{"_id":"60e5352c8ebc3e0a36092471","slug":"madhya-pradesh-bhind-news-a-thief-stolen-valuable-things-from-policeman-and-leave-a-apology-letter","type":"story","status":"publish","title_hn":"ईमानदार चोर: पुलिसवाले के घर लगाई सेंध, लिखा- दोस्त की जान बचानी है, पैसे आते ही लौटा दूंगा सामान","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
ईमानदार चोर: पुलिसवाले के घर लगाई सेंध, लिखा- दोस्त की जान बचानी है, पैसे आते ही लौटा दूंगा सामान
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, भिंड
Published by: Tanuja Yadav
Updated Wed, 07 Jul 2021 11:01 AM IST
विज्ञापन
सार
मध्यप्रदेश के भिंड में एक चोर ने पुलिसवाले के घर से डाका डाला और वहां एक माफीनामा पत्र लिखकर छोड़ दिया। चोर ने लिखा कि अपने दोस्त की जान बचाने के लिए चोरी की है।

madhya pradesh police
- फोटो : Social Media

Trending Videos
विस्तार
मध्यप्रदेश के भिंड में चोरी का एक ऐसा मामला सामने आया है, जहां आरोपी ने चोरी करने के बाद एक माफीनामा भी छोड़ा है। दरअसल, भिंड में एक पुलिसवाले के घर से कीमती सामान चुराने के बाद चोर ने एक माफीनामा लिखकर वहां छोड़ दिया। इस पर लिखा था कि वो पुलिसवाले के घर से चोरी इसलिए कर रहा है क्योकि उसे अपने दोस्त की जान बचानी है और जल्द ही चुराया हुआ पैसा वापस कर देगा। पुलिस ने मंगलवार को इसकी जानकारी दी।
विज्ञापन
Trending Videos
बता दें कि भिंड के रहने वाले एक पुलिसवाले के घर पर शख्स ने चोरी की, जो छत्तीसगढ़ में तैनात हैं। उस पुलिसवाले का परिवार भिंड में रहता है। कोतवाली पुलिस स्टेशन के एएसआई कमलेश कतारे ने इसके बारे में बताया।
विज्ञापन
विज्ञापन
पुलिस ने बताया कि चोर अपने पीछे घर पर एक माफीनामा पत्र भी छोड़कर आया। इस पत्र में लिखा था, 'माफ करना दोस्त, ये एक मजबूरी थी। अगर मैं ऐसा नहीं करूंगा तो मेरे दोस्त की जान नहीं बच पाएगी। आप चिंता मत करिए, जैसे ही मुझे पैसे मिलेंगे, मैं आपके पैसे वापस कर दूंगा।'
बता दें कि पुलिसवाले की पत्नी और बच्चे 30 जून को अपने रिश्तेदार के यहां चले गए थे और जब सोमवार रात को अपने घर लौटे तो उन्होंने पाया कि कमरे के दरवाजे टूटे हुए हैं और सामान यहां-वहां फैला हुआ है। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि चोर ने कुछ सोने और चांदी के जेवर चुराए हैं। पुलिस का कहना है कि परिवार के कुछ सदस्य ही इस चोरी में शामिल हो सकते हैं। अधिकारी ने बताया कि इस मामले को लेकर एक शिकायत दर्ज की जा चुकी है और आगे की जांच की जा रही है।