सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Madhya Pradesh ›   Khandwa News ›   polling teams came out with material 21 lakh voters of Khandwa will exercise their franchise

Khandwa News: मतदान सामग्री लेकर रवाना हुए मतदान दल, कल 21 लाख मतदाता करेंगे अपने मताधिकार का प्रयोग

न्यूूज डेस्क, अमर उजाला, खंडवा Published by: खंडवा ब्यूरो Updated Sun, 12 May 2024 03:10 PM IST
सार

खंडवा संसदीय क्षेत्र में कुल 21,12,203 मतदाता हैं, जिसमें से 10,70,924 पुरुष और 10,41,228 महिला समेत अन्य मतदाता शामिल हैं। जिले के 3 विधानसभा क्षेत्रों के लिए 805 मतदान केंद्र बनाए गए हैं, जिसमें 181 क्रिटिकल मतदान केंद्र हैं।

विज्ञापन
polling teams came out with material  21 lakh voters of Khandwa will exercise their franchise
सामग्री लेकर जाते मतदान दल के सदस्य
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

मध्यप्रदेश खंडवा के संसदीय क्षेत्र में कल सोमवार सुबह 7 से शाम 6 बजे तक मतदान होना है। जिसे लेकर रविवार को खंडवा जिले की तीनों विधानसभा क्षेत्र मांधाता, पंधाना और खंडवा में मतदान दलों को सामग्री वितरण किया गया। यह चुनावी सामग्री सुबह 7 बजे से शासकीय नवीन आदर्श स्नातक महाविद्यालय नहाल्दा में वितरित की गई। इन मतदान दलों में पीओ, पीओ-1, पीओ-2, पीओ-3 और सुरक्षा कर्मियों के साथ ही पूर्व से निर्धारित क्रिटिकल मतदान केन्द्रों के माइक्रो आब्जर्रवर भी मौजूद रहे। सभी दल सामग्री प्राप्त करने के बाद अपनी बसों में बैठकर नियत रूट से अपने-अपने मतदान केंद्रों के लिए रवाना हो गए। 
Trending Videos


खंडवा संसदीय क्षेत्र के आंकड़े
खंडवा संसदीय क्षेत्र में कुल 21,12,203 मतदाता हैं, जिसमें से 10,70,924 पुरूष , 10,41,228 महिला और 51 अन्य मतदाता शामिल हैं। यहां कुल 671 सेवा मतदाता और 231 सेक्टर बनाए गए हैं। दिव्यांग मतदाताओं की संख्या 18868 है। जिले के 3 विधानसभा क्षेत्रों के लिए 805 मतदान केंद्र बनाए गए हैं, जिसमें 181 क्रिटिकल मतदान केंद्र हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन


गर्मी से बचाव के लिए रहेगी पंखे कूलरों की व्यवस्था
भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार सभी मतदान केन्द्रों पर छांव, पीने के ठंडे पानी और रोशनी की व्यवस्था की गई है। मतदान केंद्रों पर मतदाताओं के लिए रेंप, व्हीलचेयर, फर्नीचर, पंखा और कूलर समेत अन्य व्यवस्थाएं की गई हैं। मतदाताओं को अधिक से अधिक मतदान में भाग लेने के लिए मतदान दिवस में बैठने की पर्याप्त व्यवस्था की गई है। धात्री मतदाताओं के लिए अलग से कक्ष की व्यवस्था किया जाना सुनिश्चित किया गया है।  

सेक्टर ऑफिसर्स को प्रदान किए मेडिकल किट
उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि मतदान दलों की स्वास्थ्य सुरक्षा के लिए मेडिकल किट दी गई है। साथ ही मतदान केंद्रोंं पर  आशा कार्यकर्ता, एएनएम की ड्यूटी लगाई गई है, जो पर्याप्त मात्रा में मेडिकल किट के साथ मौजूद रहेगी। सभी सेक्टर ऑफिसर्स को भी मेडिकल किट प्रदाय किए गए हैं। सेक्टर के साथ डॉक्टर समेत स्वास्थ्य विभाग की टीम भी तैयार की गई है।  
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed