{"_id":"67aa19bd76829a5ba90316f3","slug":"panna-tiger-reserve-leopard-fell-into-well-in-search-of-water-in-madla-team-took-it-out-safely-after-two-hours-2025-02-10","type":"story","status":"publish","title_hn":"Panna Tiger Reserve: मड़ला में पानी की तलाश में कुएं में गिरा तेंदुआ, टीम ने दो घंटे बाद सुरक्षित बाहर निकाला","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Panna Tiger Reserve: मड़ला में पानी की तलाश में कुएं में गिरा तेंदुआ, टीम ने दो घंटे बाद सुरक्षित बाहर निकाला
न्यूूज डेस्क, अमर उजाला, पन्ना
Published by: अरविंद कुमार
Updated Mon, 10 Feb 2025 08:52 PM IST
विज्ञापन
सार
पन्ना टाइगर रिजर्व में एक और सफल वन्यजीव बचाव अभियान को अंजाम दिया गया। पर्यटन ग्राम मड़ला में सोमवार की सुबह एक तेंदुए को किसान के खेत में बने कुएं से सुरक्षित निकाला गया।

तेंदुओं को निकालते हुए
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
विश्व प्रसिद्ध पर्यटन ग्राम मड़ला में बने एक कुएं में तेंदुआ के गिरने की सूचना से हड़कंप मच गया था। बताया गया है कि जब लोग इस कुएं में पानी भरने पहुंचे तो पानी में उन्हें एक तेंदुआ तैरता हुआ दिखाई दिया। कुछ ही देर में यह खबर जंगल में आग की तरह फैल गई।

Trending Videos
सूचना मिलते ही पन्ना टाइगर रिजर्व के अधिकारी कर्मचारी पहुंच गए और तत्काल रेस्क्यू टीम को सूचित किया गया। रेस्क्यू टीम ने मौके पर पहुंचकर रस्सियों से बांध कर कुएं में जाल और खाट डालकर करीब दो घंटे की कड़ी मशक्कत कर तेंदुए को कुएं से बाहर निकालने में सफलता हासिल कर ली है।
विज्ञापन
विज्ञापन
पन्ना टाइगर रिजर्व की फील्ड डायरेक्टर अंजना सुचिता तिर्की एवं पन्ना टाइगर रिजर्व के डिप्टी डायरेक्टर सहित रेस्क्यू दल मौके पर पहुंचा था और करीब दो घंटे की कड़ी मशक्कत कर तेंदुए को सुरक्षित कुए से बाहर निकाल लिया। पिंजरे में डालकर डॉक्टर के पास जांच के लिए भेजा गया। जहां जांच उपरांत तेंदुए को सुरक्षित जंगल में छोड़ दिया गया है। तेंदुआ फिलहाल पूरे तरीके से स्वस्थ बताया जा रहा है और डॉक्टर के द्वारा उसे समुचित उपचार देने के बाद जंगल में छोड़ दिया गया है।