{"_id":"65a6935388dffdddda086357","slug":"mandsaur-cleanliness-campaign-started-from-pashupatinath-temple-under-ramlala-pran-pratishtha-mahotsav-2024-01-16","type":"story","status":"publish","title_hn":"Mandsaur: रामलला प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के तहत पशुपतिनाथ मंदिर से स्वच्छता अभियान की शुरुआत, घाट-परिसर सफाई","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Mandsaur: रामलला प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के तहत पशुपतिनाथ मंदिर से स्वच्छता अभियान की शुरुआत, घाट-परिसर सफाई
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, मंदसौर
Published by: अरविंद कुमार
Updated Tue, 16 Jan 2024 08:01 PM IST
विज्ञापन
सार
मध्यप्रदेश के मंदसौर जिले में रामलला प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के तहत पशुपतिनाथ मंदिर से स्वच्छता अभियान की शुरुआत की गई। इस दौरान घाट एरिया और मंदिर परिसर की सफाई की गई।

मंदिर परिसर की सफाई करते हुए
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
अयोध्या में 22 जनवरी को भव्य मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होने जा रही है, जिसको लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूरे देश के मंदिरों में स्वच्छता अभियान चलाने के निर्देश दिए। इसी को लेकर मंगलवार को कलेक्टर सहित अन्य अधिकारियों, कर्मचारियों और जनप्रतिनिधियों ने विश्व प्रसिद्ध भगवान पशुपतिनाथ मंदिर परिसर में स्वच्छता अभियान चलाकर पांच दिवसीय महोत्सव की शुरुआत की।

Trending Videos
पशुपतिनाथ मंदिर पर सुबह कलेक्टर दिलीप कुमार यादव, जिला पंचायत सीईओ कुमार सत्यम, नगर पालिका सीएमओ सुधीर कुमार सिंह, नपाध्यक्ष रमादेवी गुर्जर सहित अन्य सामाजिक संगठनों और स्वयंसेवी संस्थाओं के सदस्यों ने पहुंचकर स्वच्छता अभियान के तहत पशुपतिनाथ मंदिर परिसर और घाट क्षेत्र की सफाई की।
विज्ञापन
विज्ञापन
कलेक्टर दिलीप कुमार यादव ने बताया कि भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा के उत्सव को दीवाली की तरह मनाया जाएगा। पशुपतिनाथ मंदिर में जिला स्तरीय कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। 22 जनवरी को पशुपतिनाथ मंदिर परिसर में शाम पांच बजे आतिशबाजी की जाएगी। मंदिर सहित शिवना के घाटों पर 51 हजार दीपक जलाए जाएंगे। शाम को लेजर शो का आयोजन होगा।
अयोध्या में होने वाले प्राण प्रतिष्ठा का सजीव प्रसारण की व्यवस्था भी एलईडी के माध्यम से की जाएगी। इसके साथ ही जिले के मुख्य मंदिरों में भी धार्मिक आयोजन और लाइव प्रसारण की व्यवस्था की जाएगी।