{"_id":"686a524417cfab4e4e0b845a","slug":"five-cattle-died-due-to-collision-with-high-speed-car-jabalpur-news-c-1-1-noi1229-3137151-2025-07-06","type":"story","status":"publish","title_hn":"Jabalpur News: नशे में धुत कार सवार युवकों का उत्पात, सड़क पर बैठे पांच मवेशियों को रौंदा, वाहन पलटा तो भागे","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Jabalpur News: नशे में धुत कार सवार युवकों का उत्पात, सड़क पर बैठे पांच मवेशियों को रौंदा, वाहन पलटा तो भागे
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, जबलपुर
Published by: जबलपुर ब्यूरो
Updated Sun, 06 Jul 2025 09:25 PM IST
विज्ञापन

जबलपुर में गोवंश के लिए काल बनी कार
- फोटो : adobestock
गोराबाजार थानान्तर्गत दरम्यानी रात सड़क में बैठे पांच गोवंश को तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी। मवेशियों के टक्कर मारने के बाद कार अनियंत्रित होकर पलट गई। इस घटना में सड़क में बैठे पांच मवेशियों की मौत हो गई। कार सवार युवक शराब के नशे में धुत थे और पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर उनके संबंध में पतासाजी प्रारंभ दी है।
विज्ञापन

Trending Videos
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सूर्यकांत शर्मा के अनुसार गोरा बाजार थानान्तर्गत रात लगभग तीन बजे सड़क में बैठे पांच मवेशियों को तेज रफ्तार में भागती कार ने टक्कर मार दी। इस घटना का वीडियो भी सामने आया है। इस घटना में सड़क पर बैठे पांच गोवंश की मृत्यु हो गई। तेज रफ्तार में होने के कारण मवेशियों को टक्कर मारने के बाद कार अनियंत्रित होकर पलट गई थी।
विज्ञापन
विज्ञापन
ये भी पढ़ें- सड़क दुर्घटना में दो चचेरे भाइयों की मौत, बाइक को सामने से आ रही कार ने मारी टक्कर
उन्होंने बताया कि कार में सवार युवक नशे में धुत थे। एक्सीडेंट के बाद उसमें सवार युवक भाग गए थे। कार का नम्बर एमपी 20 सीई 9179 है और नम्बर के आधार पर आरोपी युवकों के संबंध में पतासाजी की जा रही है। पुलिस ने दुर्घटना ग्रस्त कार को जब्त कर लिया है। पुलिस ने आरोपी कार सवार युवकों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है।
एनिमल लवर्स ग्रुप की दीपमाला तथा अजीत सिंह आनंद ने बताया कि मृत एक गाय गर्भवती थी और घटना में उसकी तथा तथा बछड़े की भी मौत हो गई। एक घायल गाय को उपचार के लिए वेटनरी अस्पताल भिजवाया गया था। वेटनरी हॉस्पिटल में सुरक्षा निधि तीन हजार रुपये जमा नहीं होने के कारण उसे उपचार के लिए गौशाला भिजवा गया है। इसकी हालत गंभीर बनी हुई है।