Panna News: अंधे हत्याकांड का पुलिस ने किया खुलासा, साधु के भेष में रहकर देते थे घटना को अंजाम; जानें
पुलिस टीम ने कस्बे में लगे CCTV कैमरों के फुटेज खंगाले और मृतक के मोहल्ले व आस-पड़ोस के लोगों से पूछताछ की। जांच में पता चला कि एक महिला और पुरुष पिछले कुछ दिनों से मृतक मनीराम के घर आते-जाते रहते थे, लेकिन उनकी पहचान नहीं हो सकी।
विस्तार
सूचना मिलते ही थाना प्रभारी रोहित मिश्रा अपनी पुलिस टीम, एफएसएल टीम और डॉग स्क्वायड के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। शव की जांच कर पंचनामा बनाया गया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। पुलिस ने अज्ञात आरोपी की तलाश शुरू कर दी।
CCTV फुटेज और मुखबिर की सूचना से मिली सफलता
पुलिस टीम ने कस्बे में लगे CCTV कैमरों के फुटेज खंगाले और मृतक के मोहल्ले व आस-पड़ोस के लोगों से पूछताछ की। जांच में पता चला कि एक महिला और पुरुष पिछले कुछ दिनों से मृतक मनीराम के घर आते-जाते रहते थे, लेकिन उनकी पहचान नहीं हो सकी।
बाद में मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने नेशनल हाईवे स्थित सकरिया के पास एक संदेहास्पद महिला और पुरुष को हिरासत में लिया। पूछताछ में संदेही पुरुष ने बताया कि उसने अपने बड़े भाई, जो साधु के भेष में रहता था, और अपनी पत्नी के साथ मिलकर यह हत्या की थी।
जादू-टोने के नाम पर ले गए जंगल, कुल्हाड़ी से की हत्या
आरोपी ने खुलासा किया कि उन्होंने मृतक से उसके दुश्मनों पर जादू-टोना करवाने का वादा किया और उसे जादू-टोना करने वाले व्यक्ति से मिलवाने के बहाने जंगल ले गए। वहां कुल्हाड़ी से गले पर वार कर उसकी हत्या कर दी। इसके बाद दोनों आरोपी मृतक के घर पहुंचे और वहां पेटी में रखे 20,000 रुपये नगद, एक चांदी का सिक्का, एक चांदी का हार, मोबाइल फोन और बैंक पासबुक लेकर फरार हो गए।
आरोपियों से बरामदगी और गिरफ्तारी
पुलिस ने आरोपियों के बताए अनुसार हत्या में प्रयुक्त कुल्हाड़ी, 7000 रुपये नगद और मृतक की बैंक पासबुक जप्त कर ली। दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है और आगे की कार्रवाई जारी है।

कमेंट
कमेंट X