Khargone : पशु चिकित्सालय के बाहर बजरंग दल कार्यकर्ताओं का विरोध प्रदर्शन, मेन गेट पर बैठकर किया भजन-कीर्तन
जिले के सनावद ब्लॉक में शासकीय पशु चिकित्सालय के मुख्य द्वार का रास्ता रोककर विरोध जता रहे बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने मेन गेट पर बैठकर भजन-कीर्तन किए और कहा कि शायद इसी से डॉक्टरों को सद्बुद्धि मिले।
विस्तार
खरगोन जिले के सनावद ब्लॉक स्थित पशु चिकित्सालय में गुरुवार को बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने अस्पताल के मुख्य गेट पर ही बैठकर भजन-कीर्तन कर अपना विरोध जताया। उनका आरोप था कि क्षेत्र में जब भी गौ माता को इलाज की जरूरत रहने पर पशु चिकित्सक को कॉल किया जाता है, तब वे अस्पताल की व्यस्तता के चलते समय पर मौके पर नहीं पहुंच पाते। इस बात से नाराज बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने शासकीय पशु चिकित्सालय के मुख्य गेट पर पहुंचकर वहां मौजूद डॉक्टरों की सद्बुद्धि के लिए भजन-कीर्तन किए। इस दौरान बड़वाह विधायक सचिन बिरला भी नगर में मौजूद थे और वे भी बजरंग दल के धरने में शामिल हो गए। जिसके बाद विधायक ने डॉक्टरों और जिले के आला अधिकारियों से इस मामले को लेकर बात की। अस्पताल के डॉक्टरों का इस मामले में कहना था कि स्टाफ की कमी के चलते वे लोग फील्ड पर समय पर नहीं पहुंच पाते हैं।
इधर बजरंग दल कार्यकर्ताओं का कहना था कि क्षेत्र में एक गौ माता जख्मी थी, जिसे लेकर उन्होंने पशु चिकित्सक को कॉल किया था लेकिन वे मौके पर नहीं पहुंचे, जिसके चलते डॉक्टर को सद्बुद्धि मिलने को लेकर वे यह भजन-कीर्तन कर रहे हैं। मौके पर पहुंचे क्षेत्रीय विधायक सचिन बिरला ने डॉ. राजेश प्रधान से जब इलाज के तत्काल नहीं पहुंचने का कारण पूछा, तो उन्होंने बताया कि यहां पर मात्र दो ही डॉक्टर मौजूद हैं। अगर स्टाफ बढ़ जाए तो अस्पताल के बाहर भी पशुओं का इलाज किया जा सकता है। मिली जानकारी के अनुसार जिस समय डॉक्टर को कॉल करके बुलाया जा रहा था, उस समय वे अस्पताल में एक घायल बंदर का इलाज कर रहे थे।
वहीं जब विधायक सचिन बिरला ने पशु चिकित्सालय के जिला अधिकारी डॉ. बघेल से बात की तो उन्होंने कहा कि क्षेत्र में पांच पशु चिकित्सालय हैं। प्रत्येक चिकित्सालय के एक-एक डॉक्टर की ड्यूटी प्रतिदिन सनावद में लगाई जाए, जिससे यहां पर स्टाफ भी बढ़ जाएगा और डॉक्टरों की कमी की समस्या भी दूर होगी।

कमेंट
कमेंट X