{"_id":"691457bec74dcb0aeb011002","slug":"a-young-man-killed-his-father-in-broad-daylight-to-avenge-his-fathers-death-his-uncle-and-nephew-arrested-morena-news-c-1-1-noi1227-3619965-2025-11-12","type":"story","status":"publish","title_hn":"Morena News: महावीर शुक्ला हत्याकांड का खुलासा, पिता की हत्या का बदला लेने के लिए की थी वारदात","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Morena News: महावीर शुक्ला हत्याकांड का खुलासा, पिता की हत्या का बदला लेने के लिए की थी वारदात
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, मुरैना
Published by: अमर उजाला ब्यूरो
Updated Thu, 13 Nov 2025 12:08 AM IST
सार
पिता की हत्या का बदला लेने के लिए नाबालिग ने अपने साथियों के साथ मिलकर हत्याकांड की साजिश रची और मौका मिलते ही वारदात को अंजाम दे दिया।
विज्ञापन
पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
विज्ञापन
विस्तार
जिले के पोरसा थाना क्षेत्र के पचपेड़ा गांव में हुई महावीर शुक्ला हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। इस सनसनीखेज मामले में पुलिस ने मुख्य नाबालिग आरोपी और उसके सहयोगी पिंटू भदौरिया को गिरफ्तार किया है।
पुलिस के अनुसार जब महावीर शुक्ला अंबाह जेल में बंद अपने बेटे वीरू शुक्ला से मुलाकात कर घर लौट रहे थे, तभी रास्ते में घात लगाए बैठे आरोपियों ने उन्हें गोली मार दी, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। जांच में सामने आया कि हत्या की जड़ पुरानी रंजिश थी।
मुख्य आरोपी नाबालिग के पिता बंटी भदौरिया और चाचा भोला भदौरिया की पिछले वर्ष महावीर शुक्ला के बेटे वीरू शुक्ला ने हत्या की थी। उसी का बदला लेने के लिए आरोपियों ने महावीर शुक्ला की हत्या की साजिश रची और मौका मिलते ही वारदात को अंजाम दे दिया।
ये भी पढ़ें: Bhopal News: खुशबू के पेट में पल रहा था कासिम का बच्चा, परिजन हत्या का मामला दर्ज कराने की मांग पर अड़े
थाना प्रभारी दिनेश कुशवाह ने बताया कि पुलिस ने आरोपी पिंटू भदौरिया के कब्जे से घटना में उपयोग की गई बंदूक और स्विफ्ट कार जब्त की है। दोनों आरोपियों को अलग-अलग स्थानों से दबिश देकर गिरफ्तार किया गया।
मुख्य आरोपी के नाबालिग होने के कारण उसे बाल न्यायालय में पेश किया गया है, जबकि पिंटू भदौरिया को अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड की मांग की जाएगी ताकि फरार आरोपियों की भूमिका का भी खुलासा किया जा सके।
पुलिस ने इस मामले में चार नामजद और दो अज्ञात आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है। थाना प्रभारी ने बताया कि बाकी फरार आरोपियों की तलाश में पुलिस की टीमें लगातार दबिश दे रही हैं।
Trending Videos
पुलिस के अनुसार जब महावीर शुक्ला अंबाह जेल में बंद अपने बेटे वीरू शुक्ला से मुलाकात कर घर लौट रहे थे, तभी रास्ते में घात लगाए बैठे आरोपियों ने उन्हें गोली मार दी, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। जांच में सामने आया कि हत्या की जड़ पुरानी रंजिश थी।
विज्ञापन
विज्ञापन
मुख्य आरोपी नाबालिग के पिता बंटी भदौरिया और चाचा भोला भदौरिया की पिछले वर्ष महावीर शुक्ला के बेटे वीरू शुक्ला ने हत्या की थी। उसी का बदला लेने के लिए आरोपियों ने महावीर शुक्ला की हत्या की साजिश रची और मौका मिलते ही वारदात को अंजाम दे दिया।
ये भी पढ़ें: Bhopal News: खुशबू के पेट में पल रहा था कासिम का बच्चा, परिजन हत्या का मामला दर्ज कराने की मांग पर अड़े
थाना प्रभारी दिनेश कुशवाह ने बताया कि पुलिस ने आरोपी पिंटू भदौरिया के कब्जे से घटना में उपयोग की गई बंदूक और स्विफ्ट कार जब्त की है। दोनों आरोपियों को अलग-अलग स्थानों से दबिश देकर गिरफ्तार किया गया।
मुख्य आरोपी के नाबालिग होने के कारण उसे बाल न्यायालय में पेश किया गया है, जबकि पिंटू भदौरिया को अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड की मांग की जाएगी ताकि फरार आरोपियों की भूमिका का भी खुलासा किया जा सके।
पुलिस ने इस मामले में चार नामजद और दो अज्ञात आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है। थाना प्रभारी ने बताया कि बाकी फरार आरोपियों की तलाश में पुलिस की टीमें लगातार दबिश दे रही हैं।