{"_id":"6942e4109a2c8a0e470375f3","slug":"ward-7-in-maheshwar-fell-vacant-and-the-election-for-ward-9-was-held-two-were-suspended-2025-12-17","type":"story","status":"publish","title_hn":"गजब है: महेश्वर में वार्ड 7 रिक्त हुआ, करा दिया वार्ड 9 के सदस्य का चुनाव, निर्विरोध चुनाव निरस्त, दो निलंबित","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
गजब है: महेश्वर में वार्ड 7 रिक्त हुआ, करा दिया वार्ड 9 के सदस्य का चुनाव, निर्विरोध चुनाव निरस्त, दो निलंबित
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, महेश्वर
Published by: दिनेश शर्मा
Updated Wed, 17 Dec 2025 10:50 PM IST
सार
महेश्वर जनपद पंचायत में बड़ी प्रशासनिक चूक सामने आई, जहां वार्ड 7 की रिक्त सीट के बजाय गलती से वार्ड 9 का चुनाव करा दिया गया। एकमात्र प्रत्याशी को निर्विरोध घोषित किया गया, लेकिन जांच के बाद चुनाव निरस्त कर दो कर्मचारियों को निलंबित किया गया।
विज्ञापन
महेश्वर जनपद का मामला
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
महेश्वर में जनपद पंचायत सदस्य के रिक्त पद के चुनाव का हैरान कराने वाला मामला सामने आया है। यहां वार्ड 7 के जनपद सदस्य के निधन के कारण पद रिक्त हुआ था, लेकिन कर्मचारियों ने लापरवाहीपूर्वक वार्ड 9 को रिक्त घोषित कर वहां का चुनाव करा दिया। मात्र एक नामांकन आने से प्रत्याशी अभय सिंह बरिया को निर्विरोध निर्वाचित घोषित कर दिया गया। यह लापरवाही सामने आने पर जिला पंचायत सीईओ आकाश सिंह ने बरिया का निर्वाचन निरस्त करते हुए दो कर्मचारियों को निलंबित किया है।
मंगलवार को महेश्वर जनपद पंचायत के अंतर्गत आने वाले जनपद सदस्य क्षेत्र बबलई में जनपद सदस्य की मृत्यु की रिक्त सीट का चुनाव होने वाला था। इसे लेकर सोमवार को नामांकन की अंतिम तिथि थी। इस पद के लिए मात्र एक नामांकन पत्र प्राप्त हुआ था। चुनाव के रिटर्निंग अधिकारी (पंचायत) एवं तहसीलदार महेश्वर जिला खरगोन ने जांच में पाया कि अजय वर्मा, सहायक ग्रेड- 3 (शाखा प्रभारी पंचायत निर्वाचन) जनपद पंचायत महेश्वर ने जनपद पंचायत महेश्वर के वार्ड क्रमांक- 9 के सदस्य का पद रिक्त होने की गलत जानकारी जिला निर्वाचन कार्यालय (स्थानीय निर्वाचन) कलेक्ट्रेट खरगोन को प्रेषित की थी।
ये भी पढ़ें- ब्लैकमेलिंग से तंग बेटी ने की थी आत्महत्या, एक माह से न्याय के लिए भटक रहे मां-पिता
इस जानकारी के आधार पर जिला निर्वाचन कार्यालय द्वारा राज्य निर्वाचन आयोग की समय सीमा के अनुसार रिक्त पद के चुनाव की अधिसूचना जारी की। जबकि वर्तमान में जनपद पंचायत महेश्वर के वार्ड क्रमांक 9 का पद ही रिक्त नहीं था। वार्ड क्रमांक 7 के जनपद सदस्य की मृत्यु होने से यहां चुनाव होना था, लेकिन इसके बजाए वार्ड क्रमांक 9 का पद रिक्त बताकर चुनाव करा दिया गया। इस गलत जानकारी का बिना परीक्षण किए पंचायत समन्वयक अधिकारी एवं प्रभारी खंड पंचायत अधिकारी रामलाल बरसेना ने मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत की पद मुद्रा पर हस्ताक्षर किए थे। इसे अत्यंत लापरवाहीपूर्ण और आपत्तिजनक माना गया। बरसेना को भी कर्तव्य के निर्वहन में गंभीर लापरवाही बरतने के आरोप में दोषी पाया गया है। इसलिए उन्हें भी जिला पंचायत सीईओ आकाश सिंह ने तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। वहीं सहायक ग्रेड-3 अजय वर्मा को निलंबन के साथ जनपद पंचायत बड़वाह में भेजा गया है। इसके साथ ही इस चुनाव को भी निरस्त कर दिया गया है इसकी सूचना उम्मीदवार अभय सिंह बरिया को भी दे दी गई है।
Trending Videos
मंगलवार को महेश्वर जनपद पंचायत के अंतर्गत आने वाले जनपद सदस्य क्षेत्र बबलई में जनपद सदस्य की मृत्यु की रिक्त सीट का चुनाव होने वाला था। इसे लेकर सोमवार को नामांकन की अंतिम तिथि थी। इस पद के लिए मात्र एक नामांकन पत्र प्राप्त हुआ था। चुनाव के रिटर्निंग अधिकारी (पंचायत) एवं तहसीलदार महेश्वर जिला खरगोन ने जांच में पाया कि अजय वर्मा, सहायक ग्रेड- 3 (शाखा प्रभारी पंचायत निर्वाचन) जनपद पंचायत महेश्वर ने जनपद पंचायत महेश्वर के वार्ड क्रमांक- 9 के सदस्य का पद रिक्त होने की गलत जानकारी जिला निर्वाचन कार्यालय (स्थानीय निर्वाचन) कलेक्ट्रेट खरगोन को प्रेषित की थी।
विज्ञापन
विज्ञापन
ये भी पढ़ें- ब्लैकमेलिंग से तंग बेटी ने की थी आत्महत्या, एक माह से न्याय के लिए भटक रहे मां-पिता
इस जानकारी के आधार पर जिला निर्वाचन कार्यालय द्वारा राज्य निर्वाचन आयोग की समय सीमा के अनुसार रिक्त पद के चुनाव की अधिसूचना जारी की। जबकि वर्तमान में जनपद पंचायत महेश्वर के वार्ड क्रमांक 9 का पद ही रिक्त नहीं था। वार्ड क्रमांक 7 के जनपद सदस्य की मृत्यु होने से यहां चुनाव होना था, लेकिन इसके बजाए वार्ड क्रमांक 9 का पद रिक्त बताकर चुनाव करा दिया गया। इस गलत जानकारी का बिना परीक्षण किए पंचायत समन्वयक अधिकारी एवं प्रभारी खंड पंचायत अधिकारी रामलाल बरसेना ने मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत की पद मुद्रा पर हस्ताक्षर किए थे। इसे अत्यंत लापरवाहीपूर्ण और आपत्तिजनक माना गया। बरसेना को भी कर्तव्य के निर्वहन में गंभीर लापरवाही बरतने के आरोप में दोषी पाया गया है। इसलिए उन्हें भी जिला पंचायत सीईओ आकाश सिंह ने तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। वहीं सहायक ग्रेड-3 अजय वर्मा को निलंबन के साथ जनपद पंचायत बड़वाह में भेजा गया है। इसके साथ ही इस चुनाव को भी निरस्त कर दिया गया है इसकी सूचना उम्मीदवार अभय सिंह बरिया को भी दे दी गई है।

कमेंट
कमेंट X