{"_id":"690c8c8d790c00900e056673","slug":"raisen-news-teak-worth-five-lakh-rupees-seized-from-the-farmhouse-of-shariq-machhli-gang-2025-11-06","type":"story","status":"publish","title_hn":"Raisen News: शारिक मछली गिरोह के फॉर्म हाउस से लाखों की सागौन जब्त, वन विभाग ने बेगमगंज में की कार्रवाई","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Raisen News: शारिक मछली गिरोह के फॉर्म हाउस से लाखों की सागौन जब्त, वन विभाग ने बेगमगंज में की कार्रवाई
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, रायसेन
Published by: रायसेन ब्यूरो
Updated Thu, 06 Nov 2025 05:25 PM IST
विज्ञापन
सार
बेगमगंज में वन विभाग ने शारिक मछली गिरोह से जुड़े फार्महाउस पर छापा मारकर भूसे और गड्ढों में छिपाई गई पांच लाख रुपये से अधिक की सागौन लकड़ी जब्त की। रेंजर अरविंद अहिरवार की जांच पर हुई कार्रवाई में एक वाहन भी जब्त हुआ। लकड़ी के स्रोत की जांच जारी है।
रायसेन में बड़ी मात्रा में सागौन की लकड़ियां जब्त की गई हैं।
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
बेगमगंज में वन विभाग ने भोपाल के शारिक मछली गिरोह से जुड़े एक फॉर्म हाउस से पांच लाख से अधिक की सागौन लकड़ी जब्त की है। यह भूसे के ढेर और गड्डों में छिपा कर रखी गई थी।
बता दें, ड्रग्स मामले को लेकर भोपाल में कुछ दिनों पहले शारिक मछली के घर पर बुलडोजर चला था। वहीं, बुधवार को बेगमगंज में शारिक मछली गैंग से जुड़े फॉर्म हाउस पर बड़ी कार्यवाही की गई। यह बेगमगंज वन विभाग के इतिहास की सबसे बड़ी कार्रवाई बताई जा रही है। छापा की कार्यवाही सुबह 10 बजे से शुरू हुई और दोपहर 3 बजे तक चली। सागौर लकड़ी को फॉर्म हाउस और खेतों में गड्ढे खोदकर छिपा रखने की जानकारी रेंजर अरविंद अहिरवार को मिली थी। उन्होंने तीन दिन तक साइकिल से इलाके में घूमकर खुद जांच की और रात में जाकर मौके की पुष्टि की। रेंजर द्वारा स्वयं जांच पुख्ता होने के बाद वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में कार्रवाई की गई। वन विभाग अब लकड़ी के स्रोत और इससे जुड़े लोगों की जांच कर रहा है।
बेगमगंज के रेंजर अरविंद अहिरवार ने बताया कि मुखबिर की सूचना के आधार पर बेगमगंज के मुकरवा मोहल्ले में नावेद और अकील के फार्म हाउस में छापा मारा गया है। इसमें भारी मात्रा में सागौन की लकड़ी बरामद की गई है। मौके से अवैध परिवहन के लिए उपयोग किए जाने वाले वाहन को भी जब्त किया गया है। बरामद लकड़ी की कीमत करीब पांच लाख रुपये है।
Trending Videos
बता दें, ड्रग्स मामले को लेकर भोपाल में कुछ दिनों पहले शारिक मछली के घर पर बुलडोजर चला था। वहीं, बुधवार को बेगमगंज में शारिक मछली गैंग से जुड़े फॉर्म हाउस पर बड़ी कार्यवाही की गई। यह बेगमगंज वन विभाग के इतिहास की सबसे बड़ी कार्रवाई बताई जा रही है। छापा की कार्यवाही सुबह 10 बजे से शुरू हुई और दोपहर 3 बजे तक चली। सागौर लकड़ी को फॉर्म हाउस और खेतों में गड्ढे खोदकर छिपा रखने की जानकारी रेंजर अरविंद अहिरवार को मिली थी। उन्होंने तीन दिन तक साइकिल से इलाके में घूमकर खुद जांच की और रात में जाकर मौके की पुष्टि की। रेंजर द्वारा स्वयं जांच पुख्ता होने के बाद वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में कार्रवाई की गई। वन विभाग अब लकड़ी के स्रोत और इससे जुड़े लोगों की जांच कर रहा है।
विज्ञापन
विज्ञापन
बेगमगंज के रेंजर अरविंद अहिरवार ने बताया कि मुखबिर की सूचना के आधार पर बेगमगंज के मुकरवा मोहल्ले में नावेद और अकील के फार्म हाउस में छापा मारा गया है। इसमें भारी मात्रा में सागौन की लकड़ी बरामद की गई है। मौके से अवैध परिवहन के लिए उपयोग किए जाने वाले वाहन को भी जब्त किया गया है। बरामद लकड़ी की कीमत करीब पांच लाख रुपये है।

कमेंट
कमेंट X