सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Madhya Pradesh ›   Kamal Nath taunted Shivraj government and said that Panna has become the capital of illegal mining

MP Politics: शिवराज सरकार पर जमकर बरसे कमलनाथ, कहा- पन्ना बन चुका है अवैध खनन की राजधानी

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, मध्य प्रदेश Published by: हिमांशु प्रियदर्शी Updated Mon, 13 Feb 2023 05:01 PM IST
सार

पन्ना में पत्रकारों से बातचीत के दौरान कमलनाथ ने कहा कि शिवराज खुद 215 महीनों का हिसाब नहीं दे पा रहे हैं। आज शासकीय संसाधनों का दुरुपयोग कर विकास यात्रा निकाल रहे हैं। अगर जनता इनके साथ होती तो क्या विकास यात्रा की आवश्यकता पड़ती? यह भाजपा की ‘निकास यात्रा’ है।

विज्ञापन
Kamal Nath taunted Shivraj government and said that Panna has become the capital of illegal mining
पन्ना में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान वरिष्ठ कांग्रेस नेता कमलनाथ - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने सोमवार को कहा कि प्रदेश में पिछले 215 महीनों से भारतीय जनता पार्टी की सरकार है। 190 महीनों से शिवराज सिंह चौहान प्रदेश के मुख्यमंत्री हैं। मुझे ताज्जुब है कि शिवराज सिंह चौहान मुझसे 15 महीनों की सरकार का हिसाब मांग रहे हैं।

Trending Videos


'भाजपा सरकार में नौजवानों के भविष्य और किसानों का सत्यानाश हुआ'
पन्ना में पत्रकारों से बातचीत के दौरान कमलनाथ ने कहा कि शिवराज खुद 215 महीनों का हिसाब नहीं दे पा रहे हैं। आज शासकीय संसाधनों का दुरुपयोग कर विकास यात्रा निकाल रहे हैं। अगर जनता इनके साथ होती तो क्या विकास यात्रा की आवश्यकता पड़ती? यह भाजपा की ‘निकास यात्रा’ है। विकास यात्रा की जगह अगर नाम ‘हिसाब यात्रा’ रखा जाता तो ज्यादा बेहतर होता।
विज्ञापन
विज्ञापन


कमलनाथ ने कहा कि नौजवानों के भविष्य का सत्यानाश, किसानों का सत्यानाश और कानून-व्यवस्था का सत्यानाश भाजपा सरकार में हुआ है। आज हमारा नौजवान भटक रहा है। प्रदेश का हर क्षेत्र में सत्यानाश किया है। मुझे आम जनता पर पूरा विश्वास है कि वे मध्य प्रदेश की तस्वीर को अपने सामने रखेंगे और सच्चाई का साथ देंगे।

'सर्वे सिर्फ इशारा होते हैं'
कमलनाथ ने दोहराया कि स्थानीय संगठनों से विचार-विमर्श करने के बाद ही टिकट तय होगा। हम स्वच्छ छवि के उम्मीदवारों को टिकट देंगे। उन्होंने कहा कि सर्वे एक इशारा होता है। हम स्थानीय संगठनों से विचार-विमर्श करेंगे। किसी भी टिकट में सर्वसम्मति नहीं होती, लेकिन आम सहमति हमें बनानी पड़ती है। टिकट के लिए पांच-छह हजार आवेदन आते हैं। सभी कहते हैं कि मैं जीत रहा हूं। टिकट लेने वाला कोई भी व्यक्ति यह नहीं कहता कि मैं हार जाऊंगा। इस वजह से स्थानीय संगठन से चर्चा करके एक आम सहमति बनाना आवश्यक है। उसी का हम प्रयास करेंगे।

'हमारा मुकाबला भाजपा के संगठन से है'
कमलनाथ ने कहा कि मेरा पूरा प्रयास रहा है कि मध्य प्रदेश के सभी जिलों में कांग्रेस पार्टी का संगठन मजबूत हो। हमारा मुकाबला भाजपा से नहीं भाजपा के संगठन से है। हमने मंडल सेक्टर और बूथ स्तर पर फोकस किया है। आज राजनीति में बड़ा परिवर्तन हुआ है, राजनीति आज ज्यादा स्थानीय हो गई है।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed