{"_id":"5c779040bdec227d9070d34c","slug":"jaswant-singh-dangi-beaten-by-gangsters-bhopal-madhya-pradesh-police","type":"story","status":"publish","title_hn":"मध्यप्रदेश: कांग्रेस नेता की मूंछ, सिर और कान के बाल उखाड़े, पुलिस के सामने से चले गए अपराधी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
मध्यप्रदेश: कांग्रेस नेता की मूंछ, सिर और कान के बाल उखाड़े, पुलिस के सामने से चले गए अपराधी
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, देवास
Published by: अमर शर्मा
Updated Thu, 28 Feb 2019 01:09 PM IST
विज्ञापन

MP-Police
विज्ञापन
मध्यप्रदेश में पुलिस की सुस्ती को बयां करने वाली घटना सामने आई है जहां मुख्यमंत्री के कार्यक्रम से लौट रहे दांगी समाज के बुजुर्ग कांग्रेस नेता जसवंत सिंह दांगी को बंधक बनाकर पीटा गया और फिर उन्हें प्रताड़ित कर पुलिस की मोबाइल गाड़ी के सामने छोड़ कर चले गए और पुलिस देखती रही। अपराधियों को पकड़ने की बजाए पुलिस ने कहा कि बदमाशों को बाद में देख लेंगे।
देवास जिले के सोनकच्छ में आयोजित मुख्यमंत्री कमलनाथ के कार्यक्रम में शरीक होकर लौट रहे दांगी समाज के देवास के रहनेवाले 60 साल के बुजुर्ग जसवंत सिंह दांगी को बदमाशों ने बंधक बना लिया। खबरों के मुताबिक 12 से ज्यादा बदमाशों ने कांग्रेस नेता को चार घंटे तक बंधक बनाए रखने के बाद चौराहे पर ले जाकर उनकी जमकर पिटाई की।
बदमाशों ने बुजुर्ग नेता की मूंछ, सिर और कान के बाल उखाड़कर उन्हें यातना दी। इतना सब कर गुजरने के बाद बदमाशों ने दांगी को पुलिस की डायल 100 के सामने छोड़ दिया और आसानी से वहां से फरार हो गए।
इस दौरान जसवंत दांगी ने पुलिसकर्मियों से आरोपियों का फोटो खींचने और उन्हें पकड़ने के लिए भी कहा। लेकिन पुलिसकर्मियों ने दांगी को जवाब दिया कि बदमाशों को हम बाद में देख लेंगे। पीड़ित दांगी को इंदौर में निजी अस्पताल के आईसीयू में भर्ती कराया गया। बता दें कि कांग्रेस नेता जसवंत सिंह दांगी के साथ यह वारदात मंगलवार को हुई है।
पीपलरावां टीआई अमित सोलंकी का कहना है कि यह आपसी रंजिश का मामला है। मामले के तूल पकड़ने के बाद इंदौर में नौ नामजद आरोपियों समेत अन्य लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया।

Trending Videos
देवास जिले के सोनकच्छ में आयोजित मुख्यमंत्री कमलनाथ के कार्यक्रम में शरीक होकर लौट रहे दांगी समाज के देवास के रहनेवाले 60 साल के बुजुर्ग जसवंत सिंह दांगी को बदमाशों ने बंधक बना लिया। खबरों के मुताबिक 12 से ज्यादा बदमाशों ने कांग्रेस नेता को चार घंटे तक बंधक बनाए रखने के बाद चौराहे पर ले जाकर उनकी जमकर पिटाई की।
विज्ञापन
विज्ञापन
बदमाशों ने बुजुर्ग नेता की मूंछ, सिर और कान के बाल उखाड़कर उन्हें यातना दी। इतना सब कर गुजरने के बाद बदमाशों ने दांगी को पुलिस की डायल 100 के सामने छोड़ दिया और आसानी से वहां से फरार हो गए।
इस दौरान जसवंत दांगी ने पुलिसकर्मियों से आरोपियों का फोटो खींचने और उन्हें पकड़ने के लिए भी कहा। लेकिन पुलिसकर्मियों ने दांगी को जवाब दिया कि बदमाशों को हम बाद में देख लेंगे। पीड़ित दांगी को इंदौर में निजी अस्पताल के आईसीयू में भर्ती कराया गया। बता दें कि कांग्रेस नेता जसवंत सिंह दांगी के साथ यह वारदात मंगलवार को हुई है।
दांगी के बेटे का आरोप- अपराधियों से मिली हुई है पुलिस
पीड़िता जसवंत सिंह दांगी के बेटे नरेंद्र का कहना है कि घायल पिता ने उन्हें बताया कि जब वे बदमाशों के चंगुल में थे तब पीपलरावां टीआई अमित सोलंकी और कुछ पुलिसकर्मियों के फोन बदमाशों के पास आए थे। पुलिस कह रही थी कि एसपी का दबाव है, तुम्हारा काम हो गया हो तो छोड़ दो।पीपलरावां टीआई अमित सोलंकी का कहना है कि यह आपसी रंजिश का मामला है। मामले के तूल पकड़ने के बाद इंदौर में नौ नामजद आरोपियों समेत अन्य लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया।