MP: कांग्रेस नेता ने दुकानदार से कहा- पटककर मारूंगा, पत्नी ने भी की बहस, बोलीं- वीडियो मत बनाओ; मामला क्या?
MP Congress: पूर्व कांग्रेस विधायक विजय राघवेंद्र का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वे अपनी पत्नी और गुर्गों के साथ दुकानदार दंपति से अभद्रता करते दिखाई रहे हैं। कांग्रेस नेता वीडियो में दुकानदार को पटककर मारने की बात कहते हुए सुनाई दे रहे हैं। इस दौरान उनकी पत्नी भी बहस हर रही हैं।
विस्तार
मध्यप्रदेश के कटनी जिले में बड़वारा विधानसभा के पूर्व कांग्रेस विधायक विजय राघवेंद्र उर्फ बसंत सिंह का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वे बीच सड़क पर गुंडई करते हुए नजर आ रहे हैं। वीडियो में वे अपनी पत्नी रंजिता सिंह और आधा दर्जन गुर्गों के साथ विलायतकलां क्षेत्र के मार्केट में स्थित दुकान मालिक और उसकी पत्नी को धमकाते हुए नजर आ रहे हैं। इस दौरान वे दुकान मालिक की पत्नी से कहते हैं- इसको पटक कर मारूंगा। सबसे पहले देखिए वीडियो...
दुकान मालिक शैल तिवारी का आरोप है कि पूर्व विधायक बसंत सिंह अपने गुर्गों के साथ उसकी दुकान में घुसे और पति अनुरोध तिवारी को मारने की धमकी दी। उन्होंने बताया कि उनका दुकान पर 1990 से कब्जा है, तहसील न्यायालय ने हाल ही में इस प्रकरण को जिला न्यायालय में पेश करने के आदेश दिए हैं। इसके बावजूद पूर्व विधायक दबंगई दिखाते हुए दुकान हटाने पहुंचे थे। इस दौरान पूरे विवाद का अनुरोध तिवारी ने वीडियो बना लिया जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। आरोप है कि बड़वारा पुलिस ने मामले में एफआईआर करने के बजाय केवल NCR काटकर मामले को दबाने की कोशिश की।
जमीन विवाद से जुड़ा है मामला
जानकारी के अनुसार, पूरा मामला विलायतकलां क्षेत्र की जमीन से जुड़ा हुआ है। तहसीलदार ने आदेश दिया था कि विवाद को जिला न्यायालय में प्रस्तुत किया जाए। इसके बावजूद बसंत सिंह अपने गुर्गों के साथ खुद दुकान हटाने पहुंच गए। इस दौरान उनकी पत्नी भी मौजूद थीं। वे भी दुकानदार दंपति से जमकर बहस करती नजर आ रही हैं। वीडियो वायरल होने के बाद कटनी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार डेहरिया ने कहा कि मामले की जांच कराई जा रही है। जांच में जो भी सामने आएगा उसके अनुसार आगे की कार्रवाई करेंगे।
ये भी पढ़ें: बाथरूम में घुसी महिला नहीं निकली बाहर, गेट तोड़ा तो परिजनों के उड़ गए होश, 10 महीने पहले हुई थी शादी