सब्सक्राइब करें

कमेंट

कमेंट X

😊अति सुंदर 😎बहुत खूब 👌अति उत्तम भाव 👍बहुत बढ़िया.. 🤩लाजवाब 🤩बेहतरीन 🙌क्या खूब कहा 😔बहुत मार्मिक 😀वाह! वाह! क्या बात है! 🤗शानदार 👌गजब 🙏छा गये आप 👏तालियां ✌शाबाश 😍जबरदस्त
Hindi News ›   Madhya Pradesh ›   Panna News ›   Panna: FIR in Panna JK Cement Plant accident, project head, civil engineer and safety in-charge sent to jail.

Panna: पन्ना जेके सीमेंट प्लांट हादसे में FIR,प्रोजेक्ट हेड, सिविल इंजीनियर और सेफ्टी इंचार्ज को भेजा जेल

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, पन्ना Published by: दिनेश शर्मा Updated Wed, 05 Feb 2025 09:44 PM IST
विज्ञापन
सार

चार मजदूरों की मौत के बाद पुलिस ने मामले में मंगलवार शाम को मुंबई की ठेका कंपनी स्वास्तिक के तीन वरिष्ठ अधिकारियों को गिरफ्तार किया है। इन पर गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज किया गया था और अब गिरफ्तार कर तीनों को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है।

Panna: FIR in Panna JK Cement Plant accident, project head, civil engineer and safety in-charge sent to jail.
पन्ना हादसे में प्रशासनिक एक्शन जारी है - फोटो : सोशल मीडिया
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

पन्ना जिले में स्थित जेके सीमेंट प्लांट की निर्माणाधीन दूसरी यूनिट में बीती 30 दिसंबर को हुए भीषण हादसे में चार मजदूरों की मौत हो गई थी और 1 दर्जन से अधिक घायल हो गए थे। जांच के बाद पुलिस ने मामले में मंगलवार शाम को मुंबई की ठेका कंपनी स्वास्तिक के तीन वरिष्ठ अधिकारियों को गिरफ्तार किया है। जहां गिरफ्तार अधिकारियों में प्रोजेक्ट हेड सोनू कुमार पांडेय (ओडिशा), सिविल इंजीनियर ललित कुमार सिंह (बिहार), और सेफ्टी इंचार्ज शिवम कुमार पांडेय (बिहार) शामिल हैं। इन पर गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज किया गया था और अब गिरफ्तार कर तीनों को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है।
Trending Videos


जांच में लापरवाही का खुलासा
मामले में की गई जांच में पाया गया कि उक्त निर्माणाधीन यूनिट की स्लैब डालते समय भार के आकलन में गंभीर लापरवाही बरती गई। जहां सागर कमिश्नर और डीआईजी के निर्देश पर गठित विशेष जांच टीम में अपर कलेक्टर पन्ना, एडिशनल एसपी पन्ना, मुख्य अभियंता PWD सागर, औद्योगिक स्वास्थ्य और सुरक्षा इंदौर के प्रभारी संचालक सहित अन्य अधिकारी शामिल हैं। हालांकि 145 मीटर ऊंची बिल्डिंग की सातवीं मंजिल तक जांच टीम अभी नहीं पहुंच पाई है। वहीं अधिकारियों का कहना है कि जांच जारी है और आगे और भी लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जा सकती है।
विज्ञापन
विज्ञापन


हादसे में घायल-मृतकों की हुई पहचान
वहीं इस हादसे में अब तक मारे गए मजदूरों में अंसार आलम (34 वर्ष), मसूद (36 वर्ष), मुश्फिक (पूर्णिया, बिहार), और रोहित खरे (32 वर्ष, सिमरिया, पन्ना) शामिल हैं। वहीं घायलों में मिठू साहू, शाहनवाज खान, बहू नामदेव, मोहम्मद तौकीर, शाह आलम, कंछेदी कुशवाहा, साहिल रजा, इंद्रपाल सिंह, नुरसद आलम, शेख सकूर, तहमीद मोहम्मद, और प्रेमचंद्र राजभर शामिल हैं।

पहले भी हो चुके हैं हादसे
आरोप हैं कि जेके सीमेंट प्लांट की पहली यूनिट में पहले भी हादसे हो चुके हैं। यह वर्ष 2022 के अंत में शुरू हुई थी। इसके बाद से ही फैक्ट्री के अंदर कई हादसे हो चुके हैं जिनमें से कई तो दबा दिए गए और कुछ ही निकलकर सामने आए हैं।

यह है पूरा मामला
जानकारी के मुताबिक पन्ना में 30 दिसंबर की सुबह 9:30 बजे निर्माणाधीन बिल्डिंग की सातवीं मंजिल से मलबा गिरने से भीषण घटना घटी। इस घटना से अफरा-तफरी का माहौल बन गया। वहीं प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि छत पर ढलाई का काम चल रहा था और अचानक शटरिंग गिरने लगी, जिससे छत पर काम कर रहे मजदूर मलबे में दब गए।

वहीं प्लांट की दूसरी यूनिट के निर्माण के दौरान सुबह करीब 10 बजे छत की स्लैब का बड़ा हिस्सा शटरिंग सहित टूटकर गिर गया। राहत और बचाव कार्य के लिए पन्ना समेत कटनी, दमोह और छतरपुर से एसडीआरएफ की टीमों को बुलाया गया। रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान मलबे से घायलों और मृतकों को निकाला गया। 
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed