{"_id":"64e9f8c601f93d6ad90188a6","slug":"cm-shivraj-says-i-run-family-not-government-i-swear-on-rakhi-that-i-will-not-let-tears-remain-in-eyes-of-siste-2023-08-26","type":"story","status":"publish","title_hn":"MP News: CM शिवराज बोले- मैं सरकार नहीं परिवार चलाता हूं, राखी की कसम बहनों की आंखों में आंसू नहीं रहने दूंगा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
MP News: CM शिवराज बोले- मैं सरकार नहीं परिवार चलाता हूं, राखी की कसम बहनों की आंखों में आंसू नहीं रहने दूंगा
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, झाबुआ
Published by: अरविंद कुमार
Updated Sat, 26 Aug 2023 06:36 PM IST
सार
MP Politics: मध्यप्रदेश के झाबुआ जिले में विधानसभा स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन हुआ। इस दौरान सीएम शिवराज सिंह चौहान सहित कई बड़े बीजेपी नेता मौजूद रहे। कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए सीएम शिवराज ने कहा, मैं सरकार नहीं परिवार चलाता हूं, राखी की कसम बहनों की आंखों में आंसू नहीं रहने दूंगा।
विज्ञापन
सीएम शिवराज सहित अन्य बीजेपी नेता
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
झाबुआ में मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि देश में 55 साल तक कांग्रेस की सरकारें रहीं। लेकिन उन्होंने कभी गरीबों और आदिवासियों की चिंता नहीं की। साल 2014 में एक गरीब मां के बेटे नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बने और आज बीजेपी की केंद्र व राज्य सरकारें गरीबों का जीवन बदलने का काम कर रही हैं।
Trending Videos
सीएम शिवराज ने कहा, चुनाव नजदीक है। एक बार फिर कांग्रेस के लोग आएंगे, झूठे वादों का जाल फैलाकर लोगों को बहकाने और गुमराह करने का काम करेंगे। सभी कार्यकर्ताओं को सजग प्रहरी की तरह झूठ-फरेब की राजनीति करने वालों को जवाब देना है। बूथ-बूथ, घर-घर जाकर यह बताना है कि बीजेपी की केंद्र और राज्य सरकारें ही गरीबों, आदिवासियों की चिंता करती हैं। आने वाले चुनावों में वे उस बीजेपी का साथ दें, जो उनका साथ देती है।
विज्ञापन
विज्ञापन
झाबुआ के उत्कृष्ट विद्यालय प्रागंण में विधानसभा स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के साथ ही प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा ने भी संबोधित किया। कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री शिवराज ने कहा, साल 2005-06 में मुख्यमंत्री बनने के बाद जब मैं झाबुआ आया था, तो यहां सड़कें नहीं थीं, बिजली नहीं आती थी, पानी नहीं था। गांवों में स्कूल, छात्रावास और आश्रम शालाएं नहीं थीं। बच्चों को पढ़ने के लिए मीलों पैदल जाना पड़ता था। मैंने संकल्प लिया और बहुत बड़ा बदलाव साकार किया है।
मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि बीजेपी अपना परिवार है और मैं सरकार नहीं, परिवार चलाता हूं। मैं यहां मौजूद लाड़ली बहनों से पूछना चाहता हूं कि कभी कांग्रेस ने एक रुपया भी दिया था क्या? हमने एक हजार रुपये से यह योजना शुरू की है और इसे तीन हजार रुपये तक लेकर जाएंगे। पैसा है, तो मन में विश्वास रहता है। मैं इन बहनों की बांधी राखी की कसम खाकर कहता हूं कि आपकी आंखों में आंसू नहीं रहने दूंगा।
किसानों को हर साल मिलेंगे 12 हजार रुपये
सीएम चौहान ने कहा कि किसानों को हमारे प्रधानमंत्री छह हजार रुपये दे रहे हैं। प्रदेश सरकार भी छह हजार रुपये देगी। हर साल किसानों के खातों में 12 हजार रुपये आएंगे। हमारी सरकार बेटियों को लाड़ली लक्ष्मी बना रही है। हम प्रतिभाशाली बच्चों को लैपटॉप दे रहे हैं और अभी स्कूल के टॉपर बच्चों को स्कूटी भी दी है। मेडिकल, इंजीनियरिंग या कहीं भी बच्चा एडमिशन ले, उच्च शिक्षा की सारी फीस प्रदेश सरकार दे रही है। ये आपकी सरकार है, अपने परिवार की सरकार है।
झूठ की राजनीति करने वालों को जवाब दें कार्यकर्ता : शर्मा
कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा ने कहा कि कांग्रेस की सरकारों ने इतने सालों तक क्या किया? उन्होंने कहा कि पार्टी कार्यकर्ता गांव-गांव, घर-घर जाकर बीजेपी सरकार के कामों को लोगों को बताएं और झूठ तथा भ्रम की राजनीति करने वालों को जवाब दें। पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी कहते थे कि जब हम दिल्ली से किसी गरीब के लिए एक रुपया भेजते हैं, तो सिर्फ 15 पैसे उस तक पहुंचते हैं, 85 पैसे दलालों और भ्रष्टाचारियों की भेंट चढ़ जाते हैं। मैं कांग्रेस के लोगों से पूछना चाहता हूं कि आपने भ्रष्टाचार खत्म करने के लिए क्या व्यवस्था की? मोदी जी ने 2014 में प्रधानमंत्री पद की शपथ ली और 48 करोड़ जनधन खाते खोले। आज केंद्र से भेजा गया एक रुपया पूरा गरीबों के खातों में पहुंचता है, भ्रष्टाचार समाप्त हो गया।

कमेंट
कमेंट X