{"_id":"679467561901e63411048d3f","slug":"the-field-director-of-panna-tiger-reserve-reached-the-hospital-to-meet-the-woman-injured-in-the-tiger-attack-2025-01-25","type":"story","status":"publish","title_hn":"MP News: बाघ के हमले से घायल हुई महिला, अस्पताल में मिलने पहुंची पन्ना टाइगर रिजर्व की फील्ड डायरेक्टर","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
MP News: बाघ के हमले से घायल हुई महिला, अस्पताल में मिलने पहुंची पन्ना टाइगर रिजर्व की फील्ड डायरेक्टर
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, पन्ना
Published by: शबाहत हुसैन
Updated Sat, 25 Jan 2025 09:53 AM IST
विज्ञापन
सार
MP News: टाइगर रिजर्व में बीते 2 माह में बाघ के हमले का दूसरा मामला सामने आया है, जहां बफर जोन की सीमा से लगे जंगल में बाघ ने एक महिला पर हमला कर दिया। मौके पर मौजूद अन्य लोगों ने बड़ी मुश्किल से महिला की जान बचाई।
बाघ के हमले से घायल हुई महिला
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
पन्ना टाइगर रिजर्व के कोर क्षेत्र से अब बाघ रिहायशी इलाकों में पहुंच रहे हैं। बाघ ने एक बार फिर महिला को अपना निशाना बनाने की कोशिश की है। गनीमत रही कि साथ में रही महिलाओं ने किसी तरह महिला की जान बचाई और घायल अवस्था में ग्रामवासियों की मदद से जिला चिकित्सालय पहुंचाया। इसी इलाकों में बाघों का प्रवेश देखा जा रहा है, जिससे वहां के लोग दहशत में है।
Trending Videos
जिले में तीसरी घटना ऐसी आई है, जहां बाघ ने महिला पर हमला किया हो। घटना विक्रमपुर ग्राम की राजस्व सीमा महुआ बागर की है। जहां एक बाघ ने बकरी चराने गई 30 वर्षीय महिला आशा पति राजेश पाल निवासी विक्रमपुर पर हमला बोल दिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
साथ में महिला के साथ अन्य महिलाओं ने किसी तरह पत्थर मारकर टाइगर को मौके से भगाया। तब महिला की जान बची। वहीं घायल महिला को जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया था, जहां आज पन्ना टाइगर रिजर्व की फील्ड डायरेक्टर अंजना सुचिता तिर्की घायल महिला से मिलने जिला अस्पताल पहुंचीं।
उन्होंने महिला की हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया। मीडिया से चर्चा के दौरान उन्होंने कहा कि पार्क से बाहर निकल रहे बाघों की प्रबंधन के कर्मचारी सतत मॉनिटरिंग करेंगे, साथ ही पार्क के आस-पास के क्षेत्रों में बैठक कर लोगों जागरूक भी किया जायेगा।

कमेंट
कमेंट X