबंध में चाची ताने मारती थी। जिसके कारण युवती ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। ग्वारीघाट पुलिस ने विवेचना के बाद आरोपी प्रेमी तथा चाची के खिलाफ आत्महत्या के लिए प्रेरित करने का अपराध दर्ज कर लिया है।
विज्ञापन

Trending Videos
ग्वारीघाट थाने से प्राप्त जानकारी के अनुसार गत 9 दिसम्बर को आकांक्षा चौधरी उम्र 26 वर्ष ने घर में साड़ी के फंदे से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। पुलिस को शव के पास मृत्यु पूर्व लिखे गए दो सुसाइड नोट मिले थे। जिसमें एक में लिखा था कि चाची सुकून से जीने नहीं दे रही है। दूसरे में लिखा था कि वह मर्जी से आत्महत्या कर रही है। पुलिस ने मर्ग कायम कर प्रकरण को विवेचना में लिया था। विवेचना के दौरान पुलिस ने पाया कि आकांक्षा वर्ष 2020 में मालवीय चौक स्थित अंजली कोरियर के ऑफिस में काम करती थी। कोरियर के मालिक अभय जोशी निवासी गुजरात हाल निवासी रेत नाका के साथ आकांक्षा चौधरी का प्रेम प्रसंग था। दोनों ने वर्ष 2022 में होटल शॉन एलिजे में सगाई की थी। सगाई कार्यक्रम में युवक के परिवार व रिश्तेदार नहीं आए थे। कार्यक्रम में युवती के परिजन व रिश्तेदार शामिल हुए थे।
विज्ञापन
विज्ञापन
ये भी पढ़ें- सड़क दुर्घटना में दो चचेरे भाइयों की मौत, बाइक को सामने से आ रही कार ने मारी टक्कर
अभय जोशी ने युवती को बताया था कि उसके तलाक का केस गुजरात की न्यायालय में लंबित है। पत्नी से तलाक होने के बाद शादी करूंगा। लंबा समय व्यतीत होने के बाद भी युवक शादी नहीं कर रहा था। चाची माया चौधरी बार-बार युवती से पूछती थी कि अभय से शादी कब होगी। इसके कारण युवती ने परेशान होकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने जांच के बाद आरोपी प्रेमी अभय जोशी एवं चाची माया चौधरी के विरुद्ध धारा 108 बीएनएस के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है।