{"_id":"64ee225fe66a10a2ce018c27","slug":"mp-news-kamalnath-had-laid-foundation-stone-of-grand-statue-in-simaria-bhumi-pujan-was-done-in-year-2012-2023-08-29","type":"story","status":"publish","title_hn":"MP News: सिमरिया में पूर्व CM कमलनाथ ने रखी थी भव्य प्रतिमा की आधारशिला, साल 2012 में हुआ था भूमिपूजन","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
MP News: सिमरिया में पूर्व CM कमलनाथ ने रखी थी भव्य प्रतिमा की आधारशिला, साल 2012 में हुआ था भूमिपूजन
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, छिंदवाड़ा
Published by: अरविंद कुमार
Updated Tue, 29 Aug 2023 10:24 PM IST
सार
प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के द्वारा एक निजी चैनल को दिए गए इंटरव्यू में पूर्व सीएम कमलनाथ के सिमरिया में हनुमान मंदिर बनाए जाने को लेकर बयान दिया गया था। इस दौरान मुख्यमंत्री शिवराज ने कहा था कि छिंदवाड़ा में जो मूर्ति बनाने का दावा कमलनाथ कर रहे हैं, वह मूर्ति वहां पहले से बनी हुई थी। इसी बयान को लेकर अब छिंदवाड़ा में सियासी घमासान मचा हुआ है।
विज्ञापन
सीएम शिवराज सिंह चौहान और पूर्व सीएम कमलनाथ
विज्ञापन
विस्तार
छिंदवाड़ा में स्थित सिमरिया हनुमान मंदिर को लेकर सीएम शिवराज सिंह चौहान और पूर्व सीएम कमलनाथ के बीच मचे सियासी घमासान को लेकर कांग्रेस के द्वारा लगातार सोशल मीडिया के जरिए बीजेपी पर हमले किए जा रहे हैं। कांग्रेस यह बताने का प्रयास कर रही है कि मुख्यमंत्री शिवराज ने जो बयान दिया है, वह उनके झूठ को दर्शा रहा है। कांग्रेस ने कुछ फोटो जारी करते हुए मुख्यमंत्री शिवराज के बयान को झूठा करार दिया है तथा मंदिर बनाने के कुछ प्रमाण सामने रखे हैं।
Trending Videos
जो फोटो सामने आई है, उसमें दिख रहा है कि पूर्व सीएम कमलनाथ अपने बेटे नकुलनाथ के साथ मंदिर का भूमि पूजन कर रहे हैं। 25 अक्टूबर 2012 को इस मंदिर की आधारशिला सिमरिया में रखी गई थी, जिसमें महंत गरीबदास महाराज सहित तमाम कांग्रेस नेता मौजूद थे।
विज्ञापन
विज्ञापन
22 फरवरी 2015 को हुई थी प्राण प्रतिष्ठा
फोटो में दिख रहा है कि पूर्व सीएम कमलनाथ सांसद नकुलनाथ के साथ मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल हुए। आपको बता दें कि 22 फरवरी 2015 को सिमरिया हनुमान मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा समारोह का आयोजन किया गया था, जिसमें महंत गरीबदास महाराज ने प्राण प्रतिष्ठा संपन्न कराई थी।
जानिए क्या कहा था मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने
दरअसल, निजी चैनल कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने यह बयान दिया था छिंदवाड़ा में जिस मूर्ति को बनाने का दावा कमलनाथ कर रहे हैं, वह मूर्ति वहां काफी पहले से थी। उन्होंने यह भी कहा था कि यदि कमलनाथ लाल किला कुतुबमीनार बनाने का दावा भी कर तो क्या वह है मान लेंगे।
इसी बयान को लेकर कांग्रेस आक्रामक हो गई है तथा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को झूठा करार देते हुए उनके दिए गए बयान पर तरह-तरह के सवाल उठा रही है। इसी को लेकर कांग्रेस के द्वारा अब सिमरिया हनुमान मंदिर में पूर्व सीएम कमलनाथ के द्वारा किए गए भूमि पूजन की तस्वीर जारी की गई है।
महंत गरीबदास जी महाराज का बयान भी आया सामने
पचमढ़ी के चौरागढ़ महादेव मंदिर के महंत गरीबदास जी महाराज ने भी इसको लेकर बयान जारी किया है। दरअसल, 25 अक्टूबर 2012 को जब सिमरिया में पूर्व सीएम कमलनाथ ने इस हनुमान मंदिर की आधारशिला रखी थी, उसे समय महंत कनक बिहारी दास महाराज भी कार्यक्रम में मौजूद थे, जिसको लेकर उन्होंने भी एक वीडियो के माध्यम से अपना बयान जारी करते हुए कहा है कि सिमरिया हनुमान मंदिर के आधारशिला साल 2012 में पीसीसी के कमलनाथ ने रखी थी।
हालांकि भाजपा के द्वारा कांग्रेस के आरोप को बेबुनियाद बताते हुए कहा है कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सिमरिया हनुमान मंदिर का नहीं बल्कि जाम सांवली के प्रसिद्ध हनुमान मंदिर की बात कर रहे थे। लेकिन कांग्रेसी उसे सिमरिया हनुमान मंदिर से जोड़कर जबरन का प्रोपेगेंडा फैला रहे हैं।