{"_id":"6888fae18099afea650357e9","slug":"raisen-news-torrential-rain-wreaked-havoc-people-forced-to-save-their-lives-on-rooftops-villages-submerged-2025-07-29","type":"story","status":"publish","title_hn":"Raisen News: 24 घंटे की मूसलाधार बारिश ने मचाई तबाही, छतों पर जान बचाने को मजबूर लोग; गांवों में हालात गंभीर","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Raisen News: 24 घंटे की मूसलाधार बारिश ने मचाई तबाही, छतों पर जान बचाने को मजबूर लोग; गांवों में हालात गंभीर
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, रायसेन
Published by: हिमांशु प्रियदर्शी
Updated Tue, 29 Jul 2025 10:16 PM IST
विज्ञापन
सार
Raisen News: रायसेन जिले लगातार मूसलाधार बारिश से नदियां उफान पर आ गई हैं और कई गांव जलमग्न हो गए हैं। हालात इतने बिगड़ चुके हैं कि लोग अपने घरों की छतों पर शरण लेने को मजबूर हो गए हैं। यहां तक कि जिला मुख्यालय भी जलमग्न हो गया है।
रायसेन जिले में भारी बारिश का कहर
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
रायसेन जिले की तहसील सिलवानी में पिछले 24 घंटे से हो रही लगातार मूसलाधार बारिश ने जनजीवन को पूरी तरह से अस्त-व्यस्त कर दिया है। तेज बारिश से नदियां उफान पर आ गई हैं और कई गांव जलमग्न हो गए हैं। हालात इतने बिगड़ चुके हैं कि लोग अपने घरों की छतों पर शरण लेने को मजबूर हो गए हैं। वार्ड-2 में नदी किनारे बसे घरों में 10 फीट तक पानी भर गया, जिससे पूरे इलाके में अफरातफरी का माहौल है।
Trending Videos
दो स्टेट हाईवे बंद, शहर से टूटा संपर्क
भारी बारिश के चलते स्टेट हाईवे 44 (सिलवानी-उदयपुरा मार्ग) और स्टेट हाईवे 15 (सिलवानी-भोपाल मार्ग) पूरी तरह से बंद हो चुके हैं। सिलवानी के थाना क्षेत्र के पास बने पुल पर पानी भरने से भोपाल से संपर्क टूट गया है। हाईवे पर 8 फीट तक पानी होने से आवाजाही पूरी तरह से ठप हो गई है।
विज्ञापन
विज्ञापन
यह भी पढ़ें- Guna News: भारी बारिश से कलौरा डैम का वेस्ट बीयर टूटा, कई गांवों में पानी भरा; स्कूल डूबे, जनजीवन अस्त-व्यस्त
बिजली आपूर्ति बंद, धार्मिक स्थल डूबे
बरसात से बिजली विभाग की डीपीओ में पानी भर गया, जिससे पूरे क्षेत्र की बिजली आपूर्ति ठप हो गई है। वार्ड-4 में खड़े फोर व्हीलर और मैजिक वाहन पानी में डूब गए हैं। जमुनियापुरा स्थित राम मंदिर सहित कई धार्मिक स्थल पूरी तरह जलमग्न हो चुके हैं।
ग्रामीण इलाकों में तबाही का मंजर
सिलवानी के आसपास के खेरी, मेड़की, साईखेड़ा, मुआर जैसे गांवों में घरों में पानी भर चुका है। कई ग्रामीणों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है, लेकिन अब भी कई लोग फंसे हुए हैं। प्रशासन द्वारा रेस्क्यू अभियान जारी है।
मंदिर में फंसे पुजारी को युवाओं ने बचाया
बेगमगंज क्षेत्र के मुकरबा मोहल्ले में बीना नदी के किनारे स्थित श्री हनुमान मंदिर में पूजा करने गए 70 वर्षीय पुजारी बाबूलाल पंडा पानी बढ़ने से मंदिर में फंस गए। वह मंदिर के शिखर पर चढ़कर मदद की गुहार लगाने लगे। प्रशासनिक टीम और स्थानीय युवाओं अर्जुन और जसवंत कुशवाहा ने चार घंटे की मशक्कत के बाद ट्यूब की मदद से उन्हें सुरक्षित बाहर निकाला और सिविल अस्पताल पहुंचाया। उल्लेखनीय है कि 14 साल पहले भी यही पुजारी इसी मंदिर में फंसे थे, तब भी रेस्क्यू किया गया था।
यह भी पढ़ें- Narsinghpur News: मूसलाधार बारिश से हालात दूभर, खमरिया ब्रज जलमग्न; रिछई डैम उफनाया, कई गांवों से टूटा संपर्क
स्कूलों में अवकाश, राहत शिविर शुरू
स्थिति की गंभीरता को देखते हुए कलेक्टर अरुण कुमार विश्वकर्मा ने जिले के सभी स्कूलों में अवकाश घोषित कर दिया है। प्रशासन ने दशहरा मैदान स्थित सामुदायिक भवन और आईटीआई भवन को बाढ़ पीड़ितों के ठहरने के लिए तैयार किया है। नगर परिषद द्वारा भोजन के पैकेट बांटे जा रहे हैं।
रायसेन जिला मुख्यालय भी बना तालाब
रायसेन जिले के मुख्यालय में भी हालात बेहद खराब हैं। बीती रात से हो रही भारी बारिश के चलते सड़कों पर दो फीट तक पानी भर गया है। उदयपुरा और सिलवानी का गाडरवाड़ा से संपर्क टूट गया है, जबकि रहली पुल और तेंदुनी नदी पर तीन-तीन फीट पानी बह रहा है। नर्मदा, वेतवा और तेंदुनी सहित कई नदियां और नाले उफान पर हैं।

कमेंट
कमेंट X