कफ सिरप कांड पर मौन धरना: अस्पताल से प्रशासन ने हटवाया टेंट तो बाहर गांधीजी की तस्वीर थामे बैठे रहे कांग्रेसी
छिंदवाड़ा में कफ सिरप पीने से 20 से ज्यादा बच्चों की मौत के विरोध में कांग्रेस ने जिला अस्पताल परिसर में मौन धरना दिया। अनुमति न मिलने पर प्रशासन ने टेंट हटवाया, जिसके बाद कार्यकर्ता खुले आसमान के नीचे बैठे। कांग्रेस ने दोषियों पर सख्त कार्रवाई और निष्पक्ष जांच की मांग की।
छिंदवाड़ा में कफ सिरप पीने से 20 से ज्यादा बच्चों की मौत के विरोध में कांग्रेस ने जिला अस्पताल परिसर में मौन धरना दिया। अनुमति न मिलने पर प्रशासन ने टेंट हटवाया, जिसके बाद कार्यकर्ता खुले आसमान के नीचे बैठे। कांग्रेस ने दोषियों पर सख्त कार्रवाई और निष्पक्ष जांच की मांग की।
विस्तार
प्रदेश के छिंदवाड़ा में कफ सिरप पीने से 20 से ज्यादा बच्चों की मौत के बाद प्रदेशभर में कांग्रेस ने धरना-प्रदर्शन जारी हैं। इसी के तहत गुरुवार को कांग्रेस ने अस्पताल परिसर में मौन धरना आयोजित किया गया था, लेकिन इसकी अनुमति नहीं होने के चलते प्रशासन ने कांग्रेस का टेंट हटवा दिया। इसके बाद वह अस्पताल परिसर के बाहर खुले आसमान के नीचे धरना देते रहे।
गुरुवार दोपहर साढ़े 12 बजे कांग्रेस ने जिला अस्पताल परिसर के बाहर मौन धरना दिया। कांग्रेस जिलाध्यक्ष प्रियव्रत सिंह हाथ में महात्मा गांधी की तस्वीर लेकर मौन बैठे रहे। उन्होंने कहा कि यह धरना उन मासूमों की आत्मा की शांति और दोषियों को सजा दिलाने की मांग के लिए है।
ये भी पढ़ें- ‘बेहोशी’ का हाईवोल्टेज ड्रामा, कोर्ट ने पूछा तो डॉक्टरों ने कहा– ठीक है तबीयत; दो नेता पहुंचे जेल
अस्पताल में लगवाया था टेंट
धरने की शुरुआत में कांग्रेस ने अस्पताल परिसर में एक टेंट लगवाया था, लेकिन प्रशासन ने इसे नियम विरुद्ध बताते हुए हटवा दिया। इसके बाद प्रियव्रत सिंह सहित सभी पदाधिकारी और कार्यकर्ता खुले आसमान के नीचे धरने पर बैठ गए। मौके पर एसडीएम निधि भारद्वाज और थाना प्रभारी अखिलेश वर्मा पहुंचे और कांग्रेस नेताओं को अस्पताल परिसर में धरना देने से रोकने का प्रयास किया, लेकिन उन्होंने अपनी जगह छोड़ने से इंकार कर दिया और जिलाध्यक्ष प्रियव्रत सिंह ने कहा कि हम अस्पताल परिसर से उठने को तैयार हैं, अस्पताल के बाहर बैठ जाएंगे लेकिन आज के बाद यह किसी भी पार्टी का अस्पताल परिसर में धरना या फिर किसी भी कार्यक्रम में माइक का उपयोग नहीं होना चाहिए।
ये भी पढ़ें- पैर धुलाई मामले में विधायक का वीडियो वायरल, पीड़ित युवक के चाचा से कहा- अगली बार गंदगी खा लेना
भाजपा के लोग पहुंचे दफ्तर
धरने की जानकारी मिलते ही भाजपा पदाधिकारी भी सक्रिय हो गए। भाजपा महामंत्री देवीसिंह सोंधिया और नगर पालिका अध्यक्ष विनोद साहू सीएमएचओ कार्यालय पहुंचे, जहां उन्होंने अस्पताल परिसर में धरने पर आपत्ति दर्ज कराई। उन्होंने कहा कि अस्पताल में मरीजों को किसी तरह की परेशानी न हो, इस पर प्रशासन को ध्यान देना चाहिए। भाजपा नेताओं की आपत्ति के बाद प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और टेंट हटवा दिया।
इसलिए कर रहे थे विरोध
गौरतलब है कि मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले में एक ही कंपनी के कफ सिरप पीने से 20 से अधिक बच्चों की मौत हो चुकी है। सरकार ने मामले की जांच के आदेश देते हुए सिरप बनाने वाली कंपनी से जुड़े कुछ लोगों को गिरफ्तार किया है, वहीं उन चिकित्सकों पर भी कार्रवाई चल रही है जिन्होंने यह दवा लगातार मरीजों को लिखी थी। कांग्रेस ने मांग की है कि यदि इस पूरे प्रकरण में किसी राजनीतिक दल या प्रभावशाली व्यक्ति का हाथ है तो उसकी भी निष्पक्ष जांच की जाए और किसी दोषी को बख्शा न जाए।

अस्पताल परिसर में धरने पर बैठे कांग्रेसी

कमेंट
कमेंट X