Panna News: दो बच्चों को छोड़ प्रेमी संग फरार हुई महिला, जेवरात और नकदी भी ले गई
एक महिला अपने दो बच्चों, जिनमें दोनों बेटियां हैं, को छोड़कर प्रेमी संग फरार हो गई। पति ने बच्चों संग एसपी ऑफिस पहुंचकर मदद की गुहार लगाई है।
विस्तार
पन्ना जिले के सलेहा थाना अंतर्गत ग्राम कटरा से शर्मसार करने का मामला सामने आया है। जहां एक महिला अपनी दो मासूम बेटियों को छोड़कर और बेटे को साथ लेकर प्रेमी संग फरार हो गई। साथ ही सोने-चांदी के जेवरात, जिसमें लगभग डेढ़ किलो चांदी के जेवरात और तीन तोला सोने के जेवरात सहित 30 हजार रुपये नकद लेकर प्रेमी के साथ फरार हो गई। उसके बाद पति अपनी पत्नी और बेटे की तलाश में दर-दर की ठोकर खा रहा है। वहीं, बुधवारको पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपकर मदद की गुहार लगाई है।
पीड़ित गोविंद रैकवार ने बताया कि उसकी पत्नी क्रांति रैकवार जो विगत 22 जनवरी 2025 से उसके पुत्र आयुष के साथ लापता है, जिसका मोबाइल नंबर भी बंद बता रहा है। वहीं, गांव के एक युवक शिवनारायण चौधरी भी उसी दिन से लापता है, जिसका मोबाइल नंबर भी स्विच ऑफ बता रहा है।
पति ने बताया कि उसे शक है कि उसकी पत्नी को उक्त युवक के द्वारा बहला-फुसलाकर भगा कर ले गया है। साथ ही घर में रखा सोने चांदी के जेवर जिसमें लगभग डेढ़ किलो चांदी के जेवरात एवं तीन तोला सोने के जेवरात एवं घर में रखे 30,000 रुपये नकद भी साथ में ले गए हैं। पीड़ित पति ने अपना सामान एवं पुत्र वापस दिलाए जाने की मांग की है।
बेटे के हत्यारों को सजा दिलाने दर-दर की ठोकरे खा रहा परिवार
पन्ना के ग्राम देवरी रनवाहा में कुछ दिन पूर्व हुई नाबालिग बेटे की हत्या के आरोपियों को सजा दिलाने एक परिवार दर-दर की ठोकरे खा रहा है। पीड़ित परिवार ने पुलिस अधीक्षक के नाम ज्ञापन सौंपकर मदद की गुहार लगाई है।
पीड़ित परिवार ने बताया कि उनका बेटा, जो कक्षा 10वीं का छात्र था। कुछ दिन पूर्व रिश्ते के चाचा ने कुल्हाड़ी से काट कर हत्या कर दी थी। पीड़ित परिवार ने आरोप लगाए हैं कि मामले के तीन अन्य आरोपी भी हैं, जिन्होंने पहले उनसे विवाद भी किया था। मगर पुलिस ने सिर्फ एक ही आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया है। वहीं, अब आरोपी खुलेआम गांव में घूम रहे हैं और उन्हें धमकी दे रहे हैं, जिसके चलते मृतक छात्र का परिवार दहशत में है।

कमेंट
कमेंट X