{"_id":"67b1db3531b7370a100aab74","slug":"patients-are-facing-problems-due-to-rat-menace-in-sncu-ward-2025-02-16","type":"story","status":"publish","title_hn":"Panna News: एसएनसीयू वार्ड में चूहों का आतंक, मरीजों को हो रही परेशानी; संक्रमण का बढ़ा खतरा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Panna News: एसएनसीयू वार्ड में चूहों का आतंक, मरीजों को हो रही परेशानी; संक्रमण का बढ़ा खतरा
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, पन्ना
Published by: शबाहत हुसैन
Updated Sun, 16 Feb 2025 06:03 PM IST
विज्ञापन
सार
वार्ड में भर्ती महिलाओं ने बताया कि चूहे न केवल उनका खाना खा जाते हैं बल्कि बच्चों के कपड़े भी काट देते हैं। इसके अलावा, बड़े-बड़े कॉकरोच भी बिस्तरों और शिशुओं के आसपास देखे जा रहे हैं, जिससे स्वच्छता और सुरक्षा को लेकर गंभीर चिंता पैदा हो रही है।
पन्ना जिला अस्पताल
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
पन्ना जिला अस्पताल की अव्यवस्था और लापरवाही का एक और मामला सामने आया है, जहां एसएनसीयू (स्पेशल न्यूबॉर्न केयर यूनिट) में भर्ती नवजात शिशुओं और उनकी माताओं को चूहों के आतंक का सामना करना पड़ रहा है। चूहे वार्ड में मरीजों का खाना खा जाते हैं और सोते समय अचानक उनके पास आ जाते हैं, जिससे महिलाएं डर जाती हैं। सबसे चिंताजनक बात यह है कि नवजात शिशुओं को जब फीडिंग के लिए माताओं के पास दिया जाता है, तब भी चूहे आसपास मंडराते हैं, जिससे संक्रमण का खतरा बढ़ जाता है।
माताओं की परेशानी
वार्ड में भर्ती महिलाओं ने बताया कि चूहे न केवल उनका खाना खा जाते हैं बल्कि बच्चों के कपड़े भी काट देते हैं। इसके अलावा, बड़े-बड़े कॉकरोच भी बिस्तरों और शिशुओं के आसपास देखे जा रहे हैं, जिससे स्वच्छता और सुरक्षा को लेकर गंभीर चिंता पैदा हो रही है।
प्रशासन की प्रतिक्रिया
जब इस मामले को लेकर जिला अस्पताल के सिविल सर्जन डॉ. आलोक गुप्ता से बात की गई, तो उन्होंने स्वीकार किया कि वार्ड में चूहों के आतंक की शिकायतें मिली हैं। उन्होंने कहा कि जल्द ही पेस्ट कंट्रोल कराया जाएगा और वार्ड में पड़ी अनुपयोगी सामग्री को हटाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। उन्होंने माना कि चूहों की मौजूदगी से नवजात शिशुओं और उनकी माताओं को संक्रमण का खतरा है, इसलिए जल्द से जल्द सफाई व्यवस्था को दुरुस्त किया जाएगा।
Trending Videos
माताओं की परेशानी
वार्ड में भर्ती महिलाओं ने बताया कि चूहे न केवल उनका खाना खा जाते हैं बल्कि बच्चों के कपड़े भी काट देते हैं। इसके अलावा, बड़े-बड़े कॉकरोच भी बिस्तरों और शिशुओं के आसपास देखे जा रहे हैं, जिससे स्वच्छता और सुरक्षा को लेकर गंभीर चिंता पैदा हो रही है।
विज्ञापन
विज्ञापन
प्रशासन की प्रतिक्रिया
जब इस मामले को लेकर जिला अस्पताल के सिविल सर्जन डॉ. आलोक गुप्ता से बात की गई, तो उन्होंने स्वीकार किया कि वार्ड में चूहों के आतंक की शिकायतें मिली हैं। उन्होंने कहा कि जल्द ही पेस्ट कंट्रोल कराया जाएगा और वार्ड में पड़ी अनुपयोगी सामग्री को हटाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। उन्होंने माना कि चूहों की मौजूदगी से नवजात शिशुओं और उनकी माताओं को संक्रमण का खतरा है, इसलिए जल्द से जल्द सफाई व्यवस्था को दुरुस्त किया जाएगा।

कमेंट
कमेंट X