MP: 4000 किमी का सफर तय कर रायसेन में गिरा विदेशी उपकरण, हवाओं ने भटका दिया था रास्ता; गांव वाले कुछ और समझे
MP: रायसेन के ग्राम मरखंडी में आसमान से गिरा संदिग्ध उपकरण मिलने से हड़कंप मच गया। पुलिस जांच में यह मलेशिया मौसम विभाग का रेडियोसॉन्ड निकला, जो तेज हवाओं से भटककर करीब 4000 किलोमीटर दूर आ गिरा। पढ़ें पूरी खबर
विस्तार
रायसेन जिले के थाना सुल्तानगंज क्षेत्र अंतर्गत ग्राम मरखंडी में उस समय हड़कंप मच गया, जब गांव के समीप खुले मैदान में आसमान से गिरा एक संदिग्ध इलेक्ट्रॉनिक यंत्र मिला। अनजान उपकरण को देखकर ग्रामीणों में दहशत फैल गई और किसी अनहोनी की आशंका जताई जाने लगी।
स्थिति की गंभीरता को देखते हुए ग्रामीणों ने तत्काल डायल-100 पर सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और एहतियातन पूरे क्षेत्र को सुरक्षित घेराबंदी में ले लिया गया। वरिष्ठ अधिकारियों को घटनाक्रम से अवगत कराते हुए प्राथमिक सुरक्षा जांच की गई। इसके बाद संदिग्ध यंत्र को अत्यंत सावधानी के साथ कब्जे में लेकर थाना परिसर लाया गया।
पुलिस की प्रारंभिक जांच में यह स्पष्ट हुआ कि उक्त उपकरण कोई विस्फोटक या खतरनाक यंत्र नहीं है। तकनीकी जानकारी जुटाने पर सामने आया कि यह रेडियोसॉन्ड (Radiosonde) है, जिसका उपयोग मौसम विज्ञान में किया जाता है। यह उपकरण मौसम गुब्बारे के जरिए ऊंचाई पर भेजा जाता है और वहां से तापमान, आर्द्रता और वायुदाब जैसी अहम जानकारियां मौसम केंद्रों तक प्रेषित करता है।
पढ़ें: पीथमपुर में पीएम आवास योजना के तहत 48 ईडब्ल्यूएस मकानों का लॉटरी से आवंटन, सपना हुआ साकार
उपकरण पर अंकित विवरण के अनुसार यह रेडियोसॉन्ड मलेशिया मौसम विज्ञान विभाग से संबंधित बताया जा रहा है। आशंका जताई जा रही है कि तेज हवाओं और मौसमीय परिस्थितियों के कारण यह उपकरण करीब चार हजार किलोमीटर की दूरी तय करते हुए मरखंडी क्षेत्र में आ गिरा। संभावना यह भी है कि ऊंचाई पर गुब्बारा किसी अन्य वस्तु से टकरा गया हो या किसी पक्षी के नुकसान पहुंचाने से वह फट गया हो, जिससे यंत्र नीचे गिर गया।
गौरतलब है कि इससे पहले भी छत्तीसगढ़ के डोंगरगढ़ क्षेत्र में मलेशिया मौसम विभाग से जुड़े इसी तरह के उपकरण के गिरने की घटना सामने आ चुकी है। फिलहाल पुलिस ने यंत्र को थाना परिसर में सुरक्षित रखवा दिया है और पूरे मामले की जानकारी वरिष्ठ अधिकारियों को दे दी गई है। आगे की कार्रवाई तकनीकी विशेषज्ञों की सलाह के बाद की जाएगी।
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

कमेंट
कमेंट X