{"_id":"6821f484c0a6e87ea20b86a3","slug":"mp-news-diamond-park-will-be-built-in-panna-to-polish-diamonds-2025-05-12","type":"story","status":"publish","title_hn":"MP News: पन्ना के हीरे को अब हीरा नगरी में ही मिलेगी चमक, तुआदारों को होगा फायदा, जानें क्या है सरकार की योजना","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
MP News: पन्ना के हीरे को अब हीरा नगरी में ही मिलेगी चमक, तुआदारों को होगा फायदा, जानें क्या है सरकार की योजना
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, पन्ना
Published by: अर्पित याज्ञनिक
Updated Mon, 12 May 2025 06:46 PM IST
सार
राज्य सरकार ने पन्ना में औद्योगिक स्तर पर डायमंड पार्क विकसित करने की योजना बनाई है, जिसके लिए 12.64 करोड़ रुपये का बजट स्वीकृत किया गया है। यह पार्क जनकपुर गांव के पास 10 हेक्टेयर भूमि पर बनेगा।
विज्ञापन
पन्ना का हीरा।
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
देश-दुनिया में हीरे के लिए मध्य प्रदेश के पन्ना का नाम विशेष रूप से जाना जाता है। पन्ना का जेम्स क्वालिटी का हीरा अपनी खूबियों के लिए प्रसिद्ध है। हीरा निकलता तो मध्य प्रदेश में है, लेकिन तराशा दूसरे प्रदेश में जाता है। इसका नुकसान कहीं न कहीं तुआदारों (हीरा खोजने वाले) को होता है। इसके समाधान के लिए मध्य प्रदेश की मोहन सरकार ने अब हीरे के काम को औद्योगिक रूप से विस्तार देने की योजना बनाई है। सरकार ने डायमंड पार्क बनाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। इसके लिए शासन ने 12 करोड़ 64 लाख का बजट भी दिया है।
Trending Videos
ये भी पढ़ें- नदी किनारे मिला मानव कंकाल, पुलिस ने जब्त कर शुरू की जांच, गांव में दहशत का माहौल
विज्ञापन
विज्ञापन
दरअसल मध्य प्रदेश का पन्ना हीरे के लिए पूरे विश्व में अपनी खास पहचान रखता है। पन्ना में NMDC कंपनी प्रमुख रूप से औद्योगिक स्तर पर हीरा उत्खनन करती है। परंपरागत रूप से चाल (हीरा ग्रेवर) को खोदकर, धोकर, बीनकर उससे हीरा निकाला जाता है। यहां से निकलने वाले हीरे की नीलामी की जाती है, लेकिन हीरा तराशने का काम गुजरात के सूरत और अन्य शहरों में होता रहा है। जिससे तुआदारों (हीरा खोजने वाले) को इसकी उच्चतम कीमत नहीं मिल पाती है। इसके समाधान के लिए मध्य प्रदेश सरकार ने डायमंड पार्क बनाने की प्लान तैयार किया है, ताकि पन्ना के हीरे को पन्ना में ही तराशा जा सके।
ये भी पढ़ें- नर्मदा जल का सपना शीघ्र होगा पूरा, शहर के मुहाने तक पहुंचीं पाइप लाइन, खत्म होगी पानी की दिक्कत
पन्ना कलेक्टर सुरेश कुमार ने बताया कि पन्ना के समीप जनकपुर गांव में दस हेक्टेयर जमीन इस काम के लिए आरक्षित कर दी गई है। जल्द ही इसमें सड़क, बिजली, पानी की व्यवस्था करके हीरा व्यवसायियों को जमीन उपलब्ध कराई जाएगी।

कमेंट
कमेंट X