{"_id":"68da38c179c06f60be02ba89","slug":"a-stuntman-scuffled-with-police-in-neemuch-a-case-was-registered-and-a-video-of-the-altercation-went-viral-neemuch-news-c-1-1-noi1436-3460924-2025-09-29","type":"story","status":"publish","title_hn":"Neemuch News: स्कूटी स्टंटबाज की हीरोगीरी, बीच सड़क पुलिसकर्मी के साथ की हाथापाई, गिरफ्तार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Neemuch News: स्कूटी स्टंटबाज की हीरोगीरी, बीच सड़क पुलिसकर्मी के साथ की हाथापाई, गिरफ्तार
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नीमच
Published by: नीमच ब्यूरो
Updated Mon, 29 Sep 2025 02:29 PM IST
सार
घटना का वीडियो वायरल हुआ है। आरोपी पिछले एक वर्ष से शहर में स्कूटी पर स्टंट कर रहा था और रोकने पर विवाद करता था। पुलिस ने उसे शासकीय कार्य में बाधा, मारपीट और लोक शांति भंग करने की धाराओं में मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया है।
विज्ञापन
पुलिसकर्मी से मारपीट करता स्टंटबाज।
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
नीमच में पिछले कुछ माह से एक युवक स्कूटी पर स्टंट करता हुआ देखा जा रहा है। इसका वीडियो सामने आने के बाद स्टंटबाज की पुलिस ने तलाश शुरू की। रविवार शाम को शहर के शोरूम चौराहे पर स्टंटबाज को रोका तो वह पुलिस के साथ ही मारपीट पर उतर आया। पुलिस जवान के साथ मारपीट का वीडियो भी सामने आया है। नीमच कैंट थाना पुलिस ने शासकीय कार्य में बाधा सहित अन्य धाराओं में प्रकरण दर्जकर उसे गिरफ्तार कर लिया है।
नीमच में स्कूटी पर कभी डांस तो कभी लहराते हुए स्कूटी चलाते हुए युवक का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आई। रविवार शाम को शोरूम चौराहे पर पुलिस जवान की ड्यूटी लगी हुई थी। तभी वहां युवक खतरनाक स्टंट स्कूटी पर कर रहा था। पुलिस ने उसे रोका तो उसने हाथापाई करना शुरू कर दी। वह पुलिस को गालियां देने लगा। काफी मशक्कत के बाद उसे पकड़ा। आरोपी का नाम सौरभ पिता ताराचंद छाबड़ा (38) निवासी बघाना है। बताया जा रहा है कि आरोपी बीते एक वर्ष से शहर में स्कूटी पर स्टंट कर रहा था। कभी स्कूटी को टेढ़ा मेड़ा करता तो कभी चलती स्कूटी पर खड़े होकर डांस करता।
यह भी पढ़ें- भीड़ का फायदा उठाकर देवी मंदिर में चोरी, दो महिलाओं के गले से निकाले मंगलसूत्र, घटना कैमरे में कैद
युवक स्कूटी पर अक्सर स्टंट करता है
नीमच कैंट थाना प्रभारी पुष्पासिंह चौहान ने बताया कि आरोपी युवक अकसर शहर के प्रमुख मार्गों पर स्टंट करता रहता है। रोकने-टोकने पर वह अकसर विवाद भी करता है। रविवार को युवक ने ड्यूटी के दौरान पुलिसकर्मी के साथ मारपीट की है, जो गंभीर अपराध की श्रेणी में आता है। उसे गिरफ्तार कर शासकीय कार्य में बाधा उत्पन्न करने, मारपीट करने और लोक शांति भंग करने की धाराओं में प्रकरण दर्ज किया गया है।
Trending Videos
नीमच में स्कूटी पर कभी डांस तो कभी लहराते हुए स्कूटी चलाते हुए युवक का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आई। रविवार शाम को शोरूम चौराहे पर पुलिस जवान की ड्यूटी लगी हुई थी। तभी वहां युवक खतरनाक स्टंट स्कूटी पर कर रहा था। पुलिस ने उसे रोका तो उसने हाथापाई करना शुरू कर दी। वह पुलिस को गालियां देने लगा। काफी मशक्कत के बाद उसे पकड़ा। आरोपी का नाम सौरभ पिता ताराचंद छाबड़ा (38) निवासी बघाना है। बताया जा रहा है कि आरोपी बीते एक वर्ष से शहर में स्कूटी पर स्टंट कर रहा था। कभी स्कूटी को टेढ़ा मेड़ा करता तो कभी चलती स्कूटी पर खड़े होकर डांस करता।
विज्ञापन
विज्ञापन
यह भी पढ़ें- भीड़ का फायदा उठाकर देवी मंदिर में चोरी, दो महिलाओं के गले से निकाले मंगलसूत्र, घटना कैमरे में कैद
युवक स्कूटी पर अक्सर स्टंट करता है
नीमच कैंट थाना प्रभारी पुष्पासिंह चौहान ने बताया कि आरोपी युवक अकसर शहर के प्रमुख मार्गों पर स्टंट करता रहता है। रोकने-टोकने पर वह अकसर विवाद भी करता है। रविवार को युवक ने ड्यूटी के दौरान पुलिसकर्मी के साथ मारपीट की है, जो गंभीर अपराध की श्रेणी में आता है। उसे गिरफ्तार कर शासकीय कार्य में बाधा उत्पन्न करने, मारपीट करने और लोक शांति भंग करने की धाराओं में प्रकरण दर्ज किया गया है।