सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Madhya Pradesh ›   A woman practicing Garba was kidnapped by her own family members, and the police rescued her within two hours.

यहां गरबा में गड़बड़ : पंडाल में प्रैक्टिस कर रही महिला को उठा ले गए थे अपहरणकर्ता, गुत्थी सुलझी तो खुला राज

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, मंदसौर Published by: मंदसौर ब्यूरो Updated Sun, 21 Sep 2025 05:45 PM IST
सार

MP Crime News :  गरबा पंडाल में चल रही प्रैक्टिस के दौरान हुई महिला के अपहरण की गुत्थी को पुलिस ने महज़ दो घंटे में सुलझा लिया। मामले में दो महिलाओं सहित सात आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। जांच में खुलासा हुआ कि महिला अपने प्रेमी के साथ लिव-इन में रह रही थी और इसी से नाराज होकर परिजनों ने उसका अपहरण किया था।

विज्ञापन
A woman practicing Garba was kidnapped by her own family members, and the police rescued her within two hours.
महिला के अपहरण की वारदात सीसीटीवी कैमरे में हुई कैद - फोटो : credit
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

गरबा पंडाल में प्रैक्टिस के दौरान हुई महिला के अपहरण की गुत्थी को पुलिस ने सुलझा लिया है। एसपी ने बताया कि महिला गरोठ क्षेत्र की रहने वाली है और उसकी पहले शादी हो चुकी थी। वह मंदसौर में अपने प्रेमी के साथ लिव-इन रिलेशन में रह रही थी। इसी बात से नाराज होकर परिजनों ने उसका अपहरण किया। पुलिस ने इस मामले में दो महिलाओं सहित 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

Trending Videos


विज्ञापन
विज्ञापन

गरबा पंडाल से अपहरण
मंदसौर कोतवाली थाना क्षेत्र के खानपुरा स्थित भावसार धर्मशाला में रात करीब 10 बजे गरबा प्रैक्टिस चल रही थी। इसी दौरान कार में सवार होकर दो महिलाएं और चार पुरुष पहुंचे और महिला को खींचकर ले जाने लगे। जब महिला ने विरोध किया तो आरोपी उसे घसीटते हुए कार तक ले गए। वहां मौजूद अन्य युवतियों और महिलाओं ने विरोध किया तो अपहर्ताओं में से एक ने कट्टा दिखाकर सबको धमका दिया। जिससे सभी डर गए।

सूचना मिलते ही कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जानकारी ली। घटना की गंभीरता देखते हुए एसपी विनोद कुमार मीणा ने जिलेभर में नाकाबंदी करवाई। इस दौरान शामगढ़ थाना क्षेत्र के चंदवासा चौकी पुलिस ने कार को रोककर महिला को अपहर्ताओं के चंगुल से मुक्त कराया।

ये भी पढ़ें- Gwalior News: CM यादव के चप्पल बयान पर जीतू पटवारी बोले- चप्पल, चोरी, जूता, नशा जैसे शब्द पद की गरिमा के खिलाफ

महिला ने बताई अपनी आपबीती
महिला ने पुलिस को बताया कि उसकी पहले शादी हो चुकी है, लेकिन उसका पति शराब पीकर आए दिन मारपीट करता था। परेशान होकर वह उसे छोड़कर मंदसौर आ गई और तलाक का केस भी दर्ज करा दिया। एसपी मीणा ने बताया कि महिला मंदसौर के खानपुरा क्षेत्र में यश नामक युवक के साथ रह रही थी। इसी से नाराज होकर महिला के परिजनों और ससुराल पक्ष ने उसका अपहरण किया।

सात आरोपी गिरफ्तार : कोतवाली थाना प्रभारी पुष्पेंद्र सिंह राठौर ने बताया कि पुलिस ने मात्र दो घंटे में महिला को छुड़ा लिया। 

  1. रामचंद्र पिता मांगीलाल मेहर
  2. मनीषा उर्फ बंटी पति रामचंद्र मेहर
  3. कमलेश उर्फ घोटा पिता बंसतीलाल मेहर
  4. फकीरचंद पिता मांगीलाल मेहर
  5. शंभुलाल पिता प्रभुलाल मेहर
  6. श्यामाबाई पति श्यामलाल मेहर (सभी निवासी चचावदा साठिया, थाना गरोठ, मंदसौर)
  7. दिनेश पिता रतनलाल गुर्जर (निवासी भुनकी हतुनिया, थाना गरोठ)

सभी के खिलाफ अपहरण, आर्म्स एक्ट और अन्य धाराओं में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

 

महिला के अपहरण की वारदात सीसीटीवी कैमरे में हुई कैद

महिला के अपहरण की वारदात सीसीटीवी कैमरे में हुई कैद

ये भी पढ़ें- MP News: सिद्धार्थ तिवारी के बयान पर दिग्विजय सिंह का पलटवार- बोले-पुत्र सपूत या कपूत हो सकता, पिता कुपिता नहीं
 

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed