{"_id":"68b82e8e03a432567f06694c","slug":"the-horrifying-truth-was-hidden-in-the-green-box-the-nephew-turned-out-to-be-the-murderer-murder-after-rape-relationships-in-mehar-were-shamed-maihar-news-c-1-1-noi1431-3360748-2025-09-03","type":"story","status":"publish","title_hn":"Maihar News: हरे बक्से में कैद था खौफनाक सच, भांजा ही निकला कातिल; पहले मिटाई हवस फिर मौसी को उतारा मौत के घाट","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Maihar News: हरे बक्से में कैद था खौफनाक सच, भांजा ही निकला कातिल; पहले मिटाई हवस फिर मौसी को उतारा मौत के घाट
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, मैहर
Published by: मैहर ब्यूरो
Updated Wed, 03 Sep 2025 09:32 PM IST
विज्ञापन
सार
मैहर में रिश्तों को कलंकित करने का मामला सामने आया है। एक महिला को उसकी ही बहन के बेटे ने मौत की नींद सुला दिया। उससे पहले महिला से दुष्कर्म किया गया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

इसी बक्से में मिली थी महिला की लाश
- फोटो : credit
विज्ञापन
विस्तार
मैहर जिले में रविवार को घटित एक सनसनीखेज वारदात ने पूरे क्षेत्र को दहला दिया। महिला की रहस्यमयी मौत का खुलासा उस वक्त हुआ, जब पुलिस ने घर में रखे हरे बक्से से उसकी लाश बरामद की। जांच में सामने आया कि इस वारदात को अंजाम देने वाला कोई और नहीं, बल्कि मृतका की बहन का बेटा (भांजा) था, जिसमें अपनी की मौसी की हत्या कर दी।

Trending Videos
मैहर पुलिस अधीक्षक सुधीर अग्रवाल ने बताया कि आरोपी 28 अगस्त की रात अपनी मौसी के घर पहुंचा था। देर रात सोते समय उसने पहले महिला के सिर पर हमला कर उसे बेहोश किया। इसके बाद उसके साथ दुष्कर्म किया और राज़फाश होने के डर से गला दबाकर उसकी हत्या कर दी और भी शव को हरे बक्से में भरकर उसमें ताला लगाकर अपने घर पहुंच गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
ये भी पढ़ें- जालसाज ने खुद को विधुर बता दो महिलाओं से किया रेप, पत्नी को मां बताया, वीडियो बनाकर 85 लाख ठगे
लाश छुपाने की खौफनाक साजिश
हत्या के बाद आरोपी ने मौसी की लाश को घर में रखे हरे बक्से में डालकर बाहर से ताला लगा दिया। यही नहीं, घर में रखी ज्वेलरी चोरी कर फरार हो गया। करीब 48 घंटे तक चली जांच और पुलिस की सतर्कता से मामले का राज खुल सका और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया।
मामले पर पुलिस अधीक्षक सुधीर अग्रवाल ने बताया कि मृतिका का भांजा जो कि पैसे की लालच पर अपने मौसी के यहां आया था और उसके द्वारा पैसे और जेवरात चोरी करने का काम किया गया, तभी अचानक से उसकी मौसी की नींद खुली और उसने उसे चोरी करते हुए देख लिया था। तभी भांजे ने अपने मौसी को लोहे की रॉड से हमला किया, जिससे वह बेहोश हो गई। आरोपी ने उसके साथ दुष्कर्म करने के बाद महिला की हत्या कर दी। इसके बाद पुलिस द्वारा आरोपी से पूछताछ कार्यालय भेजा गया है और विभिन्न धाराओं पर मामला दर्ज किया गया है।