{"_id":"68f200980a1afe456204e6bb","slug":"mp-news-bullies-beat-a-young-man-to-death-for-opposing-illegal-mining-2025-10-17","type":"story","status":"publish","title_hn":"MP News: मां के सामने युवक से अमानवीय व्यवहार, बेरहमी से पीटकर किया अधमरा, फिर मुंह पर की पेशाब","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
MP News: मां के सामने युवक से अमानवीय व्यवहार, बेरहमी से पीटकर किया अधमरा, फिर मुंह पर की पेशाब
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, कटनी
Published by: अर्पित याज्ञनिक
Updated Fri, 17 Oct 2025 02:09 PM IST
विज्ञापन
सार
दबंगों की धमकी से डरकर पीड़ित ने तीन दिन बाद एसपी कटनी से न्याय की गुहार लगाई। पुलिस ने FIR दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और एससी/एसटी एक्ट के तहत कार्रवाई की बात कही है।

एसपी कार्यालय में न्याय की गुहार लगाता पीड़ित राजकुमार।
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
मध्य प्रदेश एक बार फिर अमानवीयता और जातिगत उत्पीड़न की शर्मनाक घटना से सिहर उठा है। कटनी जिले के स्लिमानाबद थाना क्षेत्र के ग्राम मटवारा में अवैध खनन का विरोध करने वाले दलित युवक के साथ ऐसी बर्बरता हुई, जिसने इंसानियत को शर्मसार कर दिया। आरोप है कि दबंगों ने युवक को न केवल पीट-पीटकर अधमरा कर दिया, बल्कि उसके मुंह पर पेशाब कर इंसानियत की सारी सीमाएं पार कर दीं।

Trending Videos
पीड़ित राजकुमार चौधरी (36) ने पुलिस अधीक्षक कटनी को दिए आवेदन में बताया कि घटना 13 अक्तूबर 2025 की शाम की है। राजकुमार ने अपने खेत के पास स्थित रमगढ़ा पहाड़ी पर हो रहे शासकीय भूमि के अवैध उत्खनन का विरोध किया था। इस पर उत्खनन कार्य में लगे राम बिहारी हल्दकार ने उन्हें जातिसूचक गालियां दीं और जान से मारने की धमकी दी।
विज्ञापन
विज्ञापन
फरियादी राजकुमार के मुताबिक जब वह अपनी मां मुन्नी बाई चौधरी के साथ घर लौट रहे थे, तभी गांव के पास मुक्तिधाम के समीप सरपंच रामानुज पाण्डेय, पुत्र पवन पाण्डेय, भतीजे सतीश पाण्डेय और उनके साथियों ने रास्ता रोक लिया। सभी ने मिलकर राजकुमार पर लात-घूंसे और लोहे की रॉड से हमला कर दिया। आरोप है कि पिटाई के दौरान सरपंच पुत्र पवन पाण्डेय ने उसके मुंह पर मूत्र त्याग कर बर्बरता की सारी हदें पार कर दीं। बीच-बचाव करने पहुंचीं मां मुन्नी बाई को भी बाल पकड़कर घसीटा गया और जातिसूचक अपशब्द कहे गए। आरोपियों ने धमकी दी कि अगर रिपोर्ट की तो मारकर गाड़ देंगे।
ये भी पढ़ें- Cough Syrup: कफ सिरप कांड में बड़ी कार्रवाई, श्रीसन फार्मा की केमिकल एनालिस्ट तीन दिन की रिमांड पर
गंभीर रूप से घायल राजकुमार को जिला चिकित्सालय कटनी में भर्ती कराया गया, जहां वह तीन दिन तक इलाज कराते रहे। दबंगों की धमकी और राजनीतिक रसूख के कारण वे स्लीमनाबाद थाने में रिपोर्ट दर्ज नहीं करा पाए। इलाज के बाद पीड़ित ने अपनी मां के साथ सीधे एसपी कार्यालय कटनी पहुंचकर न्याय की गुहार लगाई।
राजकुमार ने कहा कि आरोपी उन्हें गांव में घुसने नहीं दे रहे हैं और जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। उन्होंने एससी/एसटी एक्ट के तहत सख्त कार्रवाई की मांग की है। फिलहाल पूरे मामले कर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संतोष डेहरिया ने मामले की जांच चलने की बात कही है उनके मुताबिक पुलिस ने FIR दर्ज करते हुए सभी बिंदुओं की जांच जारी है। पीड़ित को न्याय दिलाने का आश्वासन दिया है।