{"_id":"64fc5c54acf00e93160b2d7f","slug":"patwari-protest-in-chhindwara-kamalnath-says-demand-for-grade-pay-will-be-met-as-soon-as-government-is-formed-2023-09-09","type":"story","status":"publish","title_hn":"Patwari Protest In Chhindwara: कमलनाथ बोले- सरकार बनते ही ग्रेड-पे दिए जाने की मांग सबसे पहले पूरी की जाएगी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Patwari Protest In Chhindwara: कमलनाथ बोले- सरकार बनते ही ग्रेड-पे दिए जाने की मांग सबसे पहले पूरी की जाएगी
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, छिंदवाड़ा
Published by: अरविंद कुमार
Updated Sat, 09 Sep 2023 05:21 PM IST
सार
मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा जिले में आंदोलनरत पटवारियों के बीच शनिवार को पूर्व सीएम कमलनाथ पहुंचे। इस दौरान उन्होंने कहा, कांग्रेस की सरकार बनते ही पटवारियों की 2800 ग्रेड-पे कर दी जाएगी।
विज्ञापन
छिंदवाड़ा में पूर्व सीएम कमलनाथ
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
छिंदवाड़ा में अपनी लंबित मांगों को लेकर विगत 21 अगस्त से आंदोलनरत पटवारियों के बीच शनिवार को मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ पहुंचे और पटवारियों से मुलाकात की। साथ ही उनकी मांगों का समर्थन भी किया। कमलनाथ ने हड़ताल स्थल पर पहुंचकर हड़ताल कर रहे पटवारियों को यह आश्वासन दिया कि आपने 25 साल इंतजार कर लिया है, तीन महीने और इंतजार कर लीजिए। मध्यप्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनते ही आपकी 2800 ग्रेड-पे दिए जाने की 25 साल पुरानी मांग सबसे पहले पूरी की जाएगी।
Trending Videos
कमलनाथ ने कहा कि सभी अधिकारियों, कर्मचारियों के संघर्ष में वे उनके साथ हैं। उन्होंने यह भी कहा कि हर वर्ग के साथ न्याय होना चाहिए। पटवारियों से संवाद करते हुए कमलनाथ ने कहा कि एक पटवारी का रोल कितना महत्वपूर्ण होता है, वह कितने विभागों का काम अकेला करता है, यह बात सभी जानते हैं। सभी के साथ न्याय हो ऐसी सरकार होनी चाहिए।
विज्ञापन
विज्ञापन
कमलनाथ ने आगे यह भी कहा कि कांग्रेस सरकार बनते ही हम पुरानी पेंशन स्कीम लागू करेंगे और सभी सरकारी अधिकारियों, कर्मचारियों के साथ न्याय हो ऐसी सरकार स्थापित करेंगे। उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश की तस्वीर आप सबके सामने हैं। आज मध्यप्रदेश की सरकार कर्ज पर कर्ज लेती जा रही है और मध्यप्रदेश पर तीन लाख 30 हजार करोड़ से ज्यादा का कर्जा हो गया है। लेकिन इस कर्ज का वह कर क्या रही है, यह बात देखने लायक है। भाजपा सरकार कर्ज लेकर बड़े-बड़े ठेके दे रही है, ताकि उनका कमीशन बन सके। सरकार द्वारा लिए गए कर्ज से किसी कर्मचारी का, आशा, उषा बहनों का, आउटसोर्स कर्मचारियों का पटवारियों का, किसी का भला नहीं हो रहा है। यदि भला हो रहा है तो चंद ठेकेदारों और भाजपा नेताओं का।
उन्होंने कहा कि आज यह बात हम सबको समझना है कि हमारा प्रदेश कहां घसीटा जा रहा है। मुख्यमंत्री घोषणाओं पर घोषणाएं करते जा रहे हैं, चुनाव सिर पर है जो चाहे वह, सब कुछ बोल दो। लेकिन आप सबको भी जागरुक बनना पड़ेगा और आम जनता को भी जागरुक करना पड़ेगा। कमलनाथ ने यह भी कहा कि उन्हें पूरा विश्वास है कि मध्यप्रदेश की जनता सच्चाई का साथ देगी, कांग्रेस का साथ देगी।