{"_id":"6915d5d3c49b809c83098c42","slug":"the-owner-shot-a-street-dog-after-it-entered-the-poultry-farm-and-killed-a-hen-mandsaur-news-c-1-1-noi1351-3624283-2025-11-13","type":"story","status":"publish","title_hn":"Mandsaur News: मुर्गियों की मौत से गुस्साए पड़ोसी ने पालतू कुत्ते पर चलाई गोली, लाइसेंस निरस्त करने की मांग","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Mandsaur News: मुर्गियों की मौत से गुस्साए पड़ोसी ने पालतू कुत्ते पर चलाई गोली, लाइसेंस निरस्त करने की मांग
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, मंदसौर
Published by: मंदसौर ब्यूरो
Updated Thu, 13 Nov 2025 11:29 PM IST
सार
शहर के खानपुरा क्षेत्र के बागड़ी फार्म में आज दोपहर एक व्यक्ति ने एक पालतू स्ट्रीट डॉग को इसलिए गोली मार दी क्योंकि वह फार्म में घुसकर उसके मुर्गे-मुर्गियों को मार देता था।
विज्ञापन
पुलिस ने आरोपी की बंदूक भी जब्त की
विज्ञापन
विस्तार
शहर कोतवाली थाना क्षेत्र के खानपुरा क्षेत्र स्थित बाकड़ी फार्म में उस वक्त सनसनी फैल गई, जब एक व्यक्ति ने पड़ोसी के पालतू कुत्ते को गोली मार दी। आरोप है कि चुन्नीलाल चौहान का पालतू स्ट्रीट डॉग पड़ोसी अनवर पिता जमाल अजमेरी के पोल्ट्री फार्म में घुसकर मुर्गे-मुर्गी को मार देता था। इसी बात से नाराज होकर अनवर ने अपनी 12 बोर की लाइसेंसी बंदूक से कुत्ते पर फायर कर दिया। गोली लगते ही कुत्ता गंभीर रूप से घायल होकर जमीन पर गिर पड़ा। मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत उसे पशु चिकित्सालय पहुंचाया, जहां उसका उपचार जारी है। इस घटना से क्षेत्र में आक्रोश का माहौल है।
घटना की जानकारी मिलते ही शहर कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी अनवर अजमेरी, निवासी बाकड़ी फार्म को हिरासत में लेकर उसकी 12 बोर की लाइसेंसी बंदूक भी जब्त कर ली।
ये भी पढ़ें: Morena News: 'तेरी मौत होगी...' धमकी के बाद बेरहमी से की पिटाई, घायल युवक ने दम तोड़ा, पूर्व सरपंच पर लगे आरोप
कोतवाली टीआई पुष्पेंद्र राठौर ने बताया कि प्रारंभिक जांच में पाया गया कि आरोपी ने बिना किसी उचित कारण के गोली चलाई, जिससे पशु को गंभीर चोटें आईं। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 335 के तहत जान-बूझकर पशु को चोट पहुंचाने का अपराध तथा आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है।
इधर मंदसौर विधानसभा के पूर्व विधायक एवं भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता यशपाल सिंह सिसोदिया ने घटना को अति निंदनीय बताते हुए कहा कि मेरे संज्ञान में आया है कि पालतू कुत्ते द्वारा पोल्ट्री फार्म पर मुर्गा-मुर्गी खा लिए जाने से गुस्साकर आरोपी द्वारा लाइसेंसी बंदूक से फायर किया गया है। लाइसेंसी बंदूक आत्मरक्षा के लिए दी जाती है, ना कि हिंसा के लिए।
मैं कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक से मांग करूंगा कि ऐसे व्यक्ति का बंदूक लाइसेंस निरस्त किया जाए, अन्यथा ऐसा व्यक्ति कभी भी किसी के जीवन को संकट में डाल सकता है।
Trending Videos
घटना की जानकारी मिलते ही शहर कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी अनवर अजमेरी, निवासी बाकड़ी फार्म को हिरासत में लेकर उसकी 12 बोर की लाइसेंसी बंदूक भी जब्त कर ली।
विज्ञापन
विज्ञापन
ये भी पढ़ें: Morena News: 'तेरी मौत होगी...' धमकी के बाद बेरहमी से की पिटाई, घायल युवक ने दम तोड़ा, पूर्व सरपंच पर लगे आरोप
कोतवाली टीआई पुष्पेंद्र राठौर ने बताया कि प्रारंभिक जांच में पाया गया कि आरोपी ने बिना किसी उचित कारण के गोली चलाई, जिससे पशु को गंभीर चोटें आईं। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 335 के तहत जान-बूझकर पशु को चोट पहुंचाने का अपराध तथा आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है।
इधर मंदसौर विधानसभा के पूर्व विधायक एवं भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता यशपाल सिंह सिसोदिया ने घटना को अति निंदनीय बताते हुए कहा कि मेरे संज्ञान में आया है कि पालतू कुत्ते द्वारा पोल्ट्री फार्म पर मुर्गा-मुर्गी खा लिए जाने से गुस्साकर आरोपी द्वारा लाइसेंसी बंदूक से फायर किया गया है। लाइसेंसी बंदूक आत्मरक्षा के लिए दी जाती है, ना कि हिंसा के लिए।
मैं कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक से मांग करूंगा कि ऐसे व्यक्ति का बंदूक लाइसेंस निरस्त किया जाए, अन्यथा ऐसा व्यक्ति कभी भी किसी के जीवन को संकट में डाल सकता है।