सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Madhya Pradesh ›   Police busted an interstate gang printing fake currency notes, seized fake notes worth Rs 4 lakh.

MP Crime: नकली नोट छापने वाली गैंग पर कार्रवाई, ये सामग्री जब्त; 6 आरोपी गिरफ्तार; पंजाब से जुड़ा था नेटवर्क

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, मंदसौर Published by: मंदसौर ब्यूरो Updated Mon, 03 Nov 2025 09:45 PM IST
सार

मंदसौर के मुल्तानपुरा चौकी पुलिस ने नकली नोट छापकर बाजार में खपाने वाले अंतरराज्यीय गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने गिरोह के मास्टरमाइंड सहित छह आरोपियों को गिरफ्तार कर 4 लाख रुपये के नकली नोट और प्रिंटिंग उपकरण जब्त किए हैं।

विज्ञापन
Police busted an interstate gang printing fake currency notes, seized fake notes worth Rs 4 lakh.
पुलिस गिरफ्त में नकली नोट गिरोह का मास्टर माइंड
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

मंदसौर की मुल्तानपुरा चौकी पुलिस ने नकली नोट छापकर बाजार में खपाने वाले एक अंतरराज्यीय गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने गिरोह के मास्टरमाइंड गुरजीत सिंह उर्फ़ गुरिंदरजीत सिंह निवासी पटियाला (पंजाब) सहित कुल छह आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से 4 लाख रुपये के नकली नोट और नकली नोट छापने के उपकरण बरामद किए गए हैं।

Trending Videos

सोमवार को पुलिस कंट्रोल रूम में आयोजित प्रेसवार्ता में एसपी विनोद कुमार मीणा ने बताया कि 27 अक्टूबर को मुल्तानपुरा चौकी प्रभारी कपिल सौराष्ट्रिया और एसआई विनय बुंदेला ने मुखबिर की सूचना पर फोरलेन मार्ग स्थित एक गुमटी पर घेराबंदी कर निसार हुसैन पटेल, रियाज नियारगर और दीपक गर्ग को गिरफ्तार किया था। इनके कब्जे से 76 नकली नोट, कुल 38,000 रुपये मूल्य के, बरामद किए गए थे। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे ये नकली नोट लेकर जुआ खेलने आए थे।

विज्ञापन
विज्ञापन


हरियाणा से पंजाब तक फैला नेटवर्क

तीनों आरोपियों से पूछताछ के बाद पुलिस ने बताया कि ये नकली नोट अंबाला (हरियाणा) से लाए गए थे। इसके बाद पुलिस ने जांच को आगे बढ़ाते हुए साइबर सेल की मदद से अंबाला निवासी आरोपी संदीप सिंह बसैती और प्रिंस अहलावत को गिरफ्तार किया। इनके कब्जे से भी 6,000 रुपये मूल्य के 12 नकली नोट बरामद किए गए।

कटर और सादा कागज जैसी सामग्री भी जब्त
इसके बाद पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर पंजाब के पटियाला निवासी गिरोह सरगना गुरजीत सिंह उर्फ गुरिंदरजीत सिंह पिता हंसराज सिंह (36) को गिरफ्तार किया। पुलिस टीम ने उसके घर स्थित नकली नोट छापने के कारखाने पर दबिश दी और 100, 200 और 500 रुपये के एक जैसे सीरियल नंबर वाले 3 लाख 66 हजार रुपये के नकली नोट बरामद किए। साथ ही कंप्यूटर, कलर प्रिंटर, स्कैनर, हरे रंग की चमकीली पन्नी, नोट काटने वाला कटर और सादा कागज जैसी सामग्री भी जब्त की गई।

यूट्यूब से सीखा नकली नोट बनाने का तरीका
एसपी मीणा ने बताया कि गुरजीत सिंह लंबे समय से अपने घर पर नकली नोट छापने का काम कर रहा था। उसने यूट्यूब देखकर फोटोशॉप की मदद से नोट स्कैन करना और उनकी प्रिंटिंग का तरीका सीखा था। तैयार नकली नोटों पर हरे रंग की चमकीली पन्नी चिपकाकर वह उन्हें विभिन्न राज्यों में खपाता था।

पुलिस ने जब्त की ये सामग्री

  • 4 लाख रुपये के 500, 200 और 100 रुपये के नकली नो
  • 6 एंड्रॉइड मोबाइल
  • एक कार
  • कंप्यूटर, सीपीयू, कलर प्रिंटर, केबल, माउस, की-बोर्ड सहित अन्य उपकरण

ये भी पढ़ें- MP News: दिग्विजय बोले- उमर खालिद के साथ हो रहा अन्याय, बताया बेकसूर, भाजपा नेता ने कहा- पाकिस्तान चले जाएं

आरोपियों का आपराधिक रिकॉर्ड
एसपी मीणा के अनुसार, मास्टरमाइंड गुरजीत सिंह के खिलाफ पहले से ही यमुनानगर (राजस्थान) और सरदारपुरा (जोधपुर) में आपराधिक प्रकरण दर्ज हैं। वहीं, संदीप सिंह बसैती और प्रिंस अहलावत के खिलाफ कुरुक्षेत्र (हरियाणा) में भी मामले दर्ज हैं।

 

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed